छत्तीसगढ़ / जशपुर
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिए आवेदन पर तत्काल की जा रही कार्यवाही, दिया गया ट्राई सायकल
जशपुरनगर। उम्मीदों का आशियाना बना मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में अपनी समस्या लेकर आ रहे लोगों को यथोचित समाधान भी मिल रहा है। लोग जशपुर जिले सहित अन्य जिलों से खुद सी जुड़ी हुई और गांव या किसी इलाके में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचते हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल संबंधित विभागों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाता है।
इसी तरह आज ग्राम सरायपानी ब्लॉक बगीचा निवासी 80 वर्षीय दिव्यांग लुंवर साय अपनी स्वास्थ्य की समस्या को लेकर कैंप कार्यालय में आवेदन किया। वे छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल उनकी बीमारी का इलाज कराने की समुचित व्यवस्था किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। इसकी मदद से अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। सर्वप्रथम आवेदक आवेदन बगिया कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करते हैं। आवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात तत्काल 5 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है। दूरभाष द्वारा संपर्क कर संपूर्ण जानकारी लिया जाता है और स्वास्थ्य संबंधित निराकरण हेतु अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी से संपर्क किया जाता है। संपर्क करने के बाद निराकरण करने हेतु मरीज से पुनः कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान किया जाता है।
आवेदन पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही कर रहा है विद्युत विभाग ,लोगों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिले में विकास कार्यों की रूपरेखा बना कर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्यवन किया जा रहा है। आम लोगों के जीवन से जुड़ी सुविधाएं एवं समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री के गृह निवास बगिया में मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप की स्थापना इसी दिशा में उठाया गया कदम हैं। जहां लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाता है।
पहाड़ी कोरवा बसाहटों में लगाया जा रहा पीएम जनमन शिविर
जशपुरनगर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवारों को आगे बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास, उनका आर्थिक विकास और रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का विशेष प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर के बगिया स्थित अपने निवास से जशपुर जिले में दो थाना चौकी का शुभारंभ किया
जिसमें तपकरा थाना अंतर्गत उपरकछार थाना चौकी तथा तुमला थाना अंतर्गत कोल्हेन झरिया थाना चौकी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को दवा पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सामग्री का किया वितरण
रायपुर : सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में दिवांगजनों को सामग्री का किया वितरण। उन्होंने हितग्राही को दिव्यांग प्रमाण पत्र,बस पास, अन्य सामग्रियों का वितरण किया।
सशक्त जशपुर अभियान का उद्देश्य जशपुर जिला को सभी क्षेत्रो में सशक्त करना है, जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, सड़क, बिजली, पेयजल आदि को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति कर सुविधओं को उपलब्ध कराना है कार्यक्षेत्र सर्व विकासखंड जिला जशपुर होगा।
प्रथम कार्ययोजनाः सर्व प्रथम सशक्त जशपुर अभियान "निःशक्ता से सशक्ता की ओर" कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चला रही है, इसके अंतर्गत जशपुर जिला के सभी दिव्यांगो का चिन्हाकन कर, सभी को समुचित इलाज कराना, दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना, उन्हे आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराना एवं जो इच्छुक है रोजगार हेतु उन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदाय कराना ।
जशपुर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में प्रशासन के दल द्वारा सर्वे किया गया है, विकासखंड के प्राप्त आंकडे अनुसार जशपुर जिलें में कुल दिव्यांग 15488 है जिसमें 884 कौशल विकास में प्रशिक्षण उपरांत रोजगार हेतु इच्छुक है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्रम वैन को झंडी दिखाकर किया रवाना
जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर चलित वैन के माध्यम से होगा श्रमिकों का पंजीयन
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रविवार को जशपुर के ग्राम बगिया से श्रम वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया । श्रम वैन जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में पहुंचकर श्रमिकों का पंजीयन करेगी। जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने में सहयोग प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि श्रम वैन के माध्यम से जिला-जशपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में निवासरत असंगठित श्रमिक तथा निर्माणी श्रमिक जिनकी आयु 18 से 59 वर्ष का पंजीयन श्रमिक वैन के माध्यम से किया जाएगा और श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा।
जिले में छत्तीसगढ़ भवन एव अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 29 हजार 537 श्रमिको तथा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत 29 हजार 728 श्रमिको का पंजीयन किया गया है।
महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर आयेगी कमी, होगी त्वरित कार्रवाई
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगिया में नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-9479128400 जारी
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज यहां अपने निवास ग्राम बगिया से नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित महिला सुरक्षित समाज के उद्देश्य से इस रथ का संचालन किया जा रहा है ताकि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर लगाम लगे और ऐसे मामलों की कमी आए । इसके साथ ही घटित अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो।
नोनी रक्षा रथ के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-9479128400 जारी किया गया है जिसमें चौबीसों घंटे महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ
*मुख्यमंत्री बगिया कैंप कार्यालय से मरीजों को मिल रही है तत्काल सहायता