छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव
एक राखी सैनिक भाईयों के नाम
गाइडर बहनों द्वारा जवानों के लिए तैयार किया गया 1375 रक्षा सूत्र राखियां
राजनांदगांव । एक राखी सैनिक भाइयों के नाम के तहत जिले के गाइड रेंजर गाइडर बहनों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर देश की रक्षा के लिए अपने परिजनों से दूर देश की सीमाओं में सेवारत जवानों के सम्मान में हाथों से बने 1375 रक्षा सूत्र राखियां तैयार किया गया है। इन रक्षा सूत्र राखियों को जवानों तक पहुंचाने के लिए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित किया गया है। इस कार्य में 32 शालाओं की गाइड रेंजर प्रभारी सहित विकासखंड सचिव स्काउट-गाइड प्रवीण साव, लेखराम वर्मा, टोमन पटेल, नीलकंठ धु्रर्वे का विशेष सहयोग रहा।
राजनांदगांव जिले में अब तक 3744.1 मिमी वर्षा दर्ज
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 3744.1 मिमी बारिश एवं औसत 534.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 665.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 525.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 673.4 मिमी, घुमका तहसील में 548 मिमी, छुरिया तहसील में 441.5 मिमी, कुमरदा तहसील में 420.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 469.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 673.4 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह आज राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 48.3 मिमी एवं औसत 6.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 12.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 4.5 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 10.1 मिमी, घुमका तहसील में 13 मिमी, छुरिया तहसील में 5.2 मिमी, कुमरदा तहसील में 1.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा घुमका तहसील में 13 मिमी दर्ज की गई है।
कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएं
राजनांदगांव कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टर कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, विद्युत पोल हटाने, सड़क मरम्मत कराने, अतिक्रमण हटाने, अवैध प्लाटिंग की शिकायत, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन, सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी।
मान्यता प्राप्त राजनीति दलों की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे द्वारा कलेक्टोरेट के उप जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण एवं आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीति दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा से रघुवीर सिंह वाघवा, भाजपा से अरूण कुमार शुक्ला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कमलजीत पिन्टू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से बीलाल सौलिन खान सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बांघे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के पूर्व मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण हेतु निर्देशित किया गया है। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर नये मतदान केन्द्र या निकटवर्ती मतदान केन्द्र में अनुभागों का युक्यिुक्तकरण किया जाएगा। अनुभागों का नये सिरे से सीमांकन एवं नामकरण किया जाएगा। मतदान केन्द्रों के स्थानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यदि मतदान केन्द्र का भवन जर्जर हो चुका है एवं वहीं आस-पास अन्य नया भवन निर्मित हो चुका है, तो मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। एक ही स्थान पर 6-7 मतदान केन्द्र होने से मतदान दिवस पर अनावश्यक असुविधा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनती है, ऐसे मतदान केन्द्रों को पृथक-पृथक भवनों में स्थापित करने के प्रयास किया जाएगा। यथासंभव मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। बैठक में बताया गया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु उसी मतदान केन्द्र के एक मतदाता को अपने दल की ओर से बीएलए नियुक्त कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कार्यालयीन समय में 1950 नम्बर पर संपर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। वोटर सर्विस पोर्टल व मतदाता हेल्पलाईन ऐप की सहायता से मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीयन, संशोधन एवं विलोपन के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने, ई-इपिक डाऊनलोड करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, मतदान केन्द्र का विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते है। साथ ही वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार लिंक करने के लिए फार्म 6बी ऑनलाईन एप्लाई कर सकते है।
विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है एवं राजनांदगांव जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 840 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 270 है। जिसमें राजनांदगांव जिले अंतर्गत 173 मतदान केन्द्र आते है। खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के खैरागढ़ तहसील अंतर्गत 97 तथा राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 80, घुमका तहसील अंतर्गत 61 एवं राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 32 मतदान केन्द्र आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 252 मतदान केन्द्र आते है। डोंगरगांव तहसील अंतर्गत 132, डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 54 एवं लाल बहादुर नगर अंतर्गत 66 मतदान केन्द्र आते है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-77 खुज्जी अंतर्गत 261 मतदान केन्द्र आते है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र है। राजनांदगांव जिला के तहत छुरिया तहसील अंतर्गत 106, कुमरदा तहसील अंतर्गत 86 एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के अम्बागढ़ चौकी तहसील अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते है।
विधानसभावार अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या 832681 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 414190, महिला मतदाताओं की संख्या 418485 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 213992 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 107580, महिला मतदाताओं की संख्या 106409 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 217047 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106109, महिला मतदाताओं की संख्या 110936 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 206591 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 103750, महिला मतदाताओं की संख्या 102840 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 195051 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 96751 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 98300 है। विधानसभावार जून 2025 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या 834269 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 414869, महिला मतदाताओं की संख्या 419394 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 214353 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 107739, महिला मतदाताओं की संख्या 106611 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 217554 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106376, महिला मतदाताओं की संख्या 111276 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 206981 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 103922, महिला मतदाताओं की संख्या 103058 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 195281 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 414869 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 98449 है।
राजनांदगांव जिले में अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या 710562 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 353231, महिला मतदाताओं की संख्या 357325 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 141160 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 70730, महिला मतदाताओं की संख्या 70427 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 217047 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106109, महिला मतदाताओं की संख्या 110936 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 206591 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 103750, महिला मतदाताओं की संख्या 102840 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 145764 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 72642 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 73122 है।
राजनांदगांव जिले में जून 2025 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या 711914 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 353851, महिला मतदाताओं की संख्या 358157 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 141443 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 70854, महिला मतदाताओं की संख्या 70586 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 217554 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106376, महिला मतदाताओं की संख्या 111276 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 206981 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 103922, महिला मतदाताओं की संख्या 103058 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 145936 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 72699 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 73237 है।
विधानसभाओं में 1200 से अधिक मतदाता वाले 92 मतदान केन्द्र है। जिसमें 1200-1299 मतदाता वाले 49, 1300-1399 मतदाता वाले 27, 1400-1499 मतदाता वाले 14 एवं 1500 से अधिक मतदाता वाले 2 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाता वाले 22 मतदान केन्द्र है। जिसमें 1200-1299 मतदाता वाले 14, 1300-1399 मतदाता वाले 7, 1400-1499 मतदाता वाले 1 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाता वाले 46 मतदान केन्द्र है। जिसमें 1200-1299 मतदाता वाले 16, 1300-1399 मतदाता वाले 17, 1400-1499 मतदाता वाले 11 एवं 1500 से अधिक मतदाता वाले 2 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाता वाले 19 मतदान केन्द्र है। जिसमें 1200-1299 मतदाता वाले 14, 1300-1399 मतदाता वाले 3, 1400-1499 मतदाता वाले 2 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत 1200-1299 मतदाता वाले 5 मतदान केन्द्र है।
दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर 29 को
विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर 4, 6 एवं 13 अगस्त को
राजनांदगांव। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के तहत 29 जुलाई 2025 को दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैम्पस राजनांदगांव में किया गया है। शिविर में 94 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। साथ ही 73 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में जिला चिकित्सालय के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. वीके बनर्जी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल महाकालकर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बीएल तुलाबी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश जंघेल द्वारा दिव्यांग बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में सीआरसी राजनांदगांव के बच्चों के परीक्षण के लिए विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए 4 अगस्त 2025 को छुरिया विकासखंड, 6 अगस्त 2025 को डोंगरगांव विकासखंड एवं 13 अगस्त 2025 को डोंगरगढ़ विकासखंड में विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण के शिविर के पश्चात शेष बच्चों के लिए माह सितम्बर 2025 में सभी विकासखंडों में दिव्यांगता चिन्हांकन एवं आंकलन के लिए द्वितीय चरण का शिविर का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस
राजनांदगांव । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजनांदगांव द्वारा नया बस स्टैंड के पास गौरव स्थल और अभिलाषा केंद्र में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। नया बस स्टैंड के पास गौरव स्थल में पहुंचकर मां भारती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण पुष्पांजलि दी गई। इसके बाद अभिलाषा केंद्र में दिव्यांग बच्चों के बीच शामिल होकर विजय दिवस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिसमें भारतीय सेना के पराक्रम के साथ-साथ देश भक्तिगीत एवं कवितापाठ किया। सभी पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्तियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों के लिए उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक झा, संरक्षक जीएस भाटिया, बसंत रावटे, गुमान साहू , उमेश गंगबेर, पियूष साव, संतोष सिंह, अमर साव, संजय पवार, अंगेश्वर सिन्हा, भूषण सिन्हा, तिरूपति राव, जी राजू, कमलेश विजयवार, युगल किशोर, कन्हैया साहू, झनक लाल, कलीराम, सीएल साहू, ईश्वर जागृत, विशाल साहू, एके पाण्डेय, उमा सिन्हा, कृष्ण कुमार शामिल हुए। सैन्य मातृशक्ति में जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रावटे, संगीता साहू, ठगिया साहू, भुनेश्वरी साव, मिनेश साहू, शिवानी साव,सुनीता राव, चंदा रानी, सुभद्रा, पी ज्योति, दूरपति साहू एवं शीतल सिन्हा उपस्थित थे।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 29 को
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में 29 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में राजनांदगांव जिले की एक अनूठी पहल
विनोबा ऐप के माध्यम से की जा रही निगरानी
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के ज्ञान के स्तर की सतत निगरानी के लिए एक अभिनव पहल के तहत कार्य किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल की निगरानी में यह पहल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि यह पहल राजनांदगांव जिले में शिक्षा की एक डिजिटल क्रांति के रूप में उभर रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की अधिगम गुणवत्ता, उपस्थिति और परीक्षा परिणामों में समग्र सुधार सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने तथा छात्रों के अधिगम स्तर की सतत निगरानी के लिए एक अभिनव पहल के तहत सभी 1336 शासकीय विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहल के अंतर्गत 771 प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन विषयक मासिक मूल्यांकन ओएमआर शीट के माध्यम से संपन्न कराया गया। वहीं 400 माध्यमिक विद्यालयों में एफएलएन प्लस प्लस के तहत ओएमआर आधारित मासिक मूल्यांकन आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट राजनांदगांव नामक पहल के अंतर्गत हाई और हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए पाक्षिक टेस्ट का आयोजन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विनोबा ऐप के माध्यम से की जा रही है, जिसके माध्यम से डेटा संग्रहण और रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हो रही है। जिले में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं में यह परीक्षाएं साप्ताहिक रूप से तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर पाक्षिक रूप से आयोजित की जाएगी। साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुधार हेतु डेली अटेंडेंस मॉनिटरिंग फॉर्म का भी उपयोग किया जा रहा है।
दिव्यांग बच्चों ने बिखेरे अपने हुनर के उम्दा रंग
जब हम चलते हैं तो उम्मीद और रोशनी के काफिले चलते है, दिल के किसी कोने में हिम्मत का जुगनू जलाए रहते हैं...
राजनांदगांव। जब हम चलते हैं तो उम्मीद और रोशनी के काफिले चलते है, दिल के किसी कोने में हिम्मत का जुगनू जलाए रहते हैं...। ऐसी ही एक बानगी दिखाई दी दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) ठाकुरटोला राजनांदगांव में आयोजित दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन द्वारा मेला ''पर्पल फेयर'' कार्यक्रम में। पर्पल फेयर में किसी ने खुबसूरत कलात्मक पेंटिंग उकेरी, तो किसी ने गुल्लक सजाए, मोमबत्ती सजाए और बनाए सुंदर सजीले दिये। दिव्यांग बच्चों ने अपने हुनर के उम्दा रंग बिखेरे। दिव्यांगजनों के साथ सभी नागरिकों को जोडऩे के लिए आयोजित इस मेले में विविध प्रकार की कलात्मक वस्तुएं स्टॉल में थी। पर्पल फेयर की खास बात रही अपनी संवेदनशीलता से मूकबधिर बच्चों द्वारा अपनी बेहतरीन कलात्मक प्रतिभा का परिचय देना। दुर्ग के विवेक सोनी ने प्राकृतिक दृश्यों को अपनी पेंटिंग में उकेरा। वहीं आस्था के बच्चों ने खुबसूरत, कलात्मक गुल्लक, दीये एवं मोमबत्ती बनाएं। सुंदर राखियां, घर की साज-सज्जा की वस्तुएं, पैन स्टैण्ड, झालर दिव्यांग बच्चों ने बनाएं। पर्पल फेयर में मन को स्वस्थ करें, जीवन को स्वस्थ बनाएं एवं समावेशी समाज का निर्माण करें के संदेश के साथ सेल्फी स्टैण्ड में नागरिकों ने अपनी सेल्फी ली। श्रद्धा सांई महिला उत्थान समिति के स्टॉल में दिव्यांग महिलाओं ने बड़ी, बिजौरी, पापड़, दलिया, मसाला, हल्दी, मिर्च, धनिया, अगरबत्ती, धूपबत्ती, रूई बत्ती, फिनाईल, मिट्टी के बर्तन, मिट्टी की विभिन्न कलाकृतियां जैसी वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध थी। दिव्यांग महिलाओं ने बताया कि वे ऑर्डर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी बनाती है।
मानसिक समस्या से ग्रस्त तथा नशा मुक्ति केन्द्र के बच्चों ने भी विभिन्न वस्तुएं बनाई थी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत उन्हें एडीप योजना के तहत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण, दीनदयाल विकलांग पुर्नवास योजना, घरौंदा योजना, नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डेवेलपमेंट कार्पोरेशन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। पर्पल फेयर में आकांक्षा लॉयन इंस्ट्यूट ऑफ लर्निंग ऑफ इम्पावरमेंट, आस्था मूक बधिर शाला, श्रद्धा सांई महिला उत्थान समिति, अभिलाषा दिव्यांगजन कल्याणार्थ संस्था राजनांदगांव, ब्राईट मिस्टर एण्ड हाई स्कूल दुर्ग, शासकीय नर्सिंग कालेज राजनांदगांव, जिला आयुष विभाग, आस्था स्कूल, मनोकामना, समर्थ, मानवता, नई दिशा, एसएसए, लॉयन क्लब, पतंजलि योग समिति, योगासन स्पोट्र्स एसोसियेशन, सक्षम भारत-समर्थ भारत, भारतीय शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता रही।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेपेटाइटिस बीमारी के संबंध में जनसामान्य को किया गया जागरूक
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेपेटाइटिस बीमारी के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय संगोष्ठी महाराष्ट्र मंडल बल्देव बाग में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के 205 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों का स्क्रीनिंग एवं टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने संगोष्ठी में सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं, अपने परिवार एवं समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हेपेटाइटिस बीमारी के प्रमुख लक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुखार व थकान, भूख कम लगना, उल्टी, त्वचा में खुजली व पीलापन, गहरे रंग का पेशाब, शहरी में दर्द व मांसपेशियों में सूजन होना हेपेटाइटिस बीमार के प्रमुख लक्षण है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस ए और ई से बचाव के लिए साफ पानी का सेवन करना चाहिए। हाथ धोने की आदत, ताजा फलों का सेवन करना चाहिए और खुले में शौच नहीं करना चाहिए।
हेपेटाइटिस बी एवं सी से बचाव के लिए इंजेक्शन तथा रेजर ब्लेड का उपयोग एक बार करना चाहिए। ब्लड पंजीकृत ब्लड बैंक से ही लिया जाए। नवजात बच्चों को हेपेटाइटिस बी का जन्म खुराक अवश्य देना चाहिए। हेपेटाइटिस धनात्मक माताओं से जन्म नवजात शिशु को हेपेटाइटिस म्यूनोग्लोबिन एचबीआईजी जन्म के 24 घंटे में अवश्य दें। इसके संबंध में टोलफ्री नंबर 1800-11-6666 जारी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला नोडल अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला प्रबंधक शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. पूजा मेश्राम, शहरी सुपरवाईजर कौशल शर्मा, जिला माईक्रोबॉयोलॉजिस्ट श्रीमती वंदना कोसरिया, जिला डाटा मैनेजर अखिलेश सिंह, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट हेमन्त कुमार साहू एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट हेमन्त यादव, एरिया कोआर्डिनेटर श्रीमती देवकी वर्मा सहित सभी शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकर्ता एवं मितानिन उपस्थित थे।
दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सशक्त बनाने की दिशा में सीआरसी एक अद्भूत केन्द्र :अभिषेक सिंह
सीआरसी ठाकुरटोला में दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन द्वारा मेला ''पर्पल फेयर' का किया गया आयोजन
राजनांदगांव। दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) ठाकुरटोला राजनांदगांव में आज दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन द्वारा मेला ''पर्पल फेयर'' का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) ठाकुरटोला देश, प्रदेश एवं विशेषकर राजनांदगांव के लिए महत्वपूर्ण केन्द्र है। भविष्य में प्रदेश के तमाम दिव्यांग बच्चे एवं बुजुर्गों के पुनर्वास, उपकरण तथा समय-समय पर उन्हें आधुनिक तकनीकों से अवगत कराने, उनके सम्मान, सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाने, उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक अद््भूत केन्द्र राजनांदगांव में है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस संस्थान का सदुपयोग करें। हर दिव्यांग तक शिक्षा एवं उपकरण पहुंचे तथा उनके प्रति समाज में संवेदनशीलता एवं जागरूकता रहे। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिए एक दूरदर्शी प्रयास करते हुए सीआरसी सेंटर प्रारंभ किया गया है। जहां उन्हें सम्मान के साथ-साथ आजीविका के लिए भी अवसर उपलब्ध हो रहे है। इस संस्थान में निस्वार्थ भाव से दिव्यांगजनों की सेवा की जा रही है। यहां ऐसे प्रशिक्षित एवं विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांगजनों को शारीरिक एवं मानसिक तरीके से मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के सशक्त बनने से हमारा प्रदेश सशक्त बनेगा। उन्होंने पर्पल फेयर में लगाए गए सभी स्टॉल का अवलोकन किया तथा दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई खुबसूरत पेंटिंग एवं उनके हुनर की प्रशंसा की।
पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने कहा कि मक्के के दाने की पंक्तिबद्धता, संतरो की कलियों का अनुशासन, गुलाब की कलियों की व्यवस्था, मोर पंख की सुंदरता देखी होगी, इन सभी को मिलाकर समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) ठाकुरटोला बना है। उन्होंने कहा कि खेलना और मुस्कुराना ईश्वर के हाथ में हैं और उनके बीच महकना इंसान के हाथ में है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन ईश्वर की देन है और हमें दिव्यांगजनों की सेवा करनी चाहिए। समाजसेवी बल्देव सिंह भाटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) ठाकुरटोला की निदेशक श्रीमती स्मिता महोबिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयुष विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष विभाग की ओर से सभी को स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। जिनमें चित्रसेन साहू, सुश्री श्रुति गुप्ता, विवेक सोनी, देवसिंह अहिरे, हरिहर सिंह राजपूत, श्रव्य राजेश, राहुल कुमार, तरूण कुमार उईके, राकेश सिन्हा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, कोमल सिंह राजपूत, श्रीमती शारदा तिवारी, बल्देव सिंह भाटिया, सौरभ कोठारी, सरपंच ऐश्वर्य ठाकुर, सुनील मूंदड़ा, सुनील बरडिया, हेमन्त तिवारी, अम्लेंदु हाजऱा, संदीप ताम्रकार, अरूण भास्कर गुप्ता, गुणवंत साहू, जीएस भाटिया, चंद्रकांत लोहिया, कांति मौर्य, यश एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे एवं नागरिक उपस्थित थे। पर्पल फेयर में वोकेशनल डिपार्टमेंट सीआरसी राजनांदगांव, चिन्मय मदर, रिचा मदर, विवेक सोनी, सीआरसी फूड स्टॉल राजनांदगांव, आकांक्षा लॉयन इंस्ट्यूट ऑफ लर्निंग ऑफ इम्पावरमेंट, श्रद्धा सांई महिला उत्थान समिति, अभिलाषा दिव्यांगजन कल्याणार्थ संस्था राजनांदगांव, ब्राईट मिस्टर एण्ड हाई स्कूल दुर्ग, शासकीय नर्सिंग कालेज राजनांदगांव, जिला आयुष विभाग, आस्था स्कूल, मनोकामना, समर्थ, मानवता, नई दिशा, एसएसए, लॉयन क्लब, आस्था मूक बधिर शाला, पतंजलि योग समिति, योगासन स्पोट्र्स एसोसियेशन, सक्षम भारत-समर्थ भारत, भारतीय शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ की सहभागिता रही।
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का 34 परीक्षा केन्द्रों में हुआ आयोजन
अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 11227 परीक्षार्थी के लिए कुल 34 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए थे। अपर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के संबंध में व्यापम द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम, एसडीओपी दिलीप कुमार सिसोदिया उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। जिन्हें कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया था। व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचने कहा गया था, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल हुए। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करने कहा गया था, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति दी गई। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित था। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णत: वर्जित था। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई करने तथा अभ्यर्थिता समाप्त करने कहा गया था। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षार्थी को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन आवश्यक रूप से करने के निर्देशित किया गया था।
शादी का झांसा देकर युवती से लॉज में किया दुष्कर्म
डोंगरगढ़। लॉज में कोरबा की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी का है।
उसने कोरबा की युवती से फेसबुक पर दोस्ती की थी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश के साथ वर्ष 2020 में फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी।
इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने विवाह करने की इच्छा जताई। यह बात आरोपित के घर वाले भी जानते थे। जुलाई 2023 में आरोपित व पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आए थे।
इस दौरान लॉज में दो दिन के लिए रुके थे। इसी बीच आरोपित ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। दोनों का प्रेम प्रसंग दो-तीन साल ठीक चला।
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 को
समय संशोधन, परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया है। आयोजित परीक्षा के समय में संशोधन करते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक किया गया है। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 34 परीक्षा केन्द्रों में 11227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देंगे। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन आवश्यक रूप से करने कहा गया है।
चयन परीक्षा परिणाम जारी, दावा आपत्ति 28 तक
राजनांदगांव। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है। जारी परीक्षा परिणाम के संबंध में 28 जुलाई 2025 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। जारी परीक्षा परिणाम का अवलोकन कार्यालय आदिवासी विकास विभाग एवं संबंधित कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
जलाशय को लीज पट्टा पर प्राप्त करने 8 अगस्त तक आवेदन
राजनांदगांव । जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले भेंडऱवानी, सांकरा एवं अंजोरा (डायवर्सन) सिंचाई जलाशय को 10 वर्षीय लीज पट्टा पर प्रदान करने के लिए 8 अगस्त 2025 तक कार्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव में आवेदन आमंत्रित की गई है। सिंचाई जलाशय को लीज पट्टा पर प्राप्त करने के लिए इच्छुक एवं पात्र समिति या व्यक्ति निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद् की बैठक 26 को
राजनांदगांव । जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद् की बैठक 26 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में संबंधितों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। साथ ही बैठक में अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।