छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

आश्रम छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर

 आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

 कोंडागांव ।  आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त पी.एस. एल्मा ने रविवार को जिले में संचालित विभागीय आश्रम-छात्रावासों, संस्थाओं और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त निकिता मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त श्री एल्मा ने एकलव्य विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। विशेष रूप से वैकल्पिक भवनों में संचालित विद्यालयों के शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें प्राचार्यों ने संतोषजनक स्थिति की जानकारी दी।

 

इसके अलावा एकलव्य विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आश्रम-छात्रावासों के भवनविहीन स्थिति पर चर्चा करते हुए सभी संस्थानों में बरसात से पहले आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता पर जोर दिया और हेल्थ कार्ड में इसका रिकॉर्ड संधारित करने को कहा। कन्या छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने तथा पुरुष कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। जहां महिला नगर सैनिक उपलब्ध नहीं हैं, वहां रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए महिला चौकीदार की व्यवस्था करने को कहा गया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image