छत्तीसगढ़ / कोंडागांव
सांसद भोजराज नाग और विधायक श्री टेकाम ने किया आवास प्लस 2.0 का सर्वे
कोंडागांव । 'मोर दुआर साय सरकार' अभियान के तहत ग्राम पंचायत धनोरा में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे पात्र परिवार दुरपत यादव और श्यामलाल का सर्वे आवास प्लस 2.0 मोबाइल ऐप के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण व ग्राम पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
साथ ही सांसद श्री नाग ने पूर्व में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने तथा योजना के लाभ से वंचित परिवारों का 30 अप्रैल के समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिल सके।
इसी क्रम में विधायक नीलकंठ टेकाम तथा जनपद पंचायत केशकाल अध्यक्ष नंदिनी पोटई ने भी आवास योजना के लाभ से छूटे हुए पात्र परिवार का सर्वे प्रारम्भ कर सर्वेयर को सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सर्वे में शामिल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मोर दुआर साय सरकार महाअभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
कोण्डागांव । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए 'मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान’ के तहत जिले में विशेष सर्वेक्षण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छुटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आवास प्लस 2.0 सर्वे का कार्य जारी है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में जनपद सदस्य फागेश्वरी कश्यप के द्वारा आवास सर्वे का कार्य किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच भी उपस्थित थे।
मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों के अनंतिम वरियता सूची का प्रकाशन
कोंडागांव । मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्प लाईन जिला कोण्डागांव मे रिक्त संविदा पद की पदपूर्ति हेतु परामर्शदाता, डाटा एनालिस्ट एवं आउटरीच वर्कर एवं चाईल्ड हेल्पलाईन युनिट हेतु पद परीयोजना समन्वयक, परामर्शदाता, सुपरवाईजर एवं केस वर्कर के आवेदकों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण एवं पदवार अनंतिम वरियता/प्रवीण्य सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूची का कोण्डागांव जिले की बेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मटियारा ने ली बैठक
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा की अध्यक्षता में आज कोण्डागांव जिले के मछुआरा वर्ग, सहकारी समितियों, समूहों एवं मत्स्य पालकों के साथ बैठक एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मछुआरों ने अपनी समस्याएं और मांगें अध्यक्ष के समक्ष रखीं। इस अवसर पर विभागीय योजनांतर्गत एक समिति को मछली पकड़ने के जाल वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत कोण्डागांव की अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरपति पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मटियारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने मछुआरों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर मेहनत से कार्य करते हुए उत्पादन बढ़ाने और आय में वृद्धि करने का आह्वान किया। साथ ही केसीसी की सुविधा का भी लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेन्द्र ठाकुर, प्रवीर बदेशा, तरुण साना, आकाश मेहता, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, हरीश निषाद, कुलवंत, उप संचालक एम. एल. राणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक ओमप्रकाश, कृषि विज्ञान केंद्र कोण्डागांव के प्रमुख, सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश कुमार देवांगन, सफल मत्स्य नरेंद्र राठौर कृषक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
वन सीमा सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
कोंडागांव । वन विभाग केशकाल वनमंडल केशकाल द्वारा शुक्रवार 18 अप्रैल को वन सीमा सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ किया गया, जिसमें वनमंडलाधिकारी गुरूनाथन एन केशकाल द्वारा वन सीमा सुरक्षा सप्ताह के तहत परिक्षेत्र फरसगांव के परिसर लंजोडा पी 1179, पी 1180 का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित कर्मचारियों को वन सीमा सुरक्षा सप्ताह, मुनारा सत्यापन, प्लाटंटेशन तथा तेन्दूपत्ता तोड़ाई से संबंधित वन अमला को दिशा-निर्देश दिया गया। गुरुनाथन ने कहा कि वन सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अंग वन सीमाओं का सही संधारण होता है।
इसके महत्व को देखते हुये समस्त कार्य आयोजनाओं में पंचवर्षीय सीमांकन योजना के तहत प्रतिवर्ष वनसीमा के सीमांकन का कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष कुल सीमा रेखा की लंबाई के पांचवे भाग तथा कुल वन सीमा मुनारों के पांचवे भाग के मरम्मत एवं संधारण का कार्य किया जाता है। विगत वर्षों में बड़ी संख्या के पक्के मुनारों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएफएस गौतम नारायण पादिभर, उप वनमंडलाधिकारी टीआर मरई, फरसगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएस यादव के साथ परिक्षेत्र के समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
सड़क हादसा में महिला की मौत, दो गंभीर
कोंडागांव । जिले से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के नेशनल हाइवे 30 में दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पूरी घटना फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के पास की है।
सड़क हादसे में एक की गई जान
वहीं बीते महीने कोटा में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की था। ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई।
घायल बिलासपुर रेफर
हादसे में गौकरण साहू (30), पिता हतिराम साहू निवासी ग्राम करगी खुर्द की मौत हो गई। वहीं बलराम साहू (18), पिता सुखनंदन साहू, लक्ष्मी नारायण कुम्भकार (21), पिता भिसम देव कुम्भकार, शिवा भट्ट (16) पिता नंदू भट्ट, सहित मनोज कुमार (42), पिता कोमल दास ग्राम संडील बेलगहना गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम करगी खुर्द के रहने वाले थे।112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। वहीं दो लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था।
डॉ. अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन
संविधान की प्रस्तावना का हुआ सामूहिक वाचन, जल संरक्षण की ली गई शपथ
कोण्डागांव । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को स्थानीय ऑडिटोरियम में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र हेतु प्रति विकासखण्ड से आहूत 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सीएससी के सर्विस प्रदाता के मध्य एमओयू की कार्यवाही हुई और 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा ‘मोर दुवार साय सरकार‘ महाभियान की जानकारी दी और अभियान के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की बात कही।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि आज पंचायतों को सशक्त बनाने और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायतों में सीएससी और वीएलई सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के राशि का गांव में ही आहरण की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के देश के प्रति योगदान को याद किया और कहा कि संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने समाज को शिक्षा के महत्व को बताया और समाज में भेद भाव को दूर कर समानता लाने का कार्य किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया।
जल संरक्षण की ली गई शपथ
कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, पानी का संचयन करने और कैच द रैन अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने की शपथ ली। साथ ही पानी को एक अनमोल संपदा मानते हुए अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ ली।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत नियुक्त पंचायत एंबेसडर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, समाज प्रमुखगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
कार की टक्कर से सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर
कोंडागांव । जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बहीगांव चौक में शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार कार ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे सड़क के बीचो-बीच ट्रैक्टर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार केशकल से जगदलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, कार चालक एवं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पंहुची फरसगांव पुलिस ने सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर को किनारे करवाकर आवगमन बहाल करवा दिया है। मामले कों जांच में लेकर अग्रीम कार्यवाही कर रही है।
गुमास्ता रिश्वतखोरी मामले में दो संविदा कर्मचारी बर्खास्त, निरीक्षक निलंबित
कोण्डागांव । जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में गुमास्ता लाइसेंस हेतु पंजीयन के नाम पर रिश्वतखोरी के मामले सामने में जिला प्रशासन ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ श्रम उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ जिला श्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रम विभाग के संविदा कर्मचारी सिंधु नाथ मंडल और उमा शंकर साहू पर आरोप है, कि वे गुमास्ता पंजीयन के लिए आए आवेदकों से 5 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले की शिकायत सीधे जिला कलेक्टर कोण्डागांव को प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत जांच के आदेश दिए गए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
इसके साथ ही श्रम उप निरीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में जिला श्रम अधिकारी की भूमिका पर भी संदेह है।
प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। यदि उनके जवाब से संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता, तो जिला श्रम अधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। गुमास्ता पंजीयन से जुड़े अन्य आवेदकों को भी यदि किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत है, तो वे सीधे उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
श्रमिकों के पंजीयन के लिए मोबाइल कैम्प का आयोजन
कोण्डागांव । जिले के विभिन्न विकासखण्डों में श्रम विभाग के द्वारा मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं योजनाओं का आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। पंजीयन व नवीनीकरण के लिए आवश्यक मूल दस्तावेज आधारकार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), राशन कार्ड, बैंकपासबुक, मोबाईल साथ लायेंगे एवं असंगठित कर्मकार के पंजीयन हेतु आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिक पंजीयन हेतु मोबाईल कैम्प का आयोजन कोण्डागांव विकासखण्ड में 07 अप्रैल 2025 को ग्राम ईदागांव, लेमड़ी और केवटी में, फरसगांव विकासखण्ड अंतर्गत कुल्हाड़गांव, केशकाल विकासखण्ड जागगांव, बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत चिचाड़ी में, 15 अप्रैल 2025 को माकड़ी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम उलेरा, कोसाहरदुली, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चिचपोलंग, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम जैतपुरी, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम अडेंगा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम पलना में किया जाएगा।
इसी प्रकार 21 अप्रैल 2025 को कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम किबईबालेंगा, बनजुगानी, पलारी, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम सिरसीकलार, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरपारा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम मारंगपुरी में तथा 28 अप्रैल 2025 को माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम उडेंगा, जड़कोंगा, कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बुनागांव, फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम गदराबेड़ा, केशकाल विकासखण्ड के ग्राम प्रधानचर्रा, बड़ेराजपुर विकासखण्ड के ग्राम खजरावण्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नशा मुक्ति के लिए दो पंचायतों में लोगों को शपथ दिलाई गई
कोण्डागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत कुम्हारपारा एवं चिखलपुटी में नव निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगण की उपस्थिति में नशा मुक्ति हेतु सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं संबंधित बीमारियों की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत चिखलपुटी के नव निर्वाचित पंचगण ने अपने गांव को शत-प्रतिशत नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। साथ ही समाज कल्याण के अधिकारियों द्वारा नशा मुक्ति केंद्रों की सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत माकड़ी एवं फरसगांव क्षेत्र के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित सरपंच, उप सरपंच, पंचगण एवं ग्रामीणों को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की जानकारी दी गई तथा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक ललिता लकड़ा, विभागीय कर्मचारी सुनीता साहू, रमेश मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का हुआ आयोजन
कोण्डागांव । जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक ली। बैठक में समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और इनके बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि योजना के तहत जनपद स्तर पर आवेदन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करें और योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होंने योजना के तहत पात्र नागरिकों के आवेदनों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा, जिससे हितग्राहियों को योजना का लाभ शीघ्र मिल सके।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सहकार से समृद्धि अभियान के तहत नए सहकारी समितियों के गठन की जानकारी लेते हुए इसके पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित मॉडल ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि चिन्हांकित मॉडल ग्राम पंचायतों में विभिन्न संगठनों के समन्वय से स्वच्छता के संबंध में नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और आवास प्लस के तहत नए हितग्राहियों के पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में 07 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 के बीच राजस्व पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से मिलेगी मुफ्त बिजली
अतिरिक्त आय प्राप्त करने का भी अवसर
कोण्डागांव । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह योजना बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी। इस योजना के तहत स्थापित प्लांट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से संयोजित होगा, जिससे खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई होगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं के घर की बिजली शून्य होगा, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।
शासन द्वारा सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को शासन द्वारा 30 से 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्रति प्लांट दी जाएगी। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार 01 किलोवॉट के लिए लगभग 65 हजार रूपए की लागत पर शासन द्वारा 30 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी, 02 किलोवाट के लिए 01 लाख 30 हजार रूपए की लागत पर 60 हजार रूपए की सब्सिडी और 03 किलोवाट से अधिक की सोलर संयंत्र के लिए 01 लाख 95 हजार की लागत पर 78 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसमें हितग्राही का अंशदान 10 प्रतिशत रहेगा और शेष राशि के लिए बैंकों द्वारा 07 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के हितग्राही वेब पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ या पीएम सूर्य घर मोबाइल एप में पंजीयन करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित परिवारों को अपने बिजली बिलों में महत्वपूर्ण बचत का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने रूफटॉप सोलर सिस्टम से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर भी मिलेगा। इससे भारत में सौर क्षमता का विस्तार होगा, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही इस योजना के तहत सौर ऊर्जा में परिवर्तन से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे भारत की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।
आश्रम छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर
आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
कोंडागांव । आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त पी.एस. एल्मा ने रविवार को जिले में संचालित विभागीय आश्रम-छात्रावासों, संस्थाओं और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त निकिता मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त श्री एल्मा ने एकलव्य विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। विशेष रूप से वैकल्पिक भवनों में संचालित विद्यालयों के शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें प्राचार्यों ने संतोषजनक स्थिति की जानकारी दी।
इसके अलावा एकलव्य विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आश्रम-छात्रावासों के भवनविहीन स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी संस्थानों में बरसात से पहले आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता पर जोर दिया और हेल्थ कार्ड में इसका रिकॉर्ड संधारित करने को कहा। कन्या छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने तथा पुरुष कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। जहां महिला नगर सैनिक उपलब्ध नहीं हैं, वहां रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए महिला चौकीदार की व्यवस्था करने को कहा गया।
अपर संचालक ने ली पेयजल व्यवस्था और निर्माण कार्यों की जानकारी
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
कोंडागांव । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य रविवार को बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कोंडागांव कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के साथ मुलाकात करने के पश्चात नगर में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली और उनके द्वारा नगर में हो रहे निर्माण कार्य में अधोसंरचना मद 15 वित्त वर्ष में अटल परिसर निर्माण की समीक्षा किया गया। साथ ही निकाय के की राजस्व आय बढ़ाने के लिए गार्डन सामुदायिक भवन, तालाब, गार्डन को पीपीई मोड पर देने के सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे उपस्थित रहे।
गाय के पेट की हर्निया का हर्नियोप्लास्टी द्वारा सफल सर्जरी
कोंडागांव । पशुधन विकास विभाग कोंडागाँव के चिकित्सकों ने हर्नियोप्लास्टी द्वारा गाय के हर्निया का सफल ऑपरेशन किया। ज्ञात हो कि शुक्रवार 28 मार्च 2025 को विकासखंड फरसगाँव के ग्राम बोरगांव में पशु मालिक राखल राव की गाय को पिछले एक माह से पेट में सूजन की शिकायत थी, जिससे गाय को खाने-पीने में तकलीफ हो रही थी और वह कमजोर होती जा रही थी। सूचना मिलने पर जिले में पदस्थ पशु चिकित्सकों ने जांच की और पाया कि गाय की पेट की मांसपेशियां फट जाने के कारण हर्निया बन गया था।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला कोंडागाँव के निर्देशानुसार गाय की जीवन रक्षा हेतु एवं पशु मालिक की सहमति से डॉ. ढालेश्वरी ने तत्काल सर्जरी से हर्नियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया। इस सर्जरी में डॉ. कृष्ण कोर्राम (वीएएस, मर्दापाल) एवं डॉ. अनिल (एमयूवी, फरसगाँव) का विशेष सहयोग रहा।
जिले में किए जा चुके हैं कई सफल ऑपरेशन
बीते दो वर्षों में जिले के पशु चिकित्सकों ने लगातार कई सफल ऑपरेशन कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इन ऑपरेशनों में न केवल पालतू पशु बल्कि अन्य प्रकार के जानवर भी शामिल रहे हैं, जिनका जटिल से जटिल इलाज सफलतापूर्वक किया गया है। यही नहीं जिले के बाहर से भी यहां इलाज व ऑपरेशन के लिए पशु लाए जाते रहे हैं, जिनका सफल इलाज किया जा चुका है। यह जिले की पशु चिकित्सा विभाग के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो लगातार पशु चिकित्सा सेवा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं दे रही है।
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. ढालेश्वरी ने बताया कि गाय में वेंट्रल हर्निया तब होता है जब पेट की दीवार कमजोर हो जाती है या फट जाती है, जिससे पेट के अंदरूनी अंग बाहर की ओर उभर आते हैं। यह आमतौर पर पेट के निचले हिस्से में दिखाई देता है। इसका कारण चोट लगने, गिरने या सींग से मार खाने की वजह से पेट की दीवार कमजोर हो सकती है। बार बार गर्भ धारण करने या मुश्किल प्रसव के कारण पेट की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं। गाय या पशुओं को भारी भार खींचने या झटके से खड़ा होने के कारण हर्निया हो सकता है। साथ ही पेट की किसी पुरानी चोट, सर्जरी या संक्रमण के कारण पेट की दीवार कमजोर हो सकती है।
इसका लक्षण पेट के निचले हिस्से में सूजन दिखना, गाय को चलने या खड़े होने में कठिनाई होना, अधिक गंभीर मामलों में भूख कम होना और कमजोरी शामिल है। बड़े हर्निया होने पर हर्नियोप्लास्टी के माध्यम से प्रक्रिया में कमजोर या फटी हुई मांसपेशियों में मेष का उपयोग किया जाता है, ताकि हर्निया दोबारा न हो। इससे रोकथाम के लिए गर्भवती गायों को अतिरिक्त पोषण आहार दें ताकि उनकी मांसपेशियां मजबूत रहें। प्रसव के दौरान अधिक सावधानी बरतें, अगर चोट लगे तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय में इलाज कराएं।
प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, बेटियों का सपना हुआ पूरा
कोंडागांव । जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भानपुरी में रहने वाले दयाराम कोर्राम ने नए वर्ष के अवसर पर अपने परिवार के साथ नए गृह में प्रवेश किया।
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम भानपुरी में रहने वाले दयाराम कृषि कार्य कर अपनी आजीविका चला रहे हैं और अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनकी दो बेटियां, दीपिका और ज्योति हमेशा से एक पक्के मकान का सपना देखती थीं, लेकिन कृषि कार्य से होने वाली आय केवल घर चलाने तक ही सीमित थी।
आज चौत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर उनके नए घर का गृह प्रवेश संपन्न हुआ। इस खुशी के मौके पर दयाराम कोर्राम की बेटियों दीपिका और ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।