छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में राजनांदगांव जिले की एक अनूठी पहल

 विनोबा ऐप के माध्यम से की जा रही निगरानी

 

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के ज्ञान के स्तर की सतत निगरानी के लिए एक अभिनव पहल के तहत कार्य किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल की निगरानी में यह पहल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि यह पहल राजनांदगांव जिले में शिक्षा की एक डिजिटल क्रांति के रूप में उभर रही है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की अधिगम गुणवत्ता, उपस्थिति और परीक्षा परिणामों में समग्र सुधार सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने तथा छात्रों के अधिगम स्तर की सतत निगरानी के लिए एक अभिनव पहल के तहत सभी 1336 शासकीय विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहल के अंतर्गत 771 प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन विषयक मासिक मूल्यांकन ओएमआर शीट के माध्यम से संपन्न कराया गया। वहीं 400 माध्यमिक विद्यालयों में एफएलएन प्लस प्लस के तहत ओएमआर आधारित मासिक मूल्यांकन आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट राजनांदगांव नामक पहल के अंतर्गत हाई और हायर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थियों के लिए पाक्षिक टेस्ट का आयोजन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विनोबा ऐप के माध्यम से की जा रही है, जिसके माध्यम से डेटा संग्रहण और रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हो रही है। जिले में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं में यह परीक्षाएं साप्ताहिक रूप से तथा हाई एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर पाक्षिक रूप से आयोजित की जाएगी। साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुधार हेतु डेली अटेंडेंस मॉनिटरिंग फॉर्म का भी उपयोग किया जा रहा है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image