छत्तीसगढ़ / कबीरधाम
मालवाहक वाहन में सवारी ले जाने और दुर्घटना करने वाले चालक पर FIR दर्ज की गई
आज दिनांक 06/10/2024 को सुबह 6:30 बजे, जीतो वाहन (पिकअप) क्रमांक *CG09JP8312* के चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरों को मालवाहक वाहन में बैठाकर ग्राम कौहारी ले जाया जा रहा था। वाहन में लेखराम नेताम, रामअवतार मंडावी, सवित्री अमेरिका नेताम, सुकली बाई सहित 20-22 मजदूर सोयाबीन काटने के लिए सफर कर रहे थे।
जब वाहन ग्राम बचेडी के कन्हैया अग्रवाल के डामर प्लांट के सामने पहुंचा, तब चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पलटा दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 19 लोगों को चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल* के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और *पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर* के निर्देशन में थाना प्रभारी लालमन साव अपनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को तत्काल एम्बुलेंस से *सीएचसी स0 लोहारा* में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति में 6 महिलाओं और 1 पुरुष को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 8 अन्य लोगों का इलाज सीएचसी लोहारा में जारी है।
घटना के संबंध में, वाहन चालक के खिलाफ *थाना स0 लोहारा* में अपराध क्रमांक *282/24* के तहत धारा *281, 125(A), 125(B) BNS, 184, 97, 66/192* मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की विधिसंगत विवेचना की जा रही है।
आम जनता और वाहन मालिकों से अपील* है कि वे अपने मालवाहक वाहनों में किसी भी प्रयोजन से सवारी न बैठाएं।
कवर्धा कांड पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से पूछे पांच सवाल
लोहारीडीह मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
लोहारीडीह की घटना में सरकार को दोषी बताते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा कांड को लेकर हम सरकार से पांच सवाल पूछा :-
1. पुलिस के अनुसार शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू ने आत्महत्या की. परिवार वालों व ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या का मामला है। शव का पोस्टमॉर्टम मध्यप्रदेश में हुआ। बिना परिजनों को बुलाए 9 साल के बेटे की उपस्थिति में आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कचरू साहू की बेटी ने फिर से पोस्टमॉर्टम करने का छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी और संबंधित जिले के एसपी को पत्र लिखा है। मैंने भी इसी आधार पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
सवाल है कि क्यों इस संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकारें और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है? अगर यह मामला मध्यप्रदेश से जुड़ा हुआ है तो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार से इस संबंध में कोई पहल की है?
2. 15 सितंबर 2024 को ग्रामीणों ने कथित रूप से एक मकान को आग लगा दी और उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 69 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से पांच तो कचरू साहू का पोस्टमार्टम करवाने गए थे। कुछ लोग हैदराबाद से लौटे थे और कुछ लोग बाहर के रहने वाले हैं और घटना वाले दिन गांव में थे ही नहीं।
सवाल यह है कि पुलिस मे बिना विवेचना किए लोगों को किस आधार पर गिरफ्तार किया और गिरफ्तार किए गए लोगों पर धाराएं किस आधार पर लगाई गईं?
3. गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 69 थी, जिनमें से एक की अभिरक्षा में मौत हो चुकी है, लेकिन मामला 169 लोगों के खिलाफ है. सुना है कि कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
सवाल यह है कि जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनकी सूची अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं की गई है? जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उन पर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?
4. छत्तीसगढ़ सरकार ने घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बाद दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं।
सवाल यह है कि यदि जांच के आदेश दे दिए गए हैं तो जांच के बिंदु क्या तय किए गए हैं? क्या इसमें पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत के अलावा बाकी लोगों की बर्बरतापूर्ण पिटाई की भी जांच होगी?
5. जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनके साथ पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया है. महिलाओं को भी बुरी तरह से पीटा गया है. कुछ लोगों की हड्डियां टूटने की भी सूचना है. इसी प्रताड़ना की वजह से प्रशांत साहू की मौत हो गई।
सवाल यह है कि प्रशांत साहू की मौत के लिए कितने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है? क्या इसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश का नाम है? अगर मामला दर्ज हुआ है तो क्या वह हत्या का मामला है? अगर नहीं है तो क्यों नहीं है?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह ज़िला है। घटना के लिये वे जिम्मेदार है। इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों की भूमिका संदिग्ध रही है। प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है इसका प्रमाण तो सरकार ने ख़ुद कलेक्टर और एसपी को हटाकर दे दिया। पर सरकार अभी भी मानों सो रही है, या गृहमंत्री की धमकियों से सब डरे हुए हैं। हमें ग्रामीणों ने बताया है कि किस तरह से गृहमंत्री किस तरह से ग्रामीणों और बंदी बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों को धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में न्याय की उम्मीद तो बहुत कम दिखाई देती है। गृहमंत्री मृतक बच्ची को धमकाते है। वह बच्ची अपने पिता के न्याय की लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश कांग्रेस उस बच्ची के साथ हैं। हम घटना की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग करते है। साथ ही प्रशांत साहू के हत्यारों के खिलाफ एफआईआर होना चाहिये।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि बलौदाबाजार और लोहरीडीह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इतने दिन बीत गया है लंबा समय हो गया इस घटना को लेकिन आज भी निर्दोष सतनामी समाज के लोग जेल के अंदर है। लोहारीडीह घटना से पूरे गांव मे भय का माहौल है जो जेल के अंदर है उनके ऊपर क्या-क्या धाराये लगाई गयी है यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। सरकार मामले को दबाने में लगी हुयी है। यदि पुलिस ने आत्महत्या के रूप में करने की कोशिश नही की होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती लोगो को गुस्सा इसी बात से था उसके चेहरे और शरीर में चोट है उसको पुलिस आत्महत्या का प्रकरण बना रही है। पुलिस वहां मौजूद थी है और एसपी और पूरे स्टॉप को लाईन अटैच किया गया। कलेक्टर को हटाया जाता है। उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाना चाहिये। निर्दोष लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट में क्या-क्या यह सब सामने आना चाहिये। यह दुर्भाग्यजनक स्थिति है। न्याय यात्रा के माध्यम हम लोगों ने सरकार को जगाने का काम किया है। कांग्रेस विपक्ष की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रही है। आज प्रदेश में बहुत बड़ी-बड़ी घटना हो रही है और अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।
पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, शिव सिंह ठाकुर, प्रवक्ता अजय गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह, रिषभ चंद्राकर उपस्थित थे।
जिले की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना को बताया कारगार
कवर्धा : महतारी वंदन योजना प्रारंभ होते ही जिले की महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
कवर्धा, 05 फरवरी 2024
महतारी वंदन योजना से उत्साहित महिलाओं ने आवेदन का इंतजार करते हुए आज खुशी से फार्म भरने आंगनबाड़ी केंन्द्रों में पहुंच रहीं है। वहीं ग्राम स्तर पर पंचायतों में महिलाएं फार्म भर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक महिलाओं को फार्म भरने में सहयोग कर रही है। फार्म भरने आ रहीं महिलओं में महतारी वंदन योजना के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने महतारी वंदन योजना को कारगार बताते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।
हितग्राही श्रीमती संतोषी देवांगन ने बताया कि महतारी वंदन योजना से आर्थिक रूप से सहायक होगी। उन्होंने बताया कि बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जिसके लिए प्रति माह पैसे की जरूरत होती है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह 01 हजार रूपए मिलने से राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में फार्म भरने आई श्रीमती रंजना ठाकुर ने कहा कि महतारी वंदन योजना से हम महिलाओं को संबल मिलेगा। प्रतिमाह 1 हजार रूपए मिलने से आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे हम इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगे।
हितग्राही श्रीमती आरती झारिया ने बताया कि वह वार्ड 03 कैलाश नगर में निवास करती है। उन्होंने कहा कि साल में 12 हजार मिलने से हम अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने खुशी जाहिर करते कहा कि महिलाओं के लिए मोदी की गारंटी में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उम्मीद की नई किरण लाई है।
श्रीमती लक्ष्मी कंडरा, मीना साहू, लक्ष्मी सारथी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस योजना से महिलाओं को मिलने वाली लाभ से आर्थिक दशा मे सुधार आएगी और कुछ पैसे बचाकर आगामी भविष्य के लिए उपयोग कर सकते है।
महतारी वंदन योजना अंतर्गत विवाहित महिलाओं की पात्रता
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत कर सकती है। यदि महिला हितग्राही के पास मोबाइल नम्बर नहीं है तो इसके स्थान पर हितग्राही के द्वारा राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकती है। गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है।
कबीरधाम में सीएम साय व डिप्टी सीएम शर्मा ने किया पौधरोपण
कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के कवर्धा प्रवास के दौरान 5 अगस्त को नया विश्राम गृह कवर्धा और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 16 पौधे लगाए गए।
हरीतिमा समूह कवर्धा द्वारा आयोजित उक्त पौधा रोपण कार्यक्रम में श्रीमती भावना बोहरा, विधायक पंडरिया, अशोक साहू, पूर्व विधायक कवर्धा, जन्मेजय महोबे, कलेक्टर कबीरधाम, अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम, संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, शशि कुमार, वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, हरितिमा के सदस्यगण, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी वं आमजन उपस्थित रहे।
रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम साव के भांजे की मौत
कवर्धा । उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू की रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से मौत हुई। रविवार को तुषार अपने दोस्तों के साथ रानी दरहा वाटरफॉल घुमने गया था इसी दौरान नहाते समय 50 फीट गहरे झरने में गिर गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 16 घंटे के बाद सोमवार को शव बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार, तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ वाटरफॉल घूमने गया था। झरने में नहाने के दौरान वह 50 फीट गहराई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी। 16 घंटे बाद 12 फीट गहराई से तुषार का शव बरामद किया गया। 21 वर्षीय तुषार बोडला का रहने वाला है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
उपमुख्यमंत्री साव के भांजे की मौत पर मुख्यमंत्री साय ने ट्वीट कर दुःख जताया है। ट्विटर में लिखा कि, कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई घटना से मन व्यथित है, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।
कवर्धा के विकास में हम सबकी हो बराबर भागीदारी : विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री से मिले शहर के व्यापारी, नगर विकास के लिए सुझावों पर चर्चा
कवर्धा। सर्किट हाउस में नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने कवर्धा विधायक व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से सौजन्य भेंट की। इस बैठक का आयोजन नगर पालिका द्वारा नगर विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें नगर के व्यापारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में शहर के मध्य स्थित स्थलों के पुनर्विकास और नए निर्माण कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रस्तावित विकास स्थलों पर चर्चा
बैठक में पुराना मंडी प्रांगण, पुराना नगर पालिका परिसर, गुरुनानक गेट, नवीन बाजार, पुराना सरकारी अस्पताल, और नगर पालिका के सामने स्थित वीर सावरकर भवन सहित कई प्रमुख स्थानों के पुनर्विकास के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्य योजना का ड्राइंग और डिज़ाइन प्रस्तुत किया, जिसमें शहर के विकास के लिए संभावित परियोजनाओं की जानकारी दी गई।
व्यापारियों के सुझाव
बैठक में व्यापारी समुदाय ने शहर में सुरक्षा, पार्किंग, और शौचालय की बेहतर सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसे नगर पालिका ने अपनी कार्ययोजना में शामिल करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि इन सुझावों का क्रियान्वयन नगर के विकास और व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने में मदद करेगा।
विजय शर्मा का बयान
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "कवर्धा हम सबका है, और इसके विकास की जिम्मेदारी भी हम सबकी है। जो सपने आप कवर्धा के लिए देखते हैं, वही सपने मैं भी देखता हूं। हमें मिलकर कवर्धा को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा।" उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थानों के विकास के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसका निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेगा।
व्यापारियों की भागीदारी से विकास
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा, "यह पहली बार है जब व्यापारिक समुदाय से जुड़े विकास कार्यों पर व्यापारियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। इससे न केवल शहर के विकास में सबकी भागीदारी होगी, बल्कि एक सकारात्मक वातावरण भी बनेगा।" उन्होंने पुराने बाजार, जो शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है, की सुविधाओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, सीएमओ नगर पालिका, राजेन्द्र सलूजा, सुनील दोषी, पवन जायसवाल, उमंग पांडे, गौतम लुनिया, अतुल देशलहरा, आकाश आहूजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और नगर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इस बैठक से कवर्धा के विकास की दिशा में एक नई पहल की उम्मीद की जा रही है, जिसमें व्यापारी और नागरिक दोनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
गौरमाटी के चंडी मंदिर में 238 ज्योति कलश प्रज्वलित
कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में प्राचीन काल से तीन तालाबों के मध्य विराजमान मां चंडी देवी के मंदिर में शारदीय नवरात्रि का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिल्हाटी-थान खमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम गौरमाटी की दक्षिण दिशा में अद्वितीय प्राकृतिक स्थल पर स्वयं प्रकट मां चंडी देवी का मंदिर दूर-दूर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बना हुआ है।
तीन तालाबों के बीच मंदिर परिसर का शांत तथा शीतल वातावरण दर्शनार्थियों को सहज ही आकर्षित करता है। मंदिर में 1 घृत तथा 237 तेल ज्योति कलश दूर-दूर के श्रद्धालुओं के द्वारा प्रज्वलित कराए गए हैं। पंचमी एवं महाष्टमी पर मातारानी का विशेष श्रृंगार के साथ मंदिर परिसर में हवन-पूजन तथा नवमी तिथि को विसर्जन का कार्य संपन्न होगा। नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही दर्शनर्थियों का मंदिर आना प्रारंभ हो गया है।
स्वामी अखिलेशानंद ने डिप्टी सीएम शर्मा को भेंट की अखण्ड ज्ञान पत्रिका
कवर्धा। दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन जिला कबीरधाम के ग्राम इंदौरी में 1 से 3 अक्टूबर तक किया गया, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे।
आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अखिलेशानंद द्वारा सत्संग प्रवचन और भजन के माध्यम से मानव जीवन और शाश्वत भक्ति का व्याख्यान किया और कहा मनुष्य का जीवन तभी सफल है, जब जीव ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त कर अपने वास्तविक जीवन और मानसिक तनाव को दूर करे, मानसिक तनाव का समाधान ईश्वर का ध्यान है, ईश्वर को जाने बिना मनुष्य का आचरण और स्वभाव नहीं बदल सकता । इसलिए हम ऐसे ब्रह्मा निष्ट सतगुरु की तलाश करें, जो ईश्वरीय ज्योति का दर्शन करा दे, तभी हमें सही दिशा का ज्ञान होगा और दशा बदलेगी।
इसी कार्यक्रम के दौरान स्वामी अखिलेशानंद ने कवर्धा में डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा से भेंट वार्ता की और अखंड ज्ञान पत्रिका देकर आध्यात्मिक चर्चा के साथ शुभ कामनाएं भी दी। दिव्य ज्योति परिवार के कार्यकर्ता (पार्षद) नरेंद्र देवांगन, संतोष साहू, योगेश साहू, रामचरण, शेरसिंह, भागबली राजेश, गिरधारी, संजय और युवा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कवर्धा मे नगर पालिका अध्यक्ष का होगा चुनाव, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
कवर्धा । छत्तीसगढ़ की राजनीति की हाईप्रोफाइल सीट कवर्धा की नगरपालिका हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा के मेरा भाई बनेगा अध्यक्ष का ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कांग्रेस की किरकिरी के बाद हुए इस्तीफे के बाद अध्यक्ष के खाली पड़ा था।
नई भाजपा सरकार ने एक भाजपा पार्षद कों नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया था। हालांकि नगरपालिका में कांग्रेसी पार्षदों के बहुमत था। सत्ता और सरकार बदलने के बाद कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने अपना पाला भी बदला किन्तु अध्यक्ष के मनोनयन से नाराज कांग्रेसी पार्षद मोहित माहेश्वरी ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर कर अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की।
अध्यक्ष का मनोनयन कर सविधान के विपरीत किये गये इस प्रकार के कृत्य से कवर्धा की जनता का विश्वास जरुर डगमगाया लेकिन आज पुरे मामले पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए याचिका क्रमांक डब्ल्यूपीसी/1516/2024 पर शासन द्वारा अध्यक्ष मनोनयन की प्रक्रिया कों गलत ठहराते हुए शासन कों एक सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आदेश जारी किया है |
जिसमे न्यायालय ने कहा है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 37 के अंतर्गत निर्धारित नियमों के अनुसार नहीं हो रहा था। न्यायालय ने यह निर्णय लेने के पश्चात कहा कि चुनाव तत्काल कराया जाए और सभी तथ्यों के आधार पर निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि वह सात दिनों के भीतर आवश्यक अधिसूचना जारी करके प्रक्रिया आरंभ करे। मोहित माहेश्वरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद अब निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि संविधान की भावना की रक्षा की जाए तथा कानून का के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव हो । निर्वाचन अधिसूचना जारी करने में किसी भी प्रकार का विलम्ब न्यायालय द्वारा पारित आदेश की जानबूझकर अवहेलना होगी तथा यह नगर पालिका परिषद कवर्धा के अध्यक्ष पद पर आसीन होने के संवैधानिक आदेश को जानबूझकर दरकिनार करने का कृत्य भी होगा।
उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद कांग्रेसी पार्षद ने राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की कॉपी सहित 15 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ चुनाव के संबंध में आवेदन निर्वाचन आयोग कों सौंपा ताकि जल्द से जल्द चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा सके।
महतारी वंदन योजना में सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें-प्रभारी कलेक्टर श्री संदीप अग्रवाल
योजना के लिए 5 फरवरी से ऑनलाईन व ऑफलाईन मोड में निःशुल्क भरा जाएगा आवेदन
शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
प्रभारी कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए ली बैठक
कवर्धा : प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन, कार्ययोजना तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म भरने के संबंध में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए 5 फरवरी 2024 से ऑनलाईन व ऑफ लाईन मोड में आवेदन भरा जाएगा। आवेदन निः शुल्क भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्रथमिकता में शामिल है। सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रोजगार सहायक तथा सचिव को पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए हितग्राहियों की सुविधा का ध्यान रखने की जरूरत है।
प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने ग्राम स्तर पर पंचायत और नगरीय निकाय में आंगनबाड़ी केंद्र में आवेदन भरने के लिए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्राम और वार्ड वार लक्ष्य लेते हुए कार्य को पूरा करे। इसके लिए निचले स्तर पर बैठक लेकर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता है उनकी सूची आगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत में चस्पा करें। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन पहले 15 दिनों में इस कार्य में गति लाना है। उन्होंने तीव्र गति से फार्म भराने के निर्देश दिए। इस योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्प लाईन नंबर +91-7646965061 और +91-7869870005 में संपर्क कर सकते है। बैठक में पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, बोड़ला एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आनंद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के.गुप्ता सहित सीईओ, सीएमओ और परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मार्च 2024 से पूरा प्रदेश में लागू की जाएगी। योजना के लिए आवेदन 05 फरवरी से लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 होगी। इसके आगे भी योजना चालू रहेगी और आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता -
महतारी वंदन योजना के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल विवाहित महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 से 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी पात्र होंगी।
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता -
महतारी वंदन योजना के तहत हर पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपये मासिक राशि मिल सकेगी।
आवेदन करने का माध्यम -
महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ूूूण्उंीजंतपअंदकंदण्बहेजंजमण्हवअण्पद तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे। प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी। प्रत्येक आवेदन की प्री पिं्रटेड पावती दी जाएगी। यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।
आवश्यक दस्तावेज -
महतारी वंदन योजना में आवेदन करते समय हितग्राहियों को खुद का सत्यापित किया हुआ पासपोर्ट साइज की फोटो, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र में से कोई भी एक, खुद का और उनके पति का आधार कार्ड, पैन कार्ड (अगर हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत और स्थानीय निकायों द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10 या 12 की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइंसेस में से कोई एक, बैंक खाते का विवरण और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और शपथ पत्र जमा कराना होगा।
आवेदन पर समय-सीमा -
महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी 2024 तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि का अंतरण 8 मार्च 2024 को किया जाएगा।
आपत्तियों पर निराकरण -
योजना के तहत निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। हितग्राही को राशि का भुगतान पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना के लिए अपात्रता -
महतारी वंदन योजना के लिए ऐसे महिलाएं अपात्र होगी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो। परिवार के कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदो पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग अधिकारी-कर्मचारी हो। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो। जिनके परिवार का सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।
जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियां हैं और विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षण प्रदान कर ही सफल बना सकते हैं-जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल
स्वामी करपात्री जी विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
कवर्धा : स्वामी करपात्रीजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राजकीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। इसके बाद विद्यालय के गत वर्षों के समस्त कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वर्ष भर की साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा एनसीसी, स्काउट एनएसएस, साहित्य, विज्ञान एवं क्रीड़ा के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि
“जीवन के हर क्षेत्र में चुनौतियां हैं और विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षण प्रदान कर ही सफल बना सकते हैं।“ स्वामी करपात्री जी विद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और आज भी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय अग्रणी है“। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.क.े गुप्ता ने कहा कि किसी न किसी की प्रेरणा से ही जीवन में प्रगति होती है, चाहे माता-पिता हों अथवा शिक्षक। उनके इस पूर्व विद्यालय ने जीवन के हर क्षेत्र में सफल व्यक्तियों का निर्माण किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को “अग्नि वीर योजना“ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वार्षिकोत्सव समारोह के प्रारंभ में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन हुआ। इस संदर्भ में नगर के सभी गणमान्य दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समारोह का संचालन व्याख्याता श्री जे.के. सिंह ने किया एव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन व्याख्याता गण अंजली तिवारी, परमजीत कौर एवं वजन राम साहू ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व प्राचार्य बी.एस चंद्रवंशी, काव्य भूषण आशुकवि रंगकर्मी चित्रकार पूर्व शिक्षक गणेश शरण सोनी प्रतीक, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी एम आर महोबिया, राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व व्याख्याता आदित्य श्रीवास्तव, पूर्व व्याख्याता पंकज सिंह ठाकुर, सहायक संचालक यू.आर. चंद्राकर एवं एम आई एस प्रशासक सतीश यदु की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह के सफल आयोजन में समस्त व्याख्याताओं, शिक्षकों, एनसीसी एनएसएस, छात्र संघ की सक्रिय भूमिका रही।
स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खिलाड़ी स्वस्थ एवं उत्साहपूर्वक खेल में ले रहे हिस्सा
खेल मैदान में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त
कवर्धा : स्वामी करपात्रीजी स्टेडियम में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 सॉफ्टबाल बालक-बालिका 14 वर्ष 3 फरवरी से 6 फरवरी 2024 तक आयोजित हो रही है। जिसमें 16 राज्यों से खिलाड़ी शामिल हुए है। जिला शिक्षा श्री एम.के.गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान में रखे टेंकर के पानी पीने से बच्चे बीमार हो जाने की जानकारी समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है, जो भ्रामक एवं असत्य है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन दिवस 3 फरवरी को मैच समापन उपरांत मध्यप्रदेश के एक खिलाड़ी तथा तेलंगाना के एक खिलाड़ी को ट्रेवलिंग एवं खेल एक्जर्सन के कारण उल्टी लगने संबंधी जानकारी दिये जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया था। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उन्हें रिलीव्ह कर दिया गया। शेष सभी खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स को मेडिकल संबंधी किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। सभी खिलाड़ी स्वस्थ एवं उत्साहपूर्वक खेल में भागीदारी निभा रहे है। खेल मैदान में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा व्यवस्था किया गया है तथा शाम के समय आवास व्यवस्था में डॉक्टर भ्रमण कर रहें है।
पंडरिया से भावना बोहरा और कवर्धा से विजय शर्मा निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान
कवर्धा, । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतदान के बाद जिले के दोनों विधानसभा के मतगणना परिणाम रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 3 दिसम्बर को घोषित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया की प्रत्याशी भावना बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के प्रत्याशी विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी) निर्वाचित हुए। मतगणना के बाद कृषि उपज मण्डी, बिलासपुर रोड, कवर्धा में दोनो निर्वाचित प्रत्यिाषियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे मंच पर उपस्थित थे।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के प्रत्याशी श्रीमती भावना बोहरा को कुल 1 लाख 20 हजार 847 मत मिले और उनके निकटम कांग्रेस प्रत्याषी नीलू चंद्रवंशी को 94 हजार 449 मत मिले। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के प्रत्याशी विजय शर्मा को 1 लाख 44 हजार 257 मत मिले और उनके निकटम कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर को 1 लाख 4 हजार 665 मत मिले।
विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के रिटर्निंग अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि चमेली कुर्रे (आम आदमी पार्टी) को 1651 मत, चैतराम राज (बहुजन समाज पार्टी) को 6214 मत, भाई रवि चंद्रवंषी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को 4783 मत, कमल बांधे (अधिवक्ता) (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी) को 502 मत, परदेषी राम जांगड़े (प्रबुद्ध रिपब्लिक पार्टी) को 276 मत, संदीप तिवारी राज (भारतीय सर्व हिताय समाज पार्टी) को 346 मत, अलिन्द कुमार साहू (निर्दलीय) को 337 मत, ओमकार साहू (निर्दलीय) को 451 मत, रेखा साहू (निर्दलीय) को 1001 मत, सच्चिदानंद कौषिक (निर्दलीय) को 2414 मत, सत्यप्रकाष बौद्ध (निर्दलीय) को 2053 मत और हरेन्द्र कुमार डाहिरे (निर्दलीय) को 1054 मत मिले। इस प्रकार डाले गए विधि मान्य मतों की कुल संख्या 02 लाख 36 हजार 378 मत, नोटा 2167 मत, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 202 निविदत्त मतो की कुल संख्या 8 मत है।
विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी पी.सी. कोरी ने बताया कि अकबर भाई (बहुजन समाज पार्टी) को 1556 मत, खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी) को 6334 मत, सुनील केषरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे.) को 2119 मत, परसादी लाल कुम्हरे (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी) को 2200 मत, अजय पाली (निर्दलीय) को 319 मत, पुष्पलता जोशी (निर्दलीय) को 213 मत, प्रकाष लहरे (निर्दलीय) को 237 मत, बिंदेष्वरी चंद्रिका (निर्दलीय) को 407 मत, बृजलाल देवांगन (निर्दलीय) को 598 मत, रामजी मेरावी (निर्दलीय) को 784 मत, राम लोचन (निर्दलीय) को 1772 मत, लक्ष्मी सत्यवंषी को 905 मत, लाखन सिंह(निर्दलीय) को 1700 मत और षिवनाथ निषाद को 2056 मत मिले। इस प्रकार डाले गए विधि मान्य मतों की कुल संख्या 2 लाख 70 हजार 122 मत, नोटा 925 मत, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 463, निविदत्त मतो की कुल संख्या 23 मत है।
डिप्टी सीएम शर्मा की पहल पर सभी गन्ना किसानों के लिए भुगतान जारी
भोरमदेव शक्कर कारखाने ने गन्ना किसानों के लिए 113 करोड़ 52 लाख रुपए जारी किए
कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में अन्नदाता किसानों के हित में लगातार काम कर रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। उपमुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर पवित्र सावन महीने में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के द्वारा त्योहारी सीजन में गन्ना किसानों को एफआरपी गन्ना भुगतान अंतर्गत 6 करोड़ 02 लाख रुपए का भुगतान जारी किया गया है। इस भुगतान के साथ भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पेराई सीजन वर्ष 2023-24 में कारखाने में गन्ना बेचने वाले किसानों को कुल 113 करोड़ 52 लाख रुपए का भुगतान जारी कर दिया गया है। इस प्रकार इस सत्र में गन्ना बेचने वाले समस्त किसानों का 100 प्रतिशत भुगतान कारखाने के द्वारा जारी कर दिया गया है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक जी.एस. शर्मा ने बताया कि भोरमदेव शक्कर कारखाने का 100 प्रतिशत भुगतान जारी हो गया। वही दूसरी ओर किसानों को जल्द ही रियायत दर पर 50 किलो शक्कर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सावन के पवित्र महीने और त्यौहारों के सीजन में गन्ना बिक्री की राशि मिलने से क्षेत्र के गन्ना किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा पूर्व वर्षों के अनुसार ही एफआरपी गन्ना राशि का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानों की जागरूकता और उच्च क्वालिटी की गन्ना कारखाने को आपूर्ति करने के कारण रिकवरी में भी पिछले वर्ष से वृद्धि हुई है। जिसके कारण इस वर्ष किसानों को रिकवरी का राशि भी पिछले वर्ष से ज्यादा मिलेगा, जिससे किसानों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि किसानों को रिकवरी राशि का भुगतान भी अतिशीघ्र किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एफआरपी, रिकवरी की राशि शक्कर कारखाना द्वारा दी जाती है, जबकि गन्ना प्रोत्साहन या बोनस की राशि कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी जाती है। बोनस राशि भी शीघ्र गन्ना किसानों को देने छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि बजट मे शामिल है।
डिप्टी सीएम शर्मा जिस स्कूल में पढ़े, अब उस स्कूल के बच्चों को मिलेगी स्मॉर्ट क्लास की सुविधा
उपमुख्यमंत्री ने स्वामी करपात्री स्कूल में सिक्यूलेशन टेक्निक (स्मॉर्ट क्लास) का शुभारंभ किया
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा जिस स्कूल में पढ़े, अब वहां के मिडिल, हाई और हायर सेकेंरी स्कूल के विद्यार्थी को सिक्यूलेशन टेक्निक (स्मॉर्ट क्लास अत्याधुनिक सुविधा) का लाभ मिलेगा।
विजय शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल के तीन कक्षाओं में स्मॉर्ट क्लास सिक्यूलेशन टेक्निक का शुभारंभ किया। स्मार्ट क्लास के लोकार्पण के साथ अब वहां के मिडिल, हाई और हायर सेकेंरी स्कूल के विद्यार्थी को स्मॉर्ट क्लास अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास के संबंध में जानकारी ली। स्मार्ट क्लास की सुविधाओं के जरिए छात्रों को विशेष रूप से विज्ञान जैसे कठिन विषयों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास के महत्व और इसके उपयोग पर भी छात्राओं से चर्चा की।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्राइवेट स्कूलो की तरह स्मार्ट क्लास की सुविधा का लाभ मिले, इसके लिए प्रदेश की राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चिंता कर रही है। शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्राइवेट स्कूलो की तरह स्मार्ट क्लास की सुविधा का लाभ मिले, इसकी शुरुआत कबीरधाम जिले के स्वामी करपात्री स्कूल से करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले के 70 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। उन सभी स्कूलों का चयन कर लिया गया है। स्मॉर्ट क्लास की शुरुआत जिले के स्वामी करपात्री स्कूल से हो रही है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने उस अवसर पर अपने छात्र जीवन के पुरानी यादों को स्मरण किया। उन्होंने अपने शिक्षकों, सहपाठियों के नाम लेते हुए याद किया। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस स्कूल में पढ़ाई पूरी की, आज उस स्कूल में आने पर सुखद अनुभूति हो रही है।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने यहां मिडिल स्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई इस स्कूल से की है। वे साइंस के विद्यार्थी रहे, और कक्षा बाहरवी में शर्मा शाला नायक भी बने।
विजय शर्मा ने स्वामी करपात्री स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया
उप मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
कवर्धा। महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत स्वामी करपात्री जी स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने उसी कक्षा से स्वच्छता की शुरुआत की, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इस पहल ने न केवल स्वच्छता का महत्त्व बताया बल्कि समाज को जागरूक करने का भी कार्य किया।
स्कूल के मैदान की सफाई और स्वच्छता का संदेश
श्रमदान के तहत उप मुख्यमंत्री शर्मा ने स्कूल के मैदान में भी सफाई अभियान में भाग लिया और उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।