कौशल दीक्षांत समारोह, विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हुए सम्मानित
अम्बिकापुर । रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत करके जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी ने संस्थान के कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।
इस दौरान राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि कौशल विकास का युवाओं से गहरा संबंध है, क्योंकि यह उन्हें नौकरी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करता है। जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ती है और वे आत्मनिर्भर बनते हैं। युवाओं को ऐसे कौशल सिखाना जो बाज़ार की मांग के अनुरूप हों, ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। यह जरूरी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि आज विश्वकर्मा भगवान का जन्मदिवस है, आज का दिन बहुत खास है। इस खास दिन में कौशल दीक्षांत समारोह में जिन्हें दीक्षांत मिल रहा उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि रोजगार हेतु युवाओं को आधुनिक कौशल प्रदान करना होगा। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना होगा, जिससे युवा भविष्य के लिए तैयार हो सकें। पार्षद श्री आलोक दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर यह कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है। सभी के प्रयास से सरगुजा का यह जनशिक्षण संस्थान पूरे राज्य में सभी मामलों में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न से लाखों युवा जो बेरोजगार थे उन्हें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत रोजगार मिल रहा है। जन शिक्षण संस्थान युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार मुहैया कराता है, सैकड़ों युवा संस्थान में प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार कर रहे हैं। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद श्री जीतेन्द्र सोनी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अंबिकापुर श्री दीपेंद्र यादव , सहायक संचालक रोजगार श्री ललित पटेल, जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से निदेशक एम सिद्दीकी, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, जनप्रतिनिधियों में श्रीमती अनिता रविन्द्र गुप्ता, श्रीमती श्वेता गुप्ता, अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिधि, विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।