रक्तदान, जीवन बचाने और सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य है– उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान कर समाज को किया प्रेरित
कवर्धा, 17 सितंबर 2025। जिला चिकित्सालय कवर्धा में आज "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शिविर में स्वयं रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का कार्य है बल्कि यह मानवीय संवेदनाओं की सबसे बड़ी मिसाल है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं ने भी रक्त दान किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने रक्तदान शिविर में उपस्थित युवाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। रक्तदान के दौरान उन्होंने कहा कि रक्त की हर बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है। यह सबसे बड़ा पुण्य और सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग यदि नियमित रूप से रक्तदान की परंपरा को अपनाए, तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे रक्तदान को सामाजिक दायित्व समझकर अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें। उन्होंने निरंतर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज और सशक्त परिवार की दिशा में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य है और इससे अनेक जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश चंद्रवंशी, श्री नीलू राम साहू, श्री गोपाल साहू, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा उपस्थिति थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत पोषण, मातृत्व एवं प्रसव पूर्व सेवाएं, स्वास्थ्य जांच, एनीमिया मुक्त अभियान तथा रक्तदान जैसे कार्य किए जा रहे हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों को सशक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर सहयोग दिया।