छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव
डोंगरगढ़ में 11 को प्लेसमेंट कैम्प
राजनांदगांव। विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 11 दिसम्बर 2024 को सुबह 10.30 बजे प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट राम नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग द्वारा फायर मेन के 20, सिक्यूरिटी गार्ड के 150, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50, ड्राइवर हैवी लाइसेंस के 10, होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद एवं सेफ इंटेलीजेंस सिक्यूरिटी कोहका भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 50, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 15, सिक्यूरिटी लेडी गार्ड के 10 पद तथा टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 400 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प मंल शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
सीईओ जिला पंचातय ने घुमंतु पशुओं के लिए ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा में प्रस्तावित पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने घुमंतु पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पशुओं के रखरखाव के लिए पशु आश्रय स्थल निर्माण करने के लिए राजनांदगांव विकासखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियों को पशु आश्रय स्थल का चिन्हांकन करने तथा आवश्यक निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में बनाये गये अस्थाई पशु आश्रम स्थल का निरीक्षण किया और पशुओं के लिए किए गए व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम मनकी से कुल 35 घुमंतु पशुओं को बरगाही गौशाला में विस्थापित किया गया है। पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम पंचायत पार्रीकला, सुंदरा, सोमनी में सड़क पर घुमने वाले 70 पशुओं को गौशाला में विस्थापित किया गया है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया के संयुक्त प्रयासों से लगातार घुमंतू पशुओं के धर-पकड़ अभियान से राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान ईई आरईस बघेल, एपीओ जिला पंचायत श्रीमती भगवती साहू, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव मनीष साहू, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
"म्यूनिसिपल स्कूल का जर्जर खेल मैदान नजर आता है, अवैध पार्किंग नजर नहीं आती
राजनांदगाँव। शहर का म्यूनिसिपल स्कूल के खेल मैदान की जर्जर हालत पर सबका ध्यान दिलाया जा रहा है, लेकिन इस मैदान में बनी अवैध पार्किंग किसी को नजर नहीं आती है। 32 लाख रूपये से खेल मैदान को घासयुक्त बनाया गया था। शहर के उदीयमान खिलाड़ियों के खेल अभ्यास के लिये, लेकिन वर्षों से इसी मैदान में विभिन्न आयोजन भी होते रहे हैं। साथ ही फटाका बाजार भी लगता रहा है, चाहे सर्कस हो, कोई धार्मिक आयोजन, प्रदर्शनी आदि, चूँकि शहर के बीचों-बीच बड़े आयोजन के लिये पर्याप्त जगह म्यूनिसिपल स्कूल मैदान की है। इसलिए आयोजन सहित बड़े कार्यकम होते रहे है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोतीलाल यादव ने कहा है कि, हद तो जब हो जाती है कि इस मैदान में अवैध सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण करा दिया जाता है। जिस पर किसी भी खिलाड़ी या आमजन की नजर नहीं पड़ती है, उस अवैध पार्किंग का निर्माण किन लोगों द्वारा किनके लिये किया गया, समझ से परे है। जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों तथा अध्यापकों, कर्मचारियों के लिये पार्किंग उपलब्ध ही नही है। उक्त अवैध पार्किंग में निजी संस्थानों के कर्मचारियों की गाड़ियों ऐसे संस्थान जिन्होंने अपनी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर लिया है। उनके वाहन, फायनेंस करने वालों के वाहन, साथ ही बिगड़े वाहनों का अड्डा बना हुआ, अवैध पार्किंग इनते विशाल मैदान में जहाँ कभी महंत सर्वेश्वर दास हॉकी प्रतियोगिता होती रही है, दर्शकों का विशाल समूह उमड़ता था, उसी मैदान को अवैध पार्किंग बना कर छोटा कर दिया गया है, जिसे हटाना अतिआवश्यक हो गया है। शहर के युवा खिलाड़ियों, खेल प्रेमी जनता, समस्त विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग से अनुरोध है कि उक्त अवैध पार्किंग को शीघ्र हटाकर बाउण्ड्री वाल का निर्माण करें, जिससे मैदान में अवैध वाहन के प्रवेश पर रोक लग सकें।
मितानीन दिवस मनाया गया’
राजनांदगांव - इंदिरा सरोवर के पास स्थित वार्ड क्रमांक 28 तिलक वार्ड सामुदायिक भवन में मितानीन दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती सरोज गिरिपूंजे एवं श्रीमती सुमित्रा श्रीवास, मितानिन का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु जी, वार्ड पार्षद राजेश जैन रानू की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा श्री राजेश बिसने, नादान सेन, बूथ अध्यक्ष एवं राहुल सोनपिपरे, व्यंकटेश जी ज्योति सहारे, गीता विश्वकर्मा ,माया समरीत, शीला हेड़ाऊ, रेणु ठावरे, कनक परमार, दक्षा परमार, रंजना सिमनकर, गंगा बाई ठिठोरे, बिम्लेश्वरी धर्मी, मोहनी गर्ग, गीता लीलहारे, संतोषी यादव, दुलारी यादव, सुमन देवांगन एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे । मंच का संचालन राजेश बिसने ने किया एवं राहुल सोनपिपरे द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
जिला न्यायालय राजनांदगांव में सरकारी वकीलो की राज्य शासन द्वारा नियुक्ति राकेश कुमार मिश्रा जीपी एवं राजेश खाण्डेकर व विनोद बाजपाई ए.जी.पी. बनाए गए।
राजनांदगांव - छत्तीसगढ़ राज्य शासन विधि विधायी कार्य विभाग मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय राजनांदगांव में शासन की ओर से पैरवी करने हेतु शासकीय अभिभाषको की नियुक्ति की गई। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा को शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक की नियुक्ति की गई। अधिवक्ता राजेश खाण्डेकर एवं अधिवक्ता विनोद बाजपाई को अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक नियुक्त किया गया तथा अधिवक्ता गंगादास वैष्णव को विशेष लोक अभियोजक एक्ट्रोसिटी, अधिवक्ता अरूण कुमार गुप्ता को विशेष लोक अभियोजक को फास्ट ट्रेक कोर्ट, अधिवक्ता महेश वर्मा को विशेष लोक अभियोजक एन.डी.पी.एस., अधिवक्ता संतोष रजक को विशेष लोक अभियोजक पीसी एक्ट तथा अधिवक्ता प्रिया कांकरिया को विशेष लोक अभियोजक पाक्सो फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट में नियुक्त किया गया है जो कि पूर्व में शासकीय अभिभाषको का स्थान लेंगे। समस्त नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ताओ ने जिलाधीश के समक्ष कार्यकाल ग्रहण किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के पास मिर्जा हबीब के खिलाफ साहू ने की शिकायत
केश लड़ने के नाम पर मिर्जा हबीब ने की 19 लाख रुपए की ठगी
राजनांदगांव। हृदय राम साहू ने बताया कि मिर्जा हबीब ने केश लड़ने के लिए बीच बीच मे लाखों रुपये ले लिए फिर बाद में गाली गलौच व धमकी देकर केस वापस लेने की धमकी देता था और बार-बार घर में आकर गालौ गलौच करता है जिसके चलते हृदय राम साहू ने विधानसभा अध्यक्ष आवास पहुंचकर मिर्जा हबीब के खिलाफ शिकायत की।
आर.सी.कप. टी-२० शंकरा विद्यालय भिलाई ने नीरज स्कूल को ८० रन से हराया शिवेन्द्र तिवारी ने ४२ गेंदो पर ११ छक्के, ८ चौके कुल ११० रन बनाये मैच के मैन ऑफ दी मैन शिवेन्द्र तिवारी बने
राजनांदगांव - राजनांदगांव आर.सी.ए. के तत्वाधान में टी-२० मैच कराया जायेगा। इंटर स्कूल प्रतियोगिता टी-२० प्रतियोगिता खेली जा रही है- पूल बी का शंकरा विद्यालय और नीरज स्कूल के मध्य कमला कॉलेज मैदान में फुल टर्फ विकेट में मैंच खेला गया। टास जीतकर शंकरा विद्यालय की टीम ने ओपनिंग जोड़ी में मैदान में उतरी तरूण सांई के रूप में पहला विकेट नीश्चल ठाकुर ने ५ रन के योग में बोल्ड आऊट किया। क्रमश: आदित्य ठाकुर २८ रन, पर्थ ने १८ रन, शिवेन्द्र तिवारी ने ११ छक्के ८ चौके मारे। पुरी टीम २० ओवर खेलकर २१३ रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरज पब्लिक की ओपनिंग जोडी श्रेयांश सांडेकर और साहिल को ७ रन के योग पर बोल्ड आऊट किया। क्रमश: श्रेयांश सांडेकर ३५ रन, संदेश ३३ रन, शुभम जैन ३३ रन २० ओवर खेलकर पुरी टीम १३३ रन बनाई। शंकरा विद्यालय भिलाई की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवेन्द्र तिवारी १ विकेट, शुभम सिंह १ विकेट, गोराकशा ताकु १ विकेट। इस मैच के अम्पायर संदीप शुक्ले अन्तुकराण्डे वेदान थे।
एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।
कांग्रेस के किसान नेता मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपे ज्ञापन
किसानों को 3217 रुपए क्विंटल एक मुस्त देने की मांग
कांग्रेस के किसान नेता मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपे ज्ञापन
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन साहू ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर किसानों को समर्थन दर पर खरीदी 3217 रुपए क्विंटल एक मुस्त देने की मांग की है। श्री साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर आरोप भी लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के समय किसानों को वादे में लुभाकर वोट तो बटोर लिए लेकिन अब किसानों से किया गया वादा निभाने में टालमटोल कर रही है। यह एक तरफ से छलावा है धोखा है। इधर राज्य सरकार केंद्र के समर्थन दर के हिसाब से 2300 और 2320 रुपए क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान कर रही है। सोसाइटियों में यही समर्थन दर की सूचना चस्पा है। 3100 रुपये की घोषित दर की सूचना समितियां धान उपार्जन केंद्रों से नदारत है।
श्री साहू ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने 117 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त देने की घोषणा की है। इस तरह डबल इंजन सरकार को चाहिए कि अगर वह किसान हितैषी है और किसानों से वादा निभाना भी जानती है तो 3100 + 117 बराबर 3217 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करें । किसानों को 2300 और 2320 रुपये प्रति क्विंटल में ना उलझाये है। भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र के मुताबिक किसानों को वादा किया गया था। कि धान का समर्थन मूल्य 3100/- एक मुस्त ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। परंतु किसानों को 2300 व 2320/- रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 117/- रुपए की एमएसपी बढ़ाई गई है। (3100+117) उनको भी जोड़कर दोनों की एकमुस्त राशि प्रदान करने सुनिश्चित किया जाये। साथ में किसान धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। और किसानों को ऑफलाइन की भी सुविधा दी जाए और संबंधित सोसाइटियों में ऑनलाइन के लिए कर्मचारी बैठाया जाए। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल संज्ञान में लेकर किसानों के हित में निर्णय लेने की बात कही है। ज्ञापन सौपने में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मदन साहू जिला किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी गौतम वर्मा पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू कुमर्दा से देव लाल साहू लाल बहादुर नगर जयचंद ठाकुर डोगरगढ़ ओमप्रकाश साहू राजनांदगांव चुम्मन साहू डोंगरगांव सहित किसान कांग्रेस के राम भरोसा टीकम साहू ओंकार साहू संतोष ठाकुर हीरामन आदि उपस्थित थे।
समाज सेवी श्री संजीव सिंघल ने पेन्ड्री कला में आंगनबाड़ी क्रं. ०२ में बच्चों के साथ समय बिताया
राजनांदगाँव/ समाज सेवक संघ के संयोजक सजामसेवी श्री संजीव सिंघल ने खैरागढ़ रोड पर स्थित पेन्ड्री कला ग्राम के आंगनबाड़ी क्रं. ०२ में नन्हें मुन्हें बच्चों के साथ समय बिताया एवं बच्चों को कई अच्छी बातें सिखाई जैसे शौच के बाद एवं खाने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोयें एवं टी.वी., मोबाईल से दूर रहें । श्री सिंघल के साथ केन्द्र की सहायिका श्रीमती ममता तिवारी भी थीं । श्री सिंघल ने केन्द्र की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया एवं सहायिका श्रीमती तिवारी की प्रशंसा की ।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़, कोहका और तेन्दूनाला का किया औचक निरीक्षण
राजनांदगांव। खरीफ विवपण वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर जिले में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और इस कार्य की सतत निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन नोडल अधिकारियों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र का सतत भ्रमण कर केन्द्र में उपलब्ध धान और बारदानों का सत्यापन भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिले के डोंगरगांव विकासखंड के धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़, कोहका और तेन्दूनाला का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने समिति प्रबंधकों से धान खरीदी केन्द्र में कांटा-बांट, नामतौल, बारदाना, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, रखरखाव, पेयजल, स्वास्थ्य किट, छांव, शौचालय, बायोमेट्रिक डिवाईस मशीन, मानव संसाधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ आद्र्रतामापी यंत्र के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ पहुंचकर धान विक्रय के लिए उपस्थित किसानों से चर्चा कर प्रशासन द्वारा द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि इस वर्ष कई स्थानों पर माहो कीट इत्यादि लगने के कारण उत्पादन में कुछ कमी आई है। कलेक्टर ने कहा कि किसान इन उपार्जन केन्द्रों में अपने वास्तविक उपज का विक्रय सुनिश्चित करें। उन्होंने समिति प्रबंधक को कहा कि धान उपार्जन केन्द्र में किसी भी कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में महिलाओं कृषकों के लिए अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिए। ग्राम बाकल के कृषक श्री टोकेश्वर साहू एवं श्री कौशल ने बताया कि समय पर उनका धान तौलाई कर लिया गया है। इस दौरान समिति प्रबंधक ने बताया कि अब तक इस केन्द्र में 5 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है और आज 39 किसानों का टोकन वितरित किया गया है, जो आज धान विक्रय करेंगे। धान उपार्जन केन्द्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री वीके गणवीर को प्रतिदिन भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल आज डोंगरगांव के धान उपार्जन केन्द्र कोहका एवं तेन्दूनाला के औचक निरीक्षण के दौरान उपार्जित धान की गुणवत्ता, तौलाई के कार्य एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में किसानों से बातचीत की। किसानों ने धान उपार्जन केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि विगत दिनों विक्रय किए गए धान की राशि अंतरित हो गई है। कलेक्टर ने कहा कि किसान अपनी ऋण पुस्तिका किसी अन्य का न दें। उन्होंने रकबा समर्पण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा। बताया गया कि धान उपार्जन केन्द्र तुमड़ीबोड़ में 7 किसानों का रकबा समर्पण हुआ है। वहीं धान उपार्जन केन्द्र तेन्दूनाला में 10 किसानों का रकबा समर्पण कराया गया है। धान उपार्जन केन्द्र तेन्दूनाला में 844 किसानों ने धान विक्रय के लिए अपना पंजीयन कराया है। करीब 77 किसानों ने 3 हजार 710 क्विंटल धान की बिक्री कर ली है। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर 14 नवम्बर से धान खरीदी की जा रही है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी किया जा रहा है। जिले में 96 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। खरीदी केन्द्रों में विपणन संघ द्वारा पर्याप्त मात्रा में बारदाना प्रदाय किया गया है। किसानों को भुगतान शाखाओं, एटीएम, माईक्रो एटीएम एवं मोबाईल बैंकिग के माध्यम से की जा रही है। जिले में कुल 1 लाख 32 हजार 468 किसानों का पंजीयन हुआ है।
कलेक्टर ने जनदर्शन में संवेदनशीलता पूर्वक सुनी नागरिकों की समस्याएं
सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारीपूर्वक जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करने कहा। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा।
जनदर्शन में राशन कार्ड बनाने, मकान क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, राजस्व अभिलेख को दुरूस्त करने, शौचालय निर्माण की अनुदान राशि दिलाने जैसी मूलभूत आवश्यकताओं एवं गांव विकास के लिए तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताव सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की व्यवस्था सराहनीय
एसजीएफआई के उपाध्यक्ष एवं फिल्ड ऑफिसर व्यवस्था को देखकर संतुष्ट
राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित एवं शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में देश के 33 राज्यों एवं संस्थाओं के 1064 प्रतिभागी व ऑफिसियल्स कोच, मैनेजर भाग ले रहे हैं। जिन्हें उपलब्ध व्यवस्था अन्तर्गत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास आयोजन समिति की ओर से किया गया। जिसकी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मुक्तेश सिंह बदेशा तथा फिल्ड ऑफिसर मुक्ता बरार, सुशीला कुमारी ने अवलोकन पश्चात् संतोष व्यक्त किया है।
राजनांदगांव जिले में 18 नवम्बर से प्रारम्भ हुई 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश के 33 राज्यों एवं संस्थाओं की टीम इन दिनों नगर के दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित हो रही बॉस्केटबॉल बालक-बालिका 14 वर्ष एवं बालक 17 वर्ष में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहीं है। अतिथि प्रतिभागी एवं अधिकारी कोच, मैनेजर के लिए नगर में उपलब्ध सुविधानुरूप आवास, परिवहन, क्रीड़ागन, भोजन, चिकित्सा, आवास स्थलों में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने लगातार आयोजन समिति के सदस्य लगे हुए हैं। व्यवस्था को लेकर आज स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मुक्तेश सिंह बदेशा ने आवास स्थलों व भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। वही फिल्ड ऑफिसर मुक्ता बरार एवं सुशीला कुमारी भी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है। इस संबंध में आज उन्होंने दिग्विजय स्टेडियम बॉस्केटबॉल कोर्ट एवं मैच की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही आवास व्यवस्था पर भी संतोष व्यक्त किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देशित किया। जिस पर तत्काल आयोजन समिति के सदस्य एवं अधिकारियों ने आवास स्थलों का दौरा कर आवास शालाओं के प्रभारियों को व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के साथ ही अतिथि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इस बात का भी ध्यान देते हुए सभी आवास प्रभारी समस्याओं के तत्काल निराकरण करने का प्रयास करें।
छत्तीसगढ़ से अयोध्या: 23 दिन में 1800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा
भारत के हृदयस्थल छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि को सहसम्मान कीर्तिमान जैसा परिचय दिलाया है राजनांदगांव निवासी यश सोनी ने जिन्होंने 23 दिनों में 1800 किलोमीटर की विपरीत स्थितियों से जूझते हुए साइकिल यात्रा पूरी कर अयोध्या में भांजा प्रभु श्रीराम जी के दर्शन किए और जो दृढ़ संकल्प लेकर निकले थे कि पूरे छत्तीसगढ़ की माटी-आस्था-प्रार्थना के साथ पहुंचाऊंगा उसे भी पूरा किया । यह यात्रा भक्ति , दृढ़ संकल्प और पूर्ण समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है और तो और युवा से लेकर बुजुर्ग तक और विभिन्न प्रकार के समाज को जागरूक करने और हिंदू संस्कृति की महत्वता को प्रदर्शित करने का एक प्रेरणादायक संदेश की गाथा भी है।
*यात्रा का अनोखा सफर*
यश ने अपनी यात्रा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से शुरू की और छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए प्रभु श्रीराम जी के पास अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंचने में 35 जिलों को पार किया।
*रास्ते में जनता का सहयोग*
यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने यश को फल व भोजन करा कर स्वयं जो ना पहुंच सकते थे उन्होंने मिट्टी के साथ-साथ चढ़ावा भी समर्पित किया । किसी ने 2 तो कहीं 11 तो किसी ने 21 रुपये का चढ़ावा दिया। इस तरह कुल 3256 रुपये की राशि प्रभु श्री राम जी के लिए चढ़ावा प्राप्त हुआ। यह दिखाता है कि हमारी संस्कृति में सेवा और सहयोग की भावना कितनी गहरी है।
*विश्व हिंदू परिषद का स्वागत*
यात्रा के दौरान जहाँ भी विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मिले, उन्होंने यश का भव्य स्वागत किया। किसी ने रहने तो किसी ने खाने की व्यवस्था कराई, जिससे यश को अपनी यात्रा को निर्बाध रूप से जारी रखने में मदद मिली।
*यश की प्रेरणा*
यश का कहना है कि यह यात्रा उनके लिए केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं थी, बल्कि यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव भी है। उन्होंने कहा, "श्रीराम के चरणों तक पहुंचने एवं पूरे छत्तीसगढ़ की माटी पहुंचने का सपना व संकल्प भी था
*भविष्य के लिए संदेश*
यश की यह साहसिक यात्रा हमें यह सिखाती है कि यदि हमारे अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यश सोनी का छत्तीसगढ़ के प्रति समर्पण प्यार सद्भावना और युवाओं को एकता, परिश्रम और संस्कृति के प्रति जागरूक करना भी है
*छत्तीसगढ़ के लिए नम आंखों से बयां किया दर्द*
यश सोनी ने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा की जानकारी छत्तीसगढ़ के लोगों, जनप्रतिनिधियों, शासन व प्रशासन को पहले ही दी थी, लेकिन उन्हें किसी विशेष समर्थन या सहायता नहीं मिला । यह अपेक्षा यश के हृदय को पीड़ा से भर देती है। एक ऐसा युवक जिसने राज्य और संस्कृति का मान बढ़ाने के पहले भी कई ऐतिहासिक यात्राएं की हैं और वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ के लिए इतना बड़ा कदम उठाया उसे अपने ही छत्तीसगढ़ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना, एक चिंतन व गहरे दुख का विषय है।
*प्रसाद वितरण का अनूठा संकल्प*
श्री सोनी का कहना है जिस आस्था प्रार्थना से लोगों के लिए आए हैं यहां से लौटने के बाद साइकिल से पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को प्रसाद वितरण करेंगे इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर 50 किलो प्रसाद ट्रेन के माध्यम से पार्सल कराया, जिसे वे स्वयं पूरे छत्तीसगढ़ में साइकिल से घूमकर भक्तों के बीच वितरित करेंगे ।
*घर ना जाकर पहले लोगों को प्रसाद पहुंचाऊंगा *। यह कदम उनकी भक्ति , छत्तीसगढ़ के प्रति प्यार, निष्ठा, दृढ़ संकल्प और समाजसेवा को दर्शाता है।
*अयोध्या में सम्मान और प्रशंसा*
श्री सोनी जी की साइकिल बनी आकर्षण का विषय व प्रभु श्री राम के मंदिर प्रांगण के पंडितों ने यश की भक्ति-साहस को देखकर उन्हें गले लगाया और उनके हाथों में मंत्रों से मौली धागा बांधा । साथ ही, अयोध्या के प्रशासन व लोकल निवासियों ने यश को आश्वासन दिया कि वे भी छत्तीसगढ़ आकर वहां की संस्कृति-परंपरा-मिट्टी को करीब से देखना चाहेंगे सह परिवार के साथ।
*यश सोनी की इस ऐतिहासिक यात्रा को संपूर्ण छत्तीसगढ़ और भारत के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। यह यात्रा न केवल यश के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणादायक गाथा है साथ ही साथ अब अयोध्या में राजनांदगांव संस्कारधानी गौरव का विषय बन चुका है औरत और अब वहां के लोगों ने भी थाना है कि हम छत्तीसगढ़ घूमने जरूर आएंगे श्री सोनी जी के कारण।*
कार्तिक पूर्णिमा पर गोवर से बने दीपक से हुआ दीपदान
राजनांदगांव। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध दीपदान स्थल मोहारा नदी में दीपदान के लिए गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव द्वारा देशी गाय के गोवर से बने तैरने वाले दिये की व्यवस्था की गई थी।
जल प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु बनाए गए गोबर के दीपक का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीपदान के लिए उपयोग किया। नदी के पानी को प्रदूषित करने वाले दीयों के बदले प्राकृतिक रूप से देशी गाय के गोवर से बने दीयों की जगमग से लोगों को जल प्रदूषण के प्रति जागरूक भी किया गया।
एक वर्ग जहां थर्माकोल, डिब्बे, प्लास्टिक के दोना-पत्तल आदि से प्रदूषण युक्त दीपदान कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूक श्रद्धालु गोवर से बने दीयों से दीपदान कर रहे थे।
गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में दीपदान एवं स्नान की महिमा शास्त्रों में बताई गई है, लेकिन आज अज्ञानतावश नदी में दीपदान के लिए थर्माकोल, नकली तेल, प्लास्टिक, झिल्ली सहित अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करते हैं।
नागरिकों को जल प्रदूषण के प्रति जागरूक करने एवं दीपदान के लिए एक बेहतर विकल्प देने के उद्देश्य से गोवर से बने दीये के साथ बाती व शुद्ध तेल उपलब्ध कराये गये थे।
उन्होंने गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने, गौ के संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न पर्वों में दीपदान के लिए गोवर से बने दीपक का उपयोग करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर संस्थान के सदस्य आर्य प्रमोद कश्यप, श्री डिलेश्वर साहू, आचार्य डॉ. अपूर्व प्रधान, पुरूषोत्तम देवांगन, बाल गौसेवक आयान एवं आराध्या का विशेष सहयोग रहा।
सर्व सुखदायिनी वेद लक्षणा गौ माता की आराधना का महापर्व गोपाष्टमी भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में बाल रत्न मंच सेवा समिति ने किया गौ माता पूजन
संस्कारधानी राजनांदगांव की गौ सेवा में समर्पित संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि इस वर्ष बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा गोपाष्टमी के महापर्व पर भागवताचार्य परम पूज्य आचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम के सानिध्य में वेद लक्षणा सर्व देवमई गौ माता का पूजन तिलक ,,माल्यार्पण , एवं पुष्प वर्षा , अंगवस्त्र ओढ़ाकर पूजन अर्चन आरती उतारी गई हरी हरी घास व गुड़ रोटी खिलाई गई । महाप्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सपत्नीक स्वाति अग्रवाल संस्था सचिव सौरभ खंडेलवाल सपत्नीक प्रतिभा खंडेलवाल सहित जन्मदात्री मां शशि खंडेलवाल सहित गौ माता की पूजन अर्चन कर आरती उतारी तत्पश्चात संस्था सदस्यों द्वारा गौ माता की पूजा आराधना की गई । गौ माता से विश्व मंगल कि कामना कि गई बाल रत्न मंच सेवा समिति परिवार की ओर से स्वागत भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी का तिलक लगाकर प्रचार प्रमुख रितेश यादव ने स्वागत किया एवं माल्यार्पण संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित संस्था सदस्यों ने महाराज जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी वृंदावन धाम अपने उद्बोधन में कहा कि गौ माता की उत्पत्ति समुद्र मंथन में हुई है 14 रत्नों में से एक रत्न गौ माता है,वेद लक्षणा गौ माता में 33 कोटी देवी देवताओं का वास माना जाता है गौ सेवा से समस्त तीर्थो के पुण्य का फल प्राप्त होता है धरती पर साक्षात चलता फिरता मंदिर है गौ धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों की दाता हैं, इसलिए कामना पूरक कल्पवृक्ष की भांति गौ माता को कामधेनु भी कहा गया है घर के द्वार पर गाय की उपस्थिति सौभाग्य का सूचक मानी जाती है । बाल रत्न मंच सेवा समिति की गौ सेवा रथ दो रोटी आपकी संस्था की गौ सेवा में प्रेरणाप्रद पहल है एवं 21 वर्षों की निरंतर अविरल सेवा का सतत् प्रवाह गौ माता का आशीष है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इस वर्ष बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा शहर के आठ स्थानों में चलती फिरती गौ माता की पूजा अर्चना कर अंग वस्त्र केसरिया वस्त्र पहनाकर एवं फूलों की माला गौ माता पर पुष्प वर्षा करते हुए हरी हरी घास व गुड़ रोटी खिलाकर विश्वकर्मा मंदिर कंचन बाग में गौ माता का पूजन , दासी श्याम दरबार के नीचे रामाधीन मार्ग में गौ पूजन, पिंजरा पोलगौशाला में समाजसेवी विजय हरिहारणो एवं मनोज लड्ढा सहित एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति के सदस्यों सहित गौ पूजन, दिल्ली दरवाजा कामठी लाइन में गौ पूजन , गुरुद्वारा चौक शीतला मंदिर रोड में गौ पूजा , अग्रसेन चौक रामदीन मार्ग में गौ पूजन, गंज लाइन में गौ पूजन गुड़ाखू लाइन में गौ पूजन , आठ स्थान पर गौ माता का पूजन अर्चन किया गया । गौ सेवा में समर्पित जनों का तिलक लगाकर एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया गोपाष्टमी के महापर्व पर बाल रत्न मंच सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल उपाध्यक्ष संदेश जैन सचिव सौरभ खंडेलवाल प्रचार प्रमुख रितेश यादव, कोषाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गुप्ता , लोकेश अग्रवाल, मनीष यादव , अरविंद गुप्ता, मनीष यादव , अभिनव अग्रवाल राहुल अग्रवाल , रवि शर्मा संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे । सभी ने एक दूसरे को गोबर का तिलक लगाकर गोपाष्टमी की बधाई दी कार्यक्रम का संचालन कैलाश गुप्ता द्वारा किया गया ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव की मासिक बैठक एवं दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। बैठक में वारंट ऑफिसर अशोक कुमार झा ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद राजनांदगांव के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
ग्राम रामपुर में मनाया गया स्वच्छता त्यौहार
स्वच्छता त्यौहार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन हुए शामिल
राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव की साफ-सफाई की जा रही है। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रामपुर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने गांव की साफ-सफाई कर स्वच्छता त्यौहार मनाया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत गीता साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासियों द्वारा ग्राम रामपुर में बाजार के आसपास श्रमदान कर साफ-सफाई की गई और लोगों को घरों के साथ-साथ अपने गांव, गली मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर युवोदय के वालंटियर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
अध्यक्ष जिला पंचायत गीता घासी साहू ने स्वच्छता गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में स्वच्छता त्यौहार मनाना बड़े गर्व की बात है क्योंकि स्वच्छता से ही हमारा पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। स्वच्छता रखने से किसी प्रकार की बीमारी होने का खतरा कम होता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि ग्राम में स्वच्छता दीदीयों का सम्मान करें और अपने घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को स्वच्छता दीदीयों को ही दें, जिससे ग्राम में गंदगी नहीं होगी और गांव स्वच्छ रहेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों, स्कूली बच्चे तथा अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर सभी को प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने व ग्राम में एक दिन साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह द्वारा बताया गया कि प्रत्येक गांव में सभी आधिकारी और कर्मचारियों तथा पंचायत सचिव, शिक्षा विभाग, बिहान की दीदीयों के साथ सभी ग्रामवासी स्वच्छता त्यौहार में सम्मिलित होते हैं। उन्होंने बताया कि देश में स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता होना चाहिए, जिससे हमारे जिले के गांव देश के स्वच्छ राज्यों की तरह स्वच्छ और सुंदर ग्राम के रूप में संवार रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के डोंगरगांव, छुरिया और राजनांदगांव विकासखंड को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भरत वर्मा ने कहा कि जिले में स्वच्छता का बेहतर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता त्यौहार शनिवार को मनाया जा रहा है, जिसमें आज हर गांव में स्वच्छ सुंदर ग्राम दिखाई दे रहा है। उन्होंने सभी ग्रामवासी तथा जिलेवासियों से अपील किया गया कि अपने घरों से निकलने वाले सूखा कचरा को स्वच्छाग्रही दीदीयों को देने के साथ प्रत्येक परिवार को स्वच्छता शुल्क दिए जाने की अपील की गई है तथा अपने ग्राम को स्वच्छ सुंदर गांव बनाने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती इंदुमती चरण साहू, जनपद सदस्य श्री मनीष साहू ने स्वच्छता रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव रोशनी भगत टोप्पों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी भगवती साहू, जनपद पंचायत डोंगरगांव के करारोपण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा, खण्ड समन्वयक, सब इंजीनियर, संकाय सदस्य, तकनीकी सहायक, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनआरएलएम के क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी महिला समूह की सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।