शिक्षा
ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर रविवि में NSUI नेताओं ने जमकर किया हंगामा कहा बात मनवाकर ही दम लेंगे 16 अप्रेल से होनी है परिक्षा...
छतीसगढ़ । रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में समय सारिणी जारी हो गई प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि परीक्षा ऑफलाइन होगी इसके साथ आज यूनिवर्सिटी के बाहर सोमवार को एनएसयूआई के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र भी थे । यह सभी नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हो गए । पहले से ही कैंपस में मौजूद पुलिस ने एंट्रेंस गेट के पास इन्हें रोक दिया । यहीं बैठकर काफी देर तक स्टूडेंट यूनियन के नेता और छात्र धरना देते रहे । सह सभी नारे लगाते रहे कि जैसे शिक्षा वैसी परीक्षा ...। असल में यह विरोध प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में होने वाले परीक्षाओं को लेकर है । युनिवर्सिटी ने ऑफलाइन परीक्षा लेने का ऐलान किया है इसी बात का विरोध छत्तीसगढ़ एनएसयूआई और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कर रहे हैं । काफी देर तक हंगामे और नारेबाजी के बाद स्टूडेंट यूनियन ने अपना एक ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा । जिसमें छात्रों की तरफ से यह मांग की गई है कि आगामी परीक्षा को ऑफलाइन मोड की बजाय ऑनलाइन तरीके से लिया जाए ।
*प्री.बी.एड., प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की परीक्षा 17 जून को होगा*
रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 17 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 17 जून को किया जाएगा। इस हेतु व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर एडमिट कार्ड 10 जून 2023 से अपलोड कर दिया गया है।
परीक्षार्थी उपरोक्त प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं हेतु अपना एडमिट कार्ड के लिए लिंक vyapamonline.cgstate.gov.in/online से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़: ओपन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से सत्र 2021- 22 के लिए वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होकर 2 मई तक चलेगी. वही दसवीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. राज्य ओपन स्कूल की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल की तरह असाइनमेंट जारी किए गए थे, जिन्हें परीक्षा अध्ययन केंद्रों में जमा करना अनिवार्य है. टाइम टेबल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अध्ययन केंद्रों की सूची ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है. वेबसाइट पर ही परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी अपलोड कर दिया गया है.
10-12वीं परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे छात्र
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए सत्र 2023-24 से ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं पांच चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वयं आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टुडेंट कार्नर तैयार किया गया है। इसके द्वारा निर्धारित समय-सीमा में छात्र कभी भी और कहीं से भी स्टुडेंट पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये छात्र-छात्रायें वेबसाइड से विवरणिका डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र परीक्षार्थियों के द्वारा संबंधित अध्ययन केन्द्रों में जमा किये जाते हैं, जिसे अध्ययन केन्द्रों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के ऑनलाइन पोर्टल पर इन्द्राज किया जाता है एवं शुल्क बैंक द्वारा पेमेंट गेटवे के द्वारा जमा किया जाता है।
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
छत्तीसगढ़: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश हेतु भारी मांग को देखते हुए सीएम बघेल का बड़ा निर्णय, स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में अब 50 विद्यार्थी ले सकेंगे प्रवेश....स्कूलों की गुणवत्ता देखते हुए बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु नागरिकों में जबरदस्त उत्साह..
रायपुर| स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रवेश हेतु भारी मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वामी आत्मानंद स्कूल की कक्षाओं में 50 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। इन स्कूलों में अब तक प्रत्येक कक्षा में 40 बच्चों को प्रवेश दिया जाता था। उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को देखते हुए कक्षा 01 से 12वीं हेतु बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है। नागरिकों के मांग और भारी उत्साह को देखते हुए प्रत्येक कक्षा में दस सीटंे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रत्येक कक्षा में 40 के स्थान पर 50 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निर्देश जारी कर दिए है।
NEET UG Result 2024 Link: एक क्लिक में यहां देखें तीसरे राउंड का नीट रिजल्ट, mcc.nic.in पर जारी
NEET UG Round 3 Result Download: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से NEET UG 2024 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 12 अक्टूबर, 2024 को घोषित होगा। इस राउंड का हिस्सा बनने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर सीट अलॉटमेंट लेटर देख सकते हैं। संबंधित संस्थानों में रिपोर्टिंग 14 अक्टूबर से शुरू होगी और रिपोर्ट करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर, 2024 है। यहां देखिए नीट रिजल्ट का लिंक।
अगर स्टेप्स फॉलो करके नीट यूजी राउंड 3 रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो यहां दी गई स्टेप दर स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
How to check NEET Round 3 Result: ऐसे चेक करें नीट राउंड 3 का परिणाम
- नीट काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, यूजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें और वर्तमान इवेंट सेक्शन देखें।
- ‘यूजी काउंसलिंग 2024 के राउंड 3 के अंतिम परिणाम’ लिंक को क्लिक कर लें।
- पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके अपनी स्थिति चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए नीट यूजी राउंड 3 रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
ध्यान दें कि प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी हुआ था और उम्मीदवारों के पास आपत्ति उठाने के लिए 12 अक्टूबर तक समय था। सीट अलॉटमेंट लिस्ट में NEET UG राउंड 3 काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों के नाम, कॉलेज और कोर्स शामिल हैं।
MCC अब BDS, MBBS और BSc नर्सिंग सिलेबस के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड और अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी का आयोजन करेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच एक्टिव होगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वी 12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल ,ऐसे देखे रिजल्ट पूरी प्रक्रिया , छात्रों को ना हो समस्या इसलिए माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10 वी और 12 वी के परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है . विद्यार्थी , शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13.05.2022 से 23.05.2022 तक कर सकते हैं . हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक / मनोवैज्ञानिक / कैरियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के रिजल्ट के डर से होने वाले तनाव का प्रबंधन और आगे की क्लास में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श ( कैरियर काउंसिलिंग ) देंगे . इसके साथ ही मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे .
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 10 वी 12 वी रिजल्ट की तिथि जारी इस तारीख को ठीक 12 बजे रिजल्ट हो जाएंगे घोषित....
छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दिए छात्रों का इंतजार खत्म विभाग द्वारा जारी किए गए जानकारी के मुताबिक ये नतीजे कल 14 मई 2022 को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे .
डी.एल.एड., बी.एड., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. प्रवेश के लिए अंतिम चरण आबंटन प्रक्रिया में संशोधन
निःशुल्क पंजीयन 14 से 16 दिसम्बर तक
किसी एक महाविद्यालय का देना होगा विकल्प
रायपुर, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा 24 नवम्बर 2023 को जारी डी.एल.एड., बी.एड., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए अंतिम चरण के आबंटन प्रक्रिया में समय-सारणी में संशोधित किया गया है। संशोधन अनुसार प्रवेश के लिए निःशुल्क पंजीयन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक कराना होगा। 19 दिसम्बर को शाम 4 बजे प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालय द्वारा चयन सूची 21 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जारी होगी और महाविद्यालय द्वारा 22 दिसम्बर तक प्रवेश को ऑनलाइन अपडेट करना होगा।
संशोधन अनुसार द्वितीय चरण के चौथी सूची के बाद शेष रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची जारी की जानी है। प्रतीक्षा सूची के लिए अभ्यर्थियों का आईडी एक्टिव है, उन्हें निःशुल्क अपना विकल्प पुनः देना अनिवार्य होगा। विकल्प पुनः देने के लिए पुनः निःशुल्क पंजीयन कराना आवश्यक होगा। विकल्प किसी एक महाविद्यालय का ही देना होगा। एक्टिव अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क पंजीयन एवं विकल्प देने तथा जिन अभ्यर्थियों का लॉगइन आईडी एक्टिव नहीं है उन्हें पुनः निःशुल्क पंजीयन एवं किसी एक महाविद्यालय का विकल्प 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक देना होगा।
प्रतीक्षा सूची के लिए जिन अभ्यर्थियों का लॉगइन आईडी एक्टिव नहीं है वे भी पुनः पंजीयन कर सकते हैं। इन अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्व में दिए गए समस्त महाविद्यालयों के विकल्प को निरस्त कर दिया गया है। अब यदि वे प्रवेश प्रक्रिया में पुनः शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें निर्धारित तिथि में पुनः निःशुल्क पंजीयन कर किसी एक महाविद्यालय का विकल्प देना होगा। इस चरण में जिन्होंने अब तक अपना डी.एल.एड., बी.एड., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. आबंटन प्रक्रिया में पंजीयन नहीं कराया है एवं महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके हैं वे सम्मिलित नहीं हो सकते।
सीबीएसई ने जारी की कक्षा 10-12वीं की परीक्षा की तारीख, 15 फरवरी से होंगी शुरू....
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
- दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतराल रहे, इस बात का ध्यान रखा गया है।
- कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान।
- डेटशीट 40000 से ज्यादा विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख को न हों।
- बोर्ड का कहना है कि डेटशीट को परीक्षाओं से काफी दिनों पहले जारी किया गया है ताकि छात्र अच्छे से तैयारी कर सकें।
जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान
डेटशीट डाउनलोड की प्रक्रिया
मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस सम्पन्न छात्रों द्वारा भाषण, कविता व पोस्टर कला का प्रदर्शन
मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस सम्पन्न छात्रों द्वारा भाषण, कविता व पोस्टर कला का प्रदर्शन
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
नई शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली पाठ्यक्रम में किया जा रहा है बदलाव
स्कूलों के लिए पाठ्यपुस्तक लेखन उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यपुस्तकों में बदलाव लाने के लिए राज्य स्तरीय पाठ्य पुस्तक लेखन उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में अगले वर्ष से राज्य की कक्षा पहली से तीसरी और छठवीं की पाठ्य पुस्तकें बदलने की योजना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई।
पुस्तक लेखन उन्मुखीकरण कार्यशाला में स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा कि फाउंडेशनल स्टेज के विद्यार्थियों को उनकी स्थानीय भाषा में पढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाठ्य पुस्तकों में प्रैक्टिकल अप्रोच का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के मार्गदर्शन का उपयोग कर इन्हें और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। परदेशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य वर्तमान में 20 भाषाओं में काम कर रहा है और पाठ्य पुस्तकों को स्थानीयता को ध्यान में रखते हुए रचनात्मक और आकर्षक बनाया जाए।
एनसीईआरटी नई दिल्ली की पाठ्यचर्या के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रंजना अरोरा ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एनसीईआरटी के साथ मिलकर राज्य के स्कूलों के लिए पाठ्यपुस्तक निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की है। एनसीईआरटी व एससीईआरटी आपसी समन्वय से बहुत बड़ा और अच्छा कार्य करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को बनाते समय एससीईआरटी के विशेषज्ञ राज्य के स्थानीय भाषा और विशेषताओं को शामिल करेंगे।
एससीईआरटी के डायरेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा कि पाठ्य पुस्तकों को इस प्रकार बनाया जाना चाहिए कि वे लंबे समय तक प्रासंगिक रहें। कार्यक्रम को जागेश्वर यादव सम्बोधित करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक लेखन में मातृभाषा को विशेष स्थान देना चाहिए, प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होने से बच्चे इसे आसानी से समझ व सीख सकेंगे। प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होने से अपने मातृभाषा से जुड़े रहेंगे। आरआईई अजमेर की प्राध्यापक डॉ. के. वी. श्रीदेवी, एनसीईआरटी नई दिल्ली की भाषा शिक्षा विभाग की प्रोफेसर कीर्ति कपूर एवं डॉ. नीलकंठ कुमार, कला और सौंदर्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. शर्बरी बनर्जी ने विभिन्न सत्रों में अपने विचार व्यक्त करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जे.पी. रथ अपने स्वागत उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक ऐतिहासिक परिचय देते हुए अपनी बात रखी। कार्यशाला में एनसीईआरटी एवं एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षाविद् शामिल थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापकों के वेतन में हुई ऐतिहासिक वृद्धि
प्राध्यापक को अब अनुसूचित क्षेत्र में 2 लाख 25 हजार तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में मिलेगा 1 लाख 90 हजार रूपए वेतन
अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में राज्य के प्रत्येक वर्ग के लिए खुशियों का पिटारा शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के कार्य को लेकर लगातार प्रतिबद्ध हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के अंतर्गत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों के लिए प्रभावी होगा।
छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 90 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से 1 लाख 85 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख 25 हजार तथा सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 95 हजार रूपए कर दिया गया है।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के संविदा चिकित्सकों के लिए जारी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि की गयी है। इस ऐतिहासिक वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले भावी डाक्टरों का ये अधिकार है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला शिक्षक और शिक्षा मिले और वेतन वृद्धि का ये आदेश राज्य शासन की स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने की मंशा को स्पष्ट जाहिर करता है।
इस साल 8वीं 10वीं और 12वीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप
सरकार के द्वारा आठवीं 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा सरकार के द्वारा यह योजना विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में प्रोत्साहन करने के लिए चलाई जा रही है सरकार मेरिट के आधार पर लैपटॉप देगी लगभग 100000 प्रतिभावान विद्यार्थियों को फिर लोग टेप देने की घोषणा की गई है इसके आधार पर लिस्ट निकाली जाएगी और इस लिस्ट में नाम होने पर फ्री लैपटॉप दिया जाएगा फ्री लैपटॉप योजना किस प्रकार से आप प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और आवेदन कैसे करना होगा इसके बारे में हम आपको यहां पर जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
सरकार आठवीं दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार के द्वारा फ्री लैपटॉप योजना 2023 चलाई गई है इस योजना के तहत विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से आगे तैयारी कर सके इसके लिए सरकार पुरजोर तरीके से कोशिश कर रही है वही सरकार के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे जिसमें विद्यार्थी आईटी के क्षेत्र में अच्छे से पढ़ सकेंगे यह लैपटॉप पूर्ण रूप से मेरिट बेस के आधार पर किया जाएगा इसमें सबसे पहले यानी 100000 विद्यार्थी जो टॉप कर रहे हैं उनको लैपटॉप दिया जाएगा।
लैपटॉप योजना के तहत आठवीं दसवीं और बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा जो इस साल 12वीं आठवीं और दसवीं पास कर रहे हैं इसके अलावा सरकार इसी साल यह योजना शुरू कर रही है योजना शुरू होने के बाद में विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है विद्यार्थी जल्द से जल्द लैपटॉप आना चाहते हैं ताकि वह इसको अच्छे से सीख सकें इसके अलावा सरकार भी ज्यादा से ज्यादा तैयारी कर रही है ताकि 100000 विद्यार्थियों को जल्दी से जल्दी लैपटॉप देखकर प्रोत्साहन देने का मौका मिल सके।
फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी है जैसे आधार कार्ड होना चाहिए पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र विद्यार्थी का मोबाइल नंबर, अंतिम वर्ष की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र
फ्री लैपटॉप एचपी कंपनी का दिया जाएगा यह लगभग मेमोरी 2GB DDR2 1335 एमएचजेड रैम के साथ दिया जाएगा प्रोसेसर 24 बिट मल्टीकोर का दिया जाएग वही हार्ड डिस्क 500GB की होगी लैपटॉप प्रत्येक जिले में अलग-अलग वितरण किया जाएगा यह जिला वाइज वितरण होगा इसके लिए सरकार वकायदा स्कूलों में कैंप लगाएगी और कैंप के अंदर विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा जो एक लाख की लिस्ट में आ रहे हैं और उनको लैपटॉप दिया जाएगा फ्री लैपटॉप योजना का लाभ पाने के लिए आपको जो आवश्यक दस्तावेज बताए हैं वह तैयार रखने हैं।
#yojana #upsc #rojgar #scheme #currentaffairs #yojimbo #ias #upscprelims #india #gpsctaiyari #narendramodi #yojna #talatiexam #gujaratbharti #sarkariyojana #binsachivalayclerk #talati #eduupdatedaily #competitiveexam #gpscexam #ahmedabad #currentaffairsdaily #gujarathistory #jobs #binsachivalay #gujrati #upscaspirants #gpsccurrent #gpscqueation #surat
भारतीय थल सेना में ‘अग्निवीर भर्ती’ हेतु आवेदन की तिथि 13 फरवरी से 22 मार्च तक
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एस.ए.सी के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।
अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब उसे अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट कहा जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-29652212 या 0771-2965213 पर संपर्क करें।