विजय शर्मा ने स्वामी करपात्री स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया
उप मुख्यमंत्री ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
कवर्धा। महात्मा गांधी जयंती पर बुधवार को उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत स्वामी करपात्री जी स्कूल में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने उसी कक्षा से स्वच्छता की शुरुआत की, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। इस पहल ने न केवल स्वच्छता का महत्त्व बताया बल्कि समाज को जागरूक करने का भी कार्य किया।
स्कूल के मैदान की सफाई और स्वच्छता का संदेश
श्रमदान के तहत उप मुख्यमंत्री शर्मा ने स्कूल के मैदान में भी सफाई अभियान में भाग लिया और उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।