छत्तीसगढ़ / दुर्ग
एसएमएस-3 में 'ब्रेस्टफीडिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा व्यवसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा 1 से 7 अगस्त तक 'विश्व ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 एसएमएस-3 में एक विशेष 'ब्रेस्टफीडिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रभारी एनओएचएस डॉ. आर. राम एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सम्बिता पंडा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ब्रेस्टफीडिंग के महत्व, इससे सम्बन्धित सावधानियों आदि पर सविस्तार बताते हुए कहा, कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्तनपान के फायदों और इसकी आवश्यकताओं के विषय में लोगों को जागरुक करने के साथ ही, ब्रेस्टफीडिंग को सहज बनाना है।
जिला चिकित्सालय के एनआरसी में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह
दुर्ग । जिला चिकित्सालय दुर्ग में पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी) में बच्चों व माताओ के स्वास्थ्य के बेहतर बनाने तथा स्तनपान की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार हर साल विश्व स्तनपान दिवस (वर्ल्ड एलाएंस फॉर ब्रेस्ट फीडिंग) के द्वारा चुनी गई नयी थीम के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में हमारे जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन, डॉ. हेमंत साहू ने स्तनपान की आवश्यकता की जानकारी दी, नोडल अधिकारी डॉ. सीमा जैन के द्वारा स्तनपान के बारे मे बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण के महत्व के बारे में बताया गया तथा एनआरसी के फीडिंग डेमोन्स्ट्रेटर श्रीमति सपना शर्मा द्वारा पोषण पुर्नवास में भर्ती सभी माताओं में स्तनपान की अवश्यकता, जरूरत व पोषण संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डां हेमंत साहू, नोडल अधिकारी डाँ सीमा जैन, डा. ओ.पी.वर्मा अस्पताल सलाहकार, फिडिंग डेमोन्ट्रेटर (एनआरसी) सपना शर्मा समस्त स्टाफ नर्स अंजू वर्मा, सविता मानिकपुरी, राजलक्ष्मी, प्रिति विश्वकर्मा उपस्थित थे। इसके अलावा एनआरसी कूक अश्वनी बांधे, अटेंडेंट देवकी यादव व समस्त एनआरसी में भर्ती माताएं एवं बच्चे शामिल थे।
दुर्घटना में घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
दुर्ग । कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में घायलों को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा पोस्ट कोड़िया तहसील अहिवारा जिला दुर्ग निवासी शौर्य सिंह कश्यप एवं खुमान सिंह कश्यप की विगत 07 फरवरी 2023 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ वाहन दुर्घटना के चलते गंभीर उपहति हो गई थी। उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल शौर्य सिंह कश्यप एवं खुमान सिंह कश्यप को प्रतिकर राशि स्कीम 2022 के तहत सोलेशियम प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
आचार्य शर्मा ने सरकारी स्कूल जुनवानी में दिया न्यौता भोज
भिलाई । शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य डॉ.महेश चन्द्र शर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी, स्मृति नगर, भिलाई में विद्यालय में न्योता भोज दिया। डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी ससम्मान भोज्य सामग्रियां परोसी गयीं। इस अवसर पर कनकलता गौर, रूखमणी वर्मा, भूमिका वर्मा, हेमलाल केवट, ओमप्रकाश कॅंवर, शैल कैवर्त एवं तिवारी आदि उपस्थित थे।
छात्र -छात्राओं ने भोजन के मजा लेते हुवे गानों का आनंद भी लिया। बच्चों के चेहरों की खुशी देखते ही बनती थी। इस मौके पर लोक कलाकार देवेन्द्र वर्मा ने गीत भी सुनाए , बच्चों ने गायन की मस्ती में झूमते हुये इन्हें दोहराया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जुनवानी, स्मृति नगर, भिलाई की प्रधान पाठिका श्रीमती रजनी शर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सब ने आचार्य डॉ. महेश चन्द्र शर्मा को बधाईयां, शुभकामनाएं और धन्यवाद भी दी। उल्लेखनीय है कि इस दिन वरिष्ठ लेखक आचार्य डॉ.महेश चन्द्र शर्मा का जन्मदिन भी था।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रिसाली में 14.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
भक्त माता कर्मा चौक का किया लोकार्पण, कर्मा भवन में मंच और अन्य कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की
रायपुर : उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने आज दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में 14 करोड़ 26 लाख 18 हजार रुपए की लागत से किए जाने वाले 171 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने रिसाली के इस्पात नगर में भक्त माता कर्मा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। रिसाली नगर निगम द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से इस चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है। श्री साव ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रिसाली के कर्मा भवन में मंच और अन्य कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रिसाली नगर निगम में 14 करोड़ रुपए से अधिक के ये विकास कार्य हमारी सरकार के महज आठ माह के कार्यकाल का परिणाम है। छत्तीसगढ़ की सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है। सरकार बनने के मात्र 12 दिनों के बाद ही किसानों के खातों में दो वर्षों के बोनस की बकाया राशि डाल दी गई थी। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति का कार्य लगातार चल रहा है।
दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल और दुर्ग-ग्रामीण के विधायक श्री ललित चन्द्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सभापति श्री केशव बंछोर और नेता प्रतिपक्ष श्री शैलेन्द्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
ट्रक की टक्कर से युवती की मौत
दुर्ग। भिलाई के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सुपेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में भेज दिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सोमवार शाम 6 बजे सूचना मिली था कि, नेहरू नगर के पास हाईवे के किनारे हादसे में एक युवती की जान चली गई है। युवती की पहचान चांदनी वर्मा के रूप में हुई है।
वो राजनांदगांव जिले के भैसतरा गांव की रहने वाली थी। चांदनी वर्मा स्कूटी में रायपुर जा रही थी। वो जैसे ही नेहरू नगर भिलाई के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक NL 01 AJ 0110 के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। युवती के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है।
कोर्ट में पेश करने से पहले पप्पू ढिल्लन के घर EOW की दबिश
भिलाई,। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दूसरे दिन ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम फिर से भिलाई पहुंची है। शराब घोटाले के आरोप में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर चल रहे होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर पर ईओडब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे हैं। इसके साथ ही विजय भाटिया के घर पर भी ईओडब्ल्यू की टीम के पहुंचने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर से शराब घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेज जब्त करने के लिए टीम पहुंची हुई है। वहीं विजय भाटिया अभी भी ईओडब्ल्यू की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू को अहम जानकारी मिलने की चर्चा जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के करीब दर्जन भर अधिकारी होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के नेहरू नगर पूर्व स्थित घर पर पहुंचे हैं। त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू ने उसकी घर की आलमारियों को सील कर दिया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद ईओडब्ल्यू को कुछ अहम जानकारी मिलने की चर्चा है।
बताया जा रहा है कि उसी जानकारी के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त करने के लिए उसके घर पर पहुंची है। फिलहाल अभी ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के बंगले के सभी गेट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
इसके साथ ही ईओडब्ल्यू की टीम विजय भाटिया के घर पर भी पहुंची है। हालांकि बताया जा रहा है कि विजय भाटिया अभी भी फरार है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी उसके घर पर भी जांच कर रहे हैं।
दुर्ग लोकसभा चुनाव में विधान सभा से 15 प्रतिशत वोट अधिक कांग्रेस भाजपा उम्मीदवार का फैसला 4 जून को आएगा
भिलाई नगर । लोकसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के 9 विधान सभा में 15 प्रतिशत मतदान अधिक होने से कांग्रेस भाजपा दोनों में अपनी जीत की खुशी मनाई जा रही है । वही मतदाता ने अपना मत खामोशी से डाल दिया है । दुर्ग लोकसभा की भौगोलिक स्थिति कों ध्यान में रखे तो इस बार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने ज्यादा वोट किया है जिससे दोनों पक्ष को अपनी जीत दिख रहा । कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने जहा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया है भाजपा के विजय बघेल ने शहरी क्षेत्र में अधिक ध्यान दिया है भाजपा इस बार अलग रणनीति से चुनाव लडा है ,एक ओर कांग्रेस ने प्रचार तंत्र मजबूत था वही भाजपा ने अंदरूनी रूप से प्रचार किया है।
बुधवार को जिला अस्पताल दुर्ग में वृद्धजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
- विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अब तक 2579 वृद्धजनों का किया गया जांच एवं उपचार
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रति बुधवार को वृद्धजनों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, गठिया रोग, श्रवण जांच एवं अन्य सभी प्रकार की जांच व उपचार निःशुल्क किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू से मिली जानकारी अनुसार मई माह में कुल 2579 वृद्धजनों को जांच उपचार से लाभान्वित किया गया है। बुधवार को आयोजित वृद्धजनों के लिए शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. के.के. जैन, डॉ. मनोज दानी, डॉ. देवेन्द्र साहू, डॉ. तृप्ती तिवारी और डॉ. अनिल विवेक सिन्हा। नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. रीनू तिवारी। जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. वाई.के. शर्मा, डॉ. सरिता मिंज, डॉ. ए.के. सन्याल और डॉ. कामेन्द्र ठाकुर। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता भाटिया, डॉ. बी.आर. कोसरिया, डॉ. अल्पना अग्रवाल और डॉ. कल्पना जेफ। अर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. विपिन जैन और डॉ. आर.के. नायक। दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन गुप्ता, डॉ. रेणुका जायसवाल, डॉ. कामनी डड़सेना, डॉ. शिवांशी अग्निहोत्री, डॉ. अंजू यादव और डॉ. तान्या जायसवाल। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता पाण्डे, डॉ. उज्जवला देवांगन, डॉ. बी.आर. साहू और डॉ. स्मिता। आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश चन्द्राकर तथा त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा बालपाण्डे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विगत मई माह में मेडिसीन से संबंधित 853, कान, नाक, गला से संबंधित 88, जनरल सर्जरी से संबंधित 73, नेत्र रोग से संबंधित 323, अर्थोपेडिक से संबंधित 374, दन्त रोग से संबंधित 80, स्त्री रोग से संबंधित 07, आयुर्वेद से संबंधित 261, त्वचा रोग से संबंधित 67 तथा अन्य प्रकार के रोग से संबंधित 453 मरीजों की जांच उपचार कर लाभान्वित किया गया है।
बुधवार को जिला अस्पताल दुर्ग में वृद्धजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
- विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अब तक 2579 वृद्धजनों का किया गया जांच एवं उपचार
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रति बुधवार को वृद्धजनों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, गठिया रोग, श्रवण जांच एवं अन्य सभी प्रकार की जांच व उपचार निःशुल्क किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू से मिली जानकारी अनुसार मई माह में कुल 2579 वृद्धजनों को जांच उपचार से लाभान्वित किया गया है। बुधवार को आयोजित वृद्धजनों के लिए शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. के.के. जैन, डॉ. मनोज दानी, डॉ. देवेन्द्र साहू, डॉ. तृप्ती तिवारी और डॉ. अनिल विवेक सिन्हा। नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. रीनू तिवारी। जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. वाई.के. शर्मा, डॉ. सरिता मिंज, डॉ. ए.के. सन्याल और डॉ. कामेन्द्र ठाकुर। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता भाटिया, डॉ. बी.आर. कोसरिया, डॉ. अल्पना अग्रवाल और डॉ. कल्पना जेफ। अर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. विपिन जैन और डॉ. आर.के. नायक। दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन गुप्ता, डॉ. रेणुका जायसवाल, डॉ. कामनी डड़सेना, डॉ. शिवांशी अग्निहोत्री, डॉ. अंजू यादव और डॉ. तान्या जायसवाल। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता पाण्डे, डॉ. उज्जवला देवांगन, डॉ. बी.आर. साहू और डॉ. स्मिता। आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश चन्द्राकर तथा त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा बालपाण्डे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विगत मई माह में मेडिसीन से संबंधित 853, कान, नाक, गला से संबंधित 88, जनरल सर्जरी से संबंधित 73, नेत्र रोग से संबंधित 323, अर्थोपेडिक से संबंधित 374, दन्त रोग से संबंधित 80, स्त्री रोग से संबंधित 07, आयुर्वेद से संबंधित 261, त्वचा रोग से संबंधित 67 तथा अन्य प्रकार के रोग से संबंधित 453 मरीजों की जांच उपचार कर लाभान्वित किया गया है।
रेत का अवैध उत्खनन करते दो चैन मांउटेड मशीन सहित 8 वाहन जब्त
दुर्ग । खनिकर्म विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में देर रात छापामारी कर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों का जांच की। रात्रि लगभग 3 बजे को ग्राम कुकुर्दीकला, थाना एवं तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को रेत के अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर जब्त कर सील किया गया।
दो लोड हाइवा को नदी के रास्ते मे फंसे होने के कारण चैन माउंटेड मशीन मालिक के सुपुर्दगी में दिया गया। एक हाइवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर पुलिस थाना पचपेड़ी की अभिरक्षा मे रखा गया है। ग्राम गतौरा में मुरूम मिक्स चिल्ली पत्थर का अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस थाना सरकंडा के अभिरक्षा मे रखा गया है। ग्राम कछार मे खनिज रेत के अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना कोनी के अभिरक्षा मे रखा गया है। सभी के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल शामिल
दुर्ग । भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल शामिल हुए। उन्होने पूरे विधि विधान से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की पूजा अर्चना की। इस समय पार्षद व एनआईसी सदस्य दीपक साहू, भोला महोबिया भी रथ यात्रा में शमिल हुए। आज किला मंदिर प्रांगण तमेरपारा दुर्ग एवं श्री राम जानकी मंदिर से निकाली गईं प्रभू श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल होने का एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रथ यात्रा में शामिल होने के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। भगवान जगन्नाथ शहरवासियों और प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली दे।
अवैध रूप से संचालित मांस मटन विक्रय दुकान को बंद कराया गया
भिलाई। नगर निगम भिलाई जोन क्रमांक 4 की टीम भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान देखा गया शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 44 औद्योगिक रोड के समीप अवैध रूप से संचालित करके मांस, मटन का बिक्री किया जा रहा है। नगर निगम की टीम वहां पहुंची उस नोटिस दिए, और अवैध रूप से संचालित हो रहे मटन, मांस दुकान को बंद करवाया । नगर पाली निगम अधिनियम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी खुले में मांस, मटन बिक्री नहीं कर सकता है। अगर कोई बिक्री करते हुए पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से संचालित दुकानों पर चालान काटा जाएगा, सब कुछ जपती बनाई जाएगी, दुकान में ताला लगा दिया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विक्रेता की होगी ।
नगर निगम भिलाई के सभी जोन में रविवार के दिन सभी क्षेत्रों में ड्राई डे मनाया गया
भिलाई । नगर निगम भिलाई के सभी जोन में रविवार के दिन में 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी क्षेत्रों में ड्राई डे मनाया गया। इसके अंतर्गत नागरिक, नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, अपने घरों में कुलर, गमले, मटका, जहां पर भी पानी जमा होने की संभावना है ।उसको साफ किया, उसमें जला हुआ मोबिल ऑयल डाला गया। घरों में खोज खोज करके जहां पर भी पानी जमा होने की संभावना है उसे ढूंढ करके निकल गया। सभी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया। नगर निगम भिलाई के विधायक, महापौर, आयुक्त, सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपते हैं। हम सबको सचेत रहना होगा । यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
कर्बला के शहीदों की याद में बीतेंगे 10 दिन, तैयारियां शुरू
भिलाई । कर्बला में हक के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में एक से दस मोहर्रम यानि 08 जुलाई सोमवार से 16 जुलाई मंगलवार तक शहर में कई आयोजन होंगे। इन 10 दिनों में तकरीर, लंगर, अलाव, अखाड़े और ताजियादारी के साथ स्वास्थ्य शिविर व सम्मान समारोह की भी तैयारी है। मुहर्रम के आयोजन से पहले रविवार की शाम से अलग-अलग अंजुमनों में तैयारियां शुरू हो गईं।
वहीं शिया समुदाय के इमामबाड़े में भी मुहर्रम की तैयारियां चल रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में अंजुमनों ने करबला के शहीदों की याद में अलम (झंडा) लगाया और 10 रोज के मुहर्रम की शुरुआत की। इसी तरह अखाड़ों में करतब के लिए अभ्यास शुरू हो गए हैं। वहीं ताजियेदार इस साल भी अपने-अपने ताजिये बनाने में जुट गए हैं।
इस बार भी शहर में उत्तर प्रदेश-बिहार से कारीगर आए हुए हैं, जो आकर्षक और कलात्मक ताजिए बना रहे हैं। अंजुमन शहीदीया सुपेला चौक इमामबाड़े में रविवार को फातिहा ख्वानी के बाद मुहर्रम की शुरूआत हुई। यहां अंजुमन से जुड़े नौजवानों ने अखाड़े की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं 10 दिन तक जगह-जगह लंगर भी होगा। सूफी संत बाबा भोला शफी शाह रहमतुल्लाह अलैहि की खानकाह ग्राम बीरेभाठ नंदिनी एयरोड्रम के पास मुहर्रम पर आयोजन होंगे। इनमें 7 मुहर्रम को अलम (झंडा) लगाया जाएगा और कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की जाएगी। मुहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी खुर्सीपार भिलाई में हर साल की तरह इस बार भी कई आयोजन होंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि इस साल पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हुजूर हजरत सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी की सरपरस्ती में सारे आयोजन होंगे। इलाहाबादी पंचायती ताजिया इमामबाड़ा सड़क 20 जोन--1 खुर्सीपारा भिलाई में जिक्र-ए-शोहदाए कर्बला 1 से 9 मुहर्रम तक रखा गया है। 8 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन में हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिजवी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश तकरीर करेंगे।
इस इजलास की कयादत हाफिज महमूद रजा, मौलाना जाकिर रजा, हाफिज मोहम्मद इमरान, हाफिज व कारी खालिद नूरानी मक्का मस्जिद निजामी चौक, हाफिज अब्दुल कुद्दूस, मौलाना मोहम्मद इसरार, मोहम्मद आरिफ अशरफ, मौलाना शहजाद आलम, हाफिज महमूद गौहर करेंगे। निजामत कमालुद्दीन अशरफी करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच मोहर्रम 12 जुलाई सोमवार की दोपहर बाद नमाज जोहर आलिमा की तकरीर होगी।
इसी दिन 12 जुलाई को अंजुमन हुसैनिया की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी खुर्सीपार में किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसके उपरांत 8 मुहर्रम 15 जुलाई को समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक रोजाना सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कुरआन ख्वानी होगी। यहां एक से 9 मोहर्रम तक नमाजे ईशा के बाद रात 9:00 बजे तकरीर शुरू होगी और तकरीर के बाद लंगर का एहतमाम किया जाएगा।
चिकित्सकों ने ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार किया
भिलाई । इस्पात नगरी भिलाई में निवासरत विभिन्न पद्धतियों (पैथी) के चिकित्सकों ने बस्तर में पखांजूर से 20 किमी दूर विवेक नगर बांधे,पी.बी.89 में आयोजित चिकित्सा शिविर में भागीदारी दी और यहां के ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार किया।
विनोद बिहारी आश्रम के तत्वावधान में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ अचिंत्य पोद्दार व डॉ बाबी सिंह ने 118 मरीजों की जांच की गई। शिविर में मधुमेह की नि:शुल्क जांच की गई और चिह्नित मरीजों को दवाएं व खान-पान से संबंधित सलाह दी गई।
इस शिविर को सफल बनाने में विशनु दास गोसाईं, निमाई मण्डल, देवाशीष मलिक, अमोल सरकार, रेखा और शकुंतला विश्वास ने आश्रम की तरफ से सेवाएं प्रदान की। भिलाई से सुब्रत चौधरी, आशीष सरकार, अमलान गुहा राय, अपूर्व राय तथा पल्लव चटर्जी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। डॉ बीडी सिंह ने मरीजों के आंखों की निशुल्क जांच की। उक्त शिविर में विवेक नगर के सरपंच के तरफ से प्रताप, राम कृष्ण, प्रबीर तथा प्रीति भूषण ने शिविर के संचालन में भरपूर मदद की।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हुआ
पुलिस ने बताया कि, 06.07.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा को अपने पास रखकर ब्रिकी करने के लिए ओव्हर ब्रिज के नीचे, मुर्गा चौक के पास, सेक्टर 03 भिलाई में अचल संपत्ति का खुलासा होते रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक और FIR दर्ज ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही भिलाई भट्ठी पुलिस द्वारा तत्काल एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रांरभिक कार्यवाही करने मौके पर पहुंची तो पुलिस को आता देखा संदेही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम जे. कुमार पिता जे. श्रीनिवास उम्र 25 वर्ष पता रसियन ब्लॉक, सेक्टर 06 भिलाई का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की सीमेंट बोरी में अवैध रूप से रखे 5.140 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा किमती करीबन 50,000/- रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 06.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, सउनि नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक हिरेश साहू, अमित सिंह, डेकेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।