छत्तीसगढ़ / नारायणपुर
बस्तर ओलंपिक के सफल क्रियान्वयन के लिए निकाली गई सायकल रैली
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बस्तर ओलंपिक में शामिल होने सायकल रैली निकालकर लोगो को जानकारीे दी गई।
सायकल रैली मैदान से निकलकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुआ जयस्तंभ चौक होते हुए गौरवपथ होते हुए बखरूपारा पहुंची वहा से निकलकर जगदीश मंदिर, पाठक चौक, नगरपालिका कार्यलय होते हुए घड़ी चौक, आड़िटोरियम होते हुए पुनः मैदान से संपन्न हुआ। सायकल रैली में कलेक्टर बिपिन मांझी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, जनप्रतिनिधि नरेन्द्र मेश्राम, सहित स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए।
बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 से अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियॉं भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को गणवेश, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड, नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से पंजीकृत खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक 2024 में सम्मिलित हो सकेंगे। जिला में उक्त आयोजन के संबंध में कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवंबर तक क्रीड़ा परिसर मैदान नाराणपुर में आयोजित की जाएगा तथा विकासखण्ड ओरछा में 14 से 16 नवंबर को आयोजित की जाएगा।
देवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया राज्योत्सव में लागाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन
नारायणपुर। 05 नवंबर को जिले में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्योत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की समस्त विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनीय लगाया गया।
जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली पर आधारित फसल उत्पादन के साथ-साथ पषुपालन, मछली पालन, बटेर पालन, मुर्गी पालन इत्यादि से कृषकों की आय में वृद्धि के उद्देष्य से प्रदर्शनीय लगाया गया था, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
द्वितीय स्थान पर पंचायत विभाग और तृतीय स्थान रेशम विभाग को प्राप्त हुआ एवं सात्वना पुरस्कार के रूप में आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्शन में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित मिलेट कैफे द्वारा लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी व रागी) द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे-डोसा, ईडली, बड़ा, केक, मॉल्ट एवं अन्य उत्पाद का प्रदर्षन किया गया जिसके माध्यम से लोगो को लघु धान्य फसलों में उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं उसके महत्व पर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया गया जिसके द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर को उत्कृष्ट स्टॉल प्रदर्शनीय हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदाय किया गया साथ ही कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा प्रदर्शनीओ की सराहना की गई।
बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को दी गई जानकारी
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिंक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्यम मजबूत संबंध स्थापित कर यहॉ के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचनाकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से बस्तर ओलंपिक में शामिल होने बाईक रैली निकालकर लोगो को जानकारीे दी गई। बाईक रैली मैदान से निकलकर पुराना बस स्टैण्ड होते हुआ जयस्तंभ चौक होते हुए गौरवपथ होते हुए बखरूपारा पहुंची वहा से निकलकर जगदीश मंदिर, पाठक चौक, नगरपालिका कार्यलय होते हुए घण्डी चौक, आड़िटोरियम होते हुए पुनः मैदान से संपन्न हुआ।
बाईक रैली में जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, प्रमिला प्रधान, नरेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, एस.डी.एम. अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, तहसीलदार सौरभ चौरसिया, चिराग रामटेके सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
बस्तर ओलंपिक में 14 से 17 वर्ष एवं 17 अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियॉं भाग ले सकेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से माओवाद प्रभावित दिव्यांगों तथा आत्मसमर्पित माओवादियों का खेल प्रतियोगिताएं सीधे संभाग स्तर पर आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को गणवेश, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड, नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से पंजीकृत खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक 2024 में सम्मिलित हो सकेंगे। जिला में उक्त आयोजन के संबंध में कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा आयोजन की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड नारायणपुर में 09 से 11 नवंबर तक क्रीड़ा परिसर मैदान नाराणपुर में आयोजित की जाएगा तथा विकासखण्ड ओरछा में 14 से 16 नवंबर को आयोजित की जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक का अपरिहार्य कारण से जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित की जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास मेला : हितग्राहियों को मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने सौंपी प्रथम किस्त की राशि
जिले के 2463 हितग्राहियों को सौंपी चाबी
रायपुर : प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने नारायणपुर जिले के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रधानमंत्री आवास मेला में 2 हजार 463 लाभार्थियों को नए मकानों की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले में अब तक लगभग 7,000 मकानों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से 2,463 मकानों का निर्माण पूर्ण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 18 लाख मकानों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा।
मंत्री श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। आवास मेला के दौरान 894 लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपए की पहली किस्त का चेक प्रदान किया गया।
मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि हर घर नल जल योजना, गैस कनेक्शन, और शौचालय निर्माण जैसे कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि को 04 हजार से बढ़ाकर 5,500 रुपए कर दी गई है और मजदूरों हेतु चरण पादुका वितरण योजना फिर से शुरू की गई है।
बस्तर संभाग के बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए दंतेवाड़ा में एजुकेशन हब स्थापित किया गया है और संभाग के अन्य जिलों में प्रयास एवं एकलव्य आदर्श विद्यालयों की स्थापना की गई है। इन संस्थानों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मशरूम बीज और मिनीकिट बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामीजन सहित कोच, रेफरीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।
छत्तीसगढ़ में हो रहा खेल सुविधाओं का तेजी से विकास - खेल मंत्री श्री वर्मा
सेल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
रायपुर : प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा नारायपुर में आयोजित स्कूली बच्चों की पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस खेल प्रतियोगिता में 40 स्कूलों की टीमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रामकृष्ण आश्रम के बच्चों ने जिमनास्टिक का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी कार्यकारी महानिदेशक श्री अनिर्वाण दासगुप्ता ने की।
खेल मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर अंचल में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के द्वारा खेल अधोसंरचना को तेजी से विकसित किया जा रहा है। प्रदेश के 31 जिलों में खेलो इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए कोच तथा प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के युवा अब राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ एजुकेशन के मामले में भी आगे बड़ रहे है। आईएएस और आईपीएस भी बन रहे हैं।
खेल मंत्री श्री वर्मा ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तो लगा रहता है। जीवन भी इसी प्रकार एक खेल है। खेल से खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास होता है और अनुशासन सीखने को मिलता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले को 3 करोड़, रजत पदक प्राप्त करने वाले को दो करोड़ और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए एक करोड रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम के अंत में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामकृष्ण मिशन आश्रम के नरसिंह दुग्गा, द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श विद्यालय गरांजी के रस्सूराम और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एकलव्य आदर्श विद्यालय अंतागढ़ के अभिषेक को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामीजन सहित कोच, रेफरीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।
लच्छू राम को मिला जे पी इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश
नारायणपुर। जिले के ग्राम वाला, ग्राम पंचायत कोंगे, तहसील कोहकामेटा निवासी लच्छू राम नुरेटी, पिता कटिया राम नुरेटी बालक आश्रम तोके विकासखण्ड ओरछा में कक्षा 5वीं का छात्र है। छात्र लच्छू राम नुरेटी का आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 में जे पी इंटरनेशनल कांकेर में चयन हुआ है।
चयन परीक्षा में 5 वीं में अध्ययनरत जिले भर के परिक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें छात्र लच्छू राम नुरेटी अपने मेहनत के बदौलत मेरिट सूची में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर अपने संस्था का मान बढ़ाया। साथ ही आगे कि पढ़ाई के लिए अपना सीट पक्का कर लिया। अब यह छात्र लाखों फीस देकर अध्ययन करने वाले स्कूल में 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन करेगा। छात्र लच्छू राम के शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च छत्तीसगढ़ शासन उठाएगी, जिसके लिए लच्छू राम नुरेटी ने छत्तीसगढ़ शासन और आदिम जाति कल्याण विभाग और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे और अधीक्षक श्री बुधराम कुमेटी को धन्यवाद दिया।
’दुःख कि पहाड़ के बीच संघर्ष कर सफलता प्राप्त किया’
विगत कुछ माह पूर्व छात्र लच्छू राम नुरेटी की माँ का सड़क दुर्घटना में मौत हुयी औऱ छात्र के जीवन से उसकी माँ का साथ छोड़ जाना एक छोटे से बच्चे के ऊपर क्या बीतता होगा यह वही जान सकता है। छात्रावास में अधीक्षक बुधराम कुमेटी जब भी उसको शांत देखते तब तब उसे हिम्मत देते रहते थे। विगत कई वर्षों में बालक आश्रम तोके ने 50 से अधिक बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए बड़े संस्थानों में जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, संस्कार सिटी इंटरनेशनल, एकलव्य आवासीय विद्यालय और जे पी इंटरनेशनल जैसे कई अन्य बड़े संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रवेश दिलाया है।
छात्र लच्छू राम नुरेटी के प्रवेश के समय आने जाने एवं अन्य खर्च का व्यय अधीक्षक श्री बुधराम कुमेटी द्वारा किया गया। इस हेतु अधीक्षक बुधराम कुमेटी को शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में शिक्षादूत सम्मान पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया गया। अब तक समस्त चयनित छात्रों के प्रवेश कि सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधीक्षक ने अपने व्यय से करवाया है। छात्र कि सफलता पर समस्त अधीक्षक, प्रधान पाठक और शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुभकामनायें दी और उज्जवल भविष्य कि कामना की है।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से कावेराम हो रहा आर्थिक रूप से सशक्त
नारायणपुर। जिले के ग्राम भुरवाल निवासी कावेराम, पिता हिरूराम, जो खेती किसानी करके अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर जीवन यापन कर रहे थे। जब उनको उद्यानिकी विभाग की संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिली तब वे विभागीय योजनाओं के विस्तार से जानकारी ली और उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी मेहनत और विभागीय योजनाओं से मिले लाभ का नतीजा सामने आने लगा है।
कावेराम ने 2.00 हेक्टेयर रकबा में उन्नत तकनीक से करेला और टमाटर खेती शुरू किया, जिससे उनकी पहले की आय की अपेक्षा अधिक आय में वृद्धि हुई। किसान कावेराम हमेशा धान की फसल लगाता था, समय के साथ साथ उत्पादन में कमी आने लगी और लागत मे वृध्दि होने से आमदनी में कमी होती थी। उद्यानिकी विभाग द्वारा कावेराम को उद्यानिकी फसल करेला एवं टमाटर खेती करने का सुझाव दिया गया और अब वह 35 से 40 क्विंटल करेला एवं टमाटर का उत्पादन कर रहा है, जिससे कावेराम की आमदनी में बढोत्तरी होने लगी है।
कावेराम को इस खेती से 01 लाख 14 हजार से अधीक रूपए की आमदनी प्राप्त हुआ है और उनकी घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। जिसे देखकर आसपास कृषक भी उद्यानिकी की खेती कर रहे है। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषक को वर्ष 2023-24 में पैक हाउस निर्माण हेतु अनुदान राशि प्रदान किया गया है।
नारायणपुर क्षेत्र को देश का सबसे विकसित एवं समृद्ध बनाने किया जाएगा विशेष प्रयास
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नारायणपुर जिले के नवोदय विद्यालय सुपगाँव का किया वर्चुअल उद्घाटन
प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास, सहकारिता एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप नारायणपुर जिले के सुपगाँव में नवनिर्मित नवोदय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश को आर्थिक क्षेत्र में 11वें स्थान से 5वें पायदान पर पहुंचाने का श्रेय मिला है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय का निर्माण 2017 में किया गया था, जिसका आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से उद्घाटन किये जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होनें कहा कि जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए यह नवोदय विद्यालय वरदान साबित होगा। श्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए हमारी सरकार द्वारा दिल्ली में यूथ छात्रावास कोचिंग आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। इसमें प्रवेश लेकर विद्यार्थियों को मंजिल तक आसानी से पहुंचने में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों कि शिक्षा में गुणवत्ता विकसित करने के लिए प्रयास अभियान चलाया जा रहा है, जिनके माध्यम से यूजीसी, आईआईटी, नीट जैसी चयन परीक्षा में सम्मलित होकर प्रवेश पाने के लिए सफलता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के दुर्गम क्षेत्र के बच्चे नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब हो सकते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि देश में लगभग 26 आयुर्विज्ञान संस्थान प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से घातक बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर क्षेत्र को देश का सबसे विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा।
पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे मंत्री श्री केदार कश्यप
लोगों को बेहतर यातायात सुविधा दिलाने नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक चलाई जाएगी बस
महिला एवं बाल विकास विभाग के वजन त्यौहार कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री
रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर आमजनों की समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कस्तुरमेटा शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों और माताओं को आशीर्वाद दिया। श्री कश्यप ने गर्भवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य, वजन और पोषण की उचित देखभाल हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया।
मंत्री श्री कश्यप ने पुलिस जवानों की अफजाई करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
मंत्री श्री कश्यप ने शिविर में आए महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार की व्यवस्था और मनरेगा के माध्यम से कार्य के बारे में चर्चा किया। मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों के मांग पर कुतुल में पानी की समस्या को हल करने का भी भरोसा दिलाया। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एसडीएम श्री अभयजीत मंडावी, तहसीलदार श्री चिराग रामटेके, श्री सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ श्री मेघलाल मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भारत के प्रथम अभियंता सर विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया
मंत्री ने अभियंता आवासीय परिसर बनाने के लिए 30 लाख रूपए की घोषणा की
रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां नारायणपुर के घड़ी चौक में अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि अभियंता सर विश्वेश्वरैया ने अभियांत्रिकी क्षेत्र में देश को अलग पहचान दिए। श्री कश्यप ने कहा कि डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक सिविल इंजीनियर, राजनेता और मैसूर के 19वें दीवान थे, देश के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को भुलाया नही जा सकता। श्री कश्यप ने कर्नाटक राज्य में स्थित कृष्णा राजसागर बांध को उनकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक बताया। भारत के प्रथम अभियंता सर विश्वेश्वरैया को वर्ष 1955 में भारत के सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया गया था।
वन मंत्री श्री कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा दुरस्त अंचल के जिलों को विकसित करने की दिशा में विशेष कार्य किए जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता मनरेगा के कार्य करते हैं, वे बच्चे भी आईआईटी में चयनित होकर कामयाबी हासिल किए हैं। नारायणपुर को विकसित करने में हमारी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। अभियंताओं द्वारा आवासीय परिसर बनाए जाने की मांग करने पर मंत्री श्री कश्यप ने 30 लाख रुपए की घोषणा की।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, डीएफओ श्री सचिकानंदन के., एसडीएम श्री वासु जैन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.एल.मानकर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री एस. के वर्मा, पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता श्री विनय वर्मा सहित सभी विभागीय अभियंता मौजूद थे।
सनवरी का प्रधानमंत्री आवास बनाने का सपना हुआ पूरा
अब कच्चे मकान के समस्याओं से मिलेगी निजाद
नारायणपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है, और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं, इस योजना के द्वारा भारत के बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है।
पक्का आवास मिलने पर जिले के ग्राम पंचायत टिमनार निवासी सनवरी पति घसिया वड्डे ने सरकार का आभार जताया है। सनवरी खेती एवं मजदूरी कर जीवन व्यापन करते है। वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ। सनवरी और उनके परिवार पूर्व में कच्चा छत खपरैल के आवास में निवास करते थे, जिससे परिवार को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता था। कच्चे मकान में बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने और सीलन की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता था। इसके अलावा कच्चे मकान में कीड़े, मकौड़ो और जहरीले जीव जन्तुओं का भी खतरा बना रहता था।
अब पक्का मकान मिलने से इन सभी परेशानियों से उन्हें राहत मिली। प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने से हितग्राही बहुत खुश हैं एवं अपने नवीन आवास में निवासरत हैं। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत् उन्हे 1 लाख 30 हजार की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिली है। सनवरी ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
नारायणपुर ,। नारायणपुर जिले के बरुखपारा में बीते सोमवार की रात को दो अज्ञात लोगों ने परिवहन संघ के सदस्य और कांग्रेस नेता विक्रम की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर आए दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना के बाद जहां विक्रम की मौत हो गई। वहीं घर में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात दो लोग बाइक पर पहुंचे और विक्रम की हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्हें बीच मौहल्ले में विक्रम को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि विक्रम ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नारायणपुर परिवहन संघ के सचिव पद पर थे। विक्रम बैस को अज्ञात लोगों ने तीन गोली मारी है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आठ स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण
नारायणपुर । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल ने जिले विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद 8 स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण हेतु केंद्रीय दल के द्वारा उच्च स्तरीय गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय किये जाने हेतु 10 से 11 जून 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारायणपुर अ, नेलवाड़ एवं 10 से 11 जून को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कंुदला और नारायणपुर ब को मूल्यांकन किया गया था। उच्त स्वास्थ्य संस्थाओं को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीज़ों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। पूर्व में भी नारायणपुर के 4 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेनूर एहनार, आकाबेड़ा एवं बडेजम्हरी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है। अब तक जिले के कुल 8 स्वास्थ्य संस्थाओं का मूल्यांकन किया गया है, जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं निर्धारित मानकों को पूर्ण करने में सफल हुए, जिसके अधार पर राष्ट्रीय स्तर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है एवं 22, 23 एवं 24 अगस्त को जिला अस्पताल नारायणपुर का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण हेतु केंद्रीय दल के द्वारा निरीक्षण और मूल्यांकन किया जायेगा।
पीएम-जनमन, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
समय सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के लिए निर्देश
नारायणपुर, आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे की अध्यक्षता में पीएम-जनमन, गणतंत्र दिवस एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जितेन्द्र कुर्रे द्वारा संबंधित अधिकारियों से उक्त कार्यक्रमों की तैयारी संबंधी जानकारी लेकर सभी तैयारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन क्रीडा परिसर नारायणपुर में कल 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता को बनाया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाई जाएगी और विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और योजना से लाभांवित किया जाएगा। जनजातिया कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजातिय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जनवरी को वर्चुअल मोड वार्ता के माध्यम से पीएम-जनमन के उन लाभार्थियों के साथ बातचीत किया जाएगा। उक्त वर्चुअल मोड वार्ता का आयोजन एजी सिनेमा (ओडिटोरियम) नारायणपुर में किया जाएगा। आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्यर्क्रम हेतु नोडल अधिकारी एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य को बनाया गया है।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। समारोह में विशेष रूप से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं नगर सैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में कहा गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में आयोजित होगा। प्रभारी कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने मुख्य समारोह के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रदीश सुखदेवे, डिप्टी कलेक्टर सुमित गर्ग, सुमित बघेल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बारिश के समय में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला कलेक्टरों को दिया निर्देश
बारिश में लोगों को न हो कोई परेशानी : मंत्री श्री कश्यप
रायपुर : नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में अति वर्षा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई लोगों के घरों में जलभराव से नुकसान हुआ है वहीं बड़ी संख्या में किसानों की फसल नुकसान हुई है। ऐसे में वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने इन जिलों के कलेक्टर को राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर समय पूर्व सभी तैयारियां पुख्ता कर लेने को कहा है।
वनमंत्री श्री कश्यप ने कहा कि समय रहते बचाव के उपाय भी किए जाएं। उन्होंने कहा की बरसात के मौसम में कई मौसमी बीमारियों का भी खतरा रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दवाओं के छिड़काव के साथ अन्य जरूरी उपाय किए जाएं। जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण केन्द्र 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। बांधों, जलाशयों, पुलों से संबंधित अमला पूरे समय अलर्ट रहे। उन्होंने कहा जल भराव की स्थिति पर आवश्यक व्यवस्थाएं तत्परता से कराई जाए।
मंत्री श्री कश्यप ने अत्यधिक वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टर से बात कर स्थिति पर नज़र रखने का निर्देश दिये है ताकि खरीफ सीजन की चल रहे कृषि कार्य में कोई व्यवधान न हो।
बोलेरो चालक ने DPM पर लगाए शोषण के गंभीर आरोप, न्याय की गुहार
नारायणपुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में तैनात बोलेरो चालक कैलाश ठाकुर ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) राजीव बघेल पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। कैलाश ने बताया कि DPM न केवल उसे सरकारी कामों के लिए बल्कि अपने निजी कार्यों के लिए भी लगातार परेशान करता है। कैलाश ने 11 बिंदुओं पर आधारित शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नारायणपुर कलेक्टर को दी है, जिसमें उसने न्याय की गुहार लगाई है।
DPM पर निजी कार्य करवाने के आरोप
कैलाश ठाकुर का आरोप है कि DPM राजीव बघेल उससे रोजाना सुबह 8:30 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कहता है और कार्यालय बंद होने के बाद भी देर रात तक रोके रखता है। यहां तक कि साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी बच्चों को घुमाने और बाजार से खरीदारी कराने के लिए उसे बुलाया जाता है। कैलाश ने कहा कि पिछले आठ महीनों से यह सिलसिला जारी है, लेकिन उसकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे DPM के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
शराब मंगवाने का गंभीर आरोप
सबसे गंभीर आरोप यह है कि DPM कैलाश को रोजाना शराब लाने के लिए मजबूर करता है। कैलाश, जो खुद शराब नहीं पीता, ने बताया कि जब वह इस काम से मना करता है, तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। DPM उसे बार-बार नोटिस देकर भी परेशान करता है। कैलाश ने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसे जल्दी घर जाने की जरूरत होती है, लेकिन DPM उसे देर रात तक रोकता है।
CMHO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एस. राज ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पदभार संभाला है और कैलाश की शिकायत उनके पास अभी तक नहीं पहुंची है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
DPM पर भ्रष्टाचार के आरोप
DPM राजीव बघेल पर सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने और कर्मचारियों का शोषण करने के आरोप कोई नए नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से DPM की मनमानी और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती रही हैं। पहले भी धमतरी के तत्कालीन कलेक्टर पीएस एल्मा ने DPM की हरकतों के कारण उसका तबादला दूसरे जिले में करने के लिए पत्राचार किया था।
DPM ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, DPM राजीव बघेल ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए चालक कैलाश ठाकुर पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कैलाश कई बार सरकारी कामों से अनुपस्थित रहता है और फोन करने पर फोन नहीं उठाता। बघेल ने दावा किया कि कैलाश को केवल आपातकालीन स्थिति में रात में बुलाया गया है।
कैलाश ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों ने सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों के शोषण और भ्रष्टाचार के गंभीर मुद्दों को उजागर किया है। अब सभी की निगाहें CMHO कार्यालय पर टिकी हैं, जो इस मामले में उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दे रहा है।
इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर। शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी के एक नक्सल दंपति ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया है। सरकार ने उनपर कुल 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, संगठन के सप्लाई टीम का कमांडर सोनवा उर्फ डोसेल सलाम और कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या आरती सलाम ने आत्मसमर्पण किया है। सोनवा संगठन में पिछले 13 साल से और आरती पिछले 9 साल से काम कर रही थी। अब दंपत्ति पुर्नवास नीति के तहत नया जीवन शुरू कर रहे हैं।
युवाओं को बरगलाकर संगठन में शामिल करते हैं नक्सली
नक्सलियों ने क्षेत्र के युवक-युवतियों को शासन-प्रशासन के खिलाफ भड़काकर, जल-जंगल-जमीन के नाम से भोले-भाले आदिवासियों को बहकाकर और संगठन में नहीं जुड़ने पर गांव से भगाने की धमकी देकर जबरन संगठन में शामिल कर अपनी खोखली विचारधारा के साथ इनका शोषण किया जाता रहा है। नारायणपुर पुलिस ने माओवादी की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने और क्षेत्र में विकास कराने के उद्देश्य से ‘माड़ बचाव’ अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।
पुलिस का एंटी नक्सल अभियान लगातार जारी
नारायणपुर पुलिस लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रही है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेल्लानार का भी क्षेत्र में वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से विकास कार्यें में तेजी आई है। साल 2024 से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आक्रामक रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, जिससे माओवादियों में भय का माहौल बना हुआ है।
एसपी प्रभात कुमार ने लोकल कैडरों से पुर्नवास की अपील की
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े लोकल कैडरों से अपील किया है कि, वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लें और समाज की मुख्यधारा में जुड़कर नए जीवन की शुरूवात करें। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘नक्सल उन्मूलन नीति’ के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी।