छत्तीसगढ़ / बस्तर
जमीन दिलाने के नाम लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर । जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लालबाग निवासी 64 वर्षीय हरिनंदन सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2020-21 में नौकरी के दौरान उन्होंने जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात बोरपदर निवासी वैद्यनाथ ठाकुर से हुई।
उसने बताया कि बयागुड़ा टोल नाके के पास दिलीप सांवरा की तीन एकड़ नजूल जमीन है, जिसे बेचना है। इस पर हरिनंदन ने दिलीप से 10 लाख रुपये में जमीन खरीद ली और नौकरी में होने की वजह से उसे खेती करने की अनुमति दे दी।
बाद में दिलीप ने बेटे की शादी का बहाना बनाकर हरिनंदन से 10 लाख रुपये और ले लिए। सेवानिवृत्ति के बाद जब हरिनंदन घर लौटे तो पता चला कि दिलीप ने वही जमीन किसी अन्य को बेच दी है।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिलीप सांवरा उर्फ दिलीप कुमार नाग (48) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सहआरोपी वैद्यनाथ ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
बस्तर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बस्तर दशहरा में शामिल होने दिया आमंत्रण
जगदलपुर। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बुधवार को अपनी धर्मपत्नी चंपा कश्यप व पुत्री क्षमता कश्यप परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद भवन में सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर और विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया ।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस आमंत्रण को आत्मीयता के साथ स्वीकार करते हुए बस्तर दशहरे में समय निकालकर शामिल होने का आश्वासन दिया है।
सौजन्य मुलाकात के दौरान सांसद महेश कश्यप ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और बस्तर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र ने विगत ग्यारह वर्षों में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाकर भारत माता के माथे से कलंक मिटाने का साहसिक निर्णय हो या फिर अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर भारत की आध्यात्मिक आत्मा को पुनर्जागृत करने का कार्य, इन ऐतिहासिक कदमों ने भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दिलाई है।
सांसद कश्यप ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में बस्तर जैसे आदिवासी बहुल, जल-जंगल-जमीन से समृद्ध लेकिन लंबे समय तक नक्सलवाद से पीडि़त क्षेत्र में आज शांति और विकास की नई राह दिखाई दे रही है।
माओवादी हिंसा और अशिक्षा जैसी समस्याओं को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं, और 2026 तक बस्तर को पूर्ण रूप से नक्सलवाद मुक्त बनाने की ठोस कार्य योजना पर कार्य चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि केंद्र के कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा बस्तर क्षेत्र का बार-बार उल्लेख किया जाना बस्तर के लिए गर्व का विषय है, और इससे यह स्पष्ट होता है कि यह क्षेत्र प्रधानमंत्री के हृदय के कितना निकट है।
साइकिल रैली में शामिल हुए विधायक किरण सिंहदेव
जगदलपुर । विधायक किरण सिंहदेव Ride & Rise साइकिल रैली में शामिल हुए। आज जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा शहर में आयोजित "Ride & Rise साइकिल रैली" में युवाओं के साथ शामिल होकर उनके उत्साह और ऊर्जा को देखकर प्रसन्नता हुई।
यह रैली हमें स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणादायक संदेश देती है। युवाओं का जोश और सहभागिता बस्तर की उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है।
इस सफल आयोजन हेतु आयोजकों एवं समस्त प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
इस दौरान बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी , महापौर संजय पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में युवा साथी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
9 महीने की बच्ची ने जहरीले करैत को काटा, कुछ ही मिनटों में तोड़ा दम...
जगदलपुर । बस्तर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 9 महीने की मासूम बच्ची ने जहरीले करैत सांप को ही काट लिया। घटना के कुछ ही मिनटों में सांप की मौत हो गई। यह मामला परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार का है।
जानकारी के मुताबिक, मानवी नान की बच्ची घर में खेल रही थी। उसकी मां दीपिका बीमार होने के कारण कमरे में आराम कर रही थी, जबकि अन्य परिजन खेतों में गए थे। इस दौरान दरवाजे के पीछे छिपा जहरीला करैत सांप घर के अंदर आ गया। बच्ची ने उसे खिलौना समझकर दांतों से काट लिया। कुछ ही देर में सांप तड़पकर मर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घबरा गए और बच्ची को तुरंत जगदलपुर के मेकाज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची को 24 घंटे निगरानी में रखकर सभी जांच कीं। सौभाग्य से बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही और अगले दिन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
मां दीपिका ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बच्ची को सांप के साथ देखा तो उनके होश उड़ गए, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि मानवी पूरी तरह स्वस्थ है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग बच्ची की हिम्मत देखकर दंग रह गए।
शहीद स्मारक में केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदलपुर शहर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं अमर शहीदों को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन श्री श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम महापौर श्री संजय पांडेय, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने सर्किट हाउस में किया ध्वजारोहण
जगदलपुर, 15 अगस्त 2025
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगदलपुर शहर स्थित सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर श्री संजय पांडेय सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
बस्तर जिले में गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
रायपुर, 15 अगस्त 2025
बस्तर जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। उन्होंने परम्परा के अनुसार शहीद परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की। इस दौरान मंच पर कमिश्नर श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा उपस्थित थे।
स्वतंत्रता पर्व की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक श्री संगम राम और परेड टू आईसी निरीक्षक श्री गणेश राम यादव के नेतृत्व में 15 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। शस्त्र रहित मार्चपास्ट में वन विद्यालय जगदलपुर को प्रथम, एनसीसी 9 वीं कंपनी सेजेस धरमपुरा की प्लाटून को द्वितीय पुरस्कार, तथा एनसीसी 10 वीं कंपनी जगतू माहरा हॉयर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर की प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं शस्त्र सहित मार्चपास्ट में सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन जगदलपुर को प्रथम, सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन (महिला) की प्लाटून को द्वितीय स्थान और जिला पुलिस बल महिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से भेंटकर मुख्य अतिथि द्वारा शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यायाम प्रदर्शन किया गया। जिसमें हायर सेकेण्डरी स्कूल तितिरगांव के बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए प्रथम पुरस्कार, विद्या ज्योति स्कूल की प्रस्तुति को द्वितीय पुरस्कार और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कंगोली की प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पाेरेशन अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, महापौर श्री संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य वन संरक्षक श्री आरसी दुग्गा, सीसीएफ वन्यप्राणी स्टायलो मंडावी, कमांडेंट 5 वीं बटालियन श्री जितेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन, वनमंडलाधिकारी श्री उत्तम कुमार गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, अपर कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम प्रवीण वर्मा और अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
आजादी पर्व के पहले स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का हुआ आयोजन
जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से गुरुवार की सुबह स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस दौड़ में महापौर श्री संजय पांडेय, गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बहु संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी और स्काउट-गाईड के कैडेट्स, एसडीआरएफ के जवान और नागरिकगण शामिल हुए। दौड़ से पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप ने स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दौड़ आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का आयोजन का उद्देश्य हम सब भारतवासी स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों के कुर्बानी को सम्मान, स्मरण कर श्रद्धांजलि देने और देश प्रेम की भावना को जगाने के लिए किया जाता है। खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हुए हर खेल गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। जिसने खेलना नहीं जाना उसने जीना नहीं जाना। इस दौरान सांसद श्री कश्यप ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, अपर कलेक्टर एवं खेल विभाग के प्रभारी श्री ऋषिकेश तिवारी, आईपीएस श्री सुमित कुमार,नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ का आयोजन किया है, जिसमें में स्थानीय जनप्रतिनिधी और गणमान्य नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं,पुलिस ट्रेनिंग सेंटर व होमगार्ड के जवान,खेल संघों के खिलाड़ी व पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वतंत्रता-तिरंगा दौड़ सुबह लगभग 8 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर से संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड, चांदनी चैक , मेन रोड़ होते हुए गोल बाजार चैक से पुनः मां दंतेश्वरी मंदिर प्रागंण पहुंचकर समाप्त हुई।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल
जगदलपुर । स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल लालबाग मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सीपी बघेल रहे, उन्होंने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी परेड की सलामी ली।
कलेक्टर हरिस ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस परेड का नेतृत्व डीएसपी संगम राम, सेकंड कमांड निरीक्षक गणेश राम यादव कर रहें है।
परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है जिसमें सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन, सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन, 5 वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, नगर सेना,एनसीसी और स्काउट गाइड के जवान है।
जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे।
रिहर्सल में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, आईपीएस सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड के तिरंगा रैली में हुए शामिल
जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने लालबाग मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम के उपरांत एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड के तिरंगा रैली में शामिल हुए।
रैली को उन्होंने तिरंगा झंडा लहराकर रवाना किया। उत्साहित एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड ने भारत माता की जयघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।
इस दौरान आईपीएस सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, एनसीसी विंग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लोहंडीगुड़ा में किशोरी बालिकाओं ने ली स्वच्छता शपथ, निकाली तिरंगा रैली
जगदलपुर, 13 अगस्त 2025
जिले के जनपद लोहंडीगुड़ा में बुधवार को किशोरी बालिकाओं के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए, साथ ही उन्होंने स्वच्छता शपथ ली। कार्यक्रम में एक भव्य तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें हर घर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लाभों पर चर्चा की। साथ ही स्थानीय समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए तिरंगा रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने पूरे लोहंडीगुड़ा जनपद में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश भी दिया।a
मछली बीज उत्पादन में आत्मनिर्भरता की राह पर बस्तर
रिकॉर्ड उत्पादन और किसानों को मिल रहा भरपूर लाभ
जगदलपुर । बस्तर जिले में मछली पालन विभाग द्वारा संचालित शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मछली पालन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की गई है। इससे स्थानीय मछुआरों और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त भी किया जा रहा है। बस्तर जिला मछली बीज उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहा है।
जिले में मछली पालन विभाग द्वारा मछली बीज उत्पादन के लिए दो प्रमुख केंद्र संचालित हैं। मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बालेंगा और मोती तालाब मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जगदलपुर। इन दोनों इकाइयों ने मत्स्य बीज उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
वर्ष 2024-25 में, बालेंगा केंद्र ने 8 करोड़ स्पान मछली बीज का उत्पादन करके अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया। इसके साथ ही 60 लाख 32 हजार स्टैंडर्ड फ्राय का भी उत्पादन किया गया, जो लक्ष्य 60 लाख से अधिक रहा। यह उत्पादित मछली बीज जिले के मत्स्य पालकों को उनके तालाबों में पालन के लिए वितरित किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी बालेंगा हैचरी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है, जिसमें 8 करोड़ 32 लाख स्पान का उत्पादन किया गया है, जबकि लक्ष्य 9 करोड़ था। इसके अलावा, 2 लाख 32 हजार स्टैंडर्ड फ्राय का भी वितरण किया गया है।
मोती तालाब मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जगदलपुर ने भी वर्ष 2024-25 में 2 करोड़ 06 लाख 2 हजार 860 स्टैंडर्ड फ्राय का उत्पादन और वितरण करके अपने लक्ष्य 1 करोड़ 80 लाख को पार कर लिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी इस केंद्र से मछली बीज वितरण का कार्य प्रगति पर है और अब तक 60 लाख स्टैंडर्ड फ्राय वितरित किए जा चुके हैं। फिंगरलिंग मत्स्य बीज संचयन योजना के तहत भी मत्स्य पालकों को प्रक्षेत्रों से मछली बीज का वितरण लगातार जारी है।
किसानों को सशक्त बनाने वाली योजनाएं
मछली पालन विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और मछुआरों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है।
मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन योजना
यह योजना निजी मत्स्य बीज उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। विभाग मौसमी तालाबों में मछली बीज उत्पादन के लिए किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर स्पान (मछली बीज) और अनुपूरक आहार सामग्री प्रदान करता है। इससे किसानों को अपने तालाबों में मछली बीज तैयार कर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाने का अवसर मिलता है। वर्ष 2024-25 में 15 कृषकों को इस योजना से लाभ हुआ था, और इस वित्तीय वर्ष में 17 कृषकों को लाभान्वित किया गया है, जो योजना की बढ़ती लोकप्रियता और प्रभावशीलता को दर्शाता है।
मत्स्य अंगुलिका क्रय कर संचयन पर आर्थिक सहायता योजना
इस महत्वपूर्ण योजना के तहत, सभी वर्गों के मछुआरे जो निजी या पट्टे पर लिए गए 1.00 हेक्टेयर से 10.00 हेक्टेयर तक के तालाबों में मत्स्य बीज अंगुलिका संचयन कर अधिक मत्स्य उत्पादन करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रति हितग्राही को आगामी पांच वर्षों तक प्रति वर्ष चार हजार रुपए के व्यय पर दो हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है, जबकि दो हजार रुपए कृषक का अंशदान होता है। इस योजना में कृषक को पैकिंग सहित पांच हजार नग मत्स्य बीज प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में 796 मत्स्य पालकों को 1 करोड़ 5 लाख 96 हजार मछली बीज प्रदान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में एक है हजार इकाई मत्स्य बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जो दर्शाता है कि विभाग अधिक से अधिक मत्स्य पालकों तक पहुंच बना रहा है।
इन सफलताओं के साथ बस्तर जिला मछली पालन के क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिससे न केवल खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
बस्तर में हर घर तिरंगा अभियान: बिहान समूह की दीदियों ने संभाली कमान
जगदलपुर । देश की आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बस्तर जिले में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हो चुका है। कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के आह्वान पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) समूह की दीदियों ने इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की है।
जिले के बस्तर, बकावंड, लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर, दरभा, तोकापाल और बास्तानार ब्लॉकों में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत बिहान की दीदियों द्वारा तिरंगा फहराकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों और ग्रामवासियों को अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल होने का संदेश दिया। यह अभियान केवल ध्वज फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य देश प्रेम, राष्ट्रीय गौरव और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। बिहान स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर तिरंगा लहराकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने जोर दिया कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आजादी का प्रतीक है, जिसे घर पर फहराकर हम अपने देश के प्रति कृतज्ञता और समर्पण व्यक्त कर सकते हैं।
बिहान समूह की दीदियों ने हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में वे रंगोली बनाने और रैलियां निकालने जैसे रचनात्मक तरीकों का उपयोग कर संदेश प्रसारित कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा बन सकें।
स्वच्छता जागरूकता अभियान में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री
जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर में विगत 22 दिनों से चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने लोगों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही रखने की अपील की। उन्होंने व्यावसायियों एवं नागरिकों को समझाईश दी कि वे अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें और समय पर आने वाली कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता को लेकर एक नई क्रांति की शुरुआत 14 जुलाई से हुई थी, जब महापौर संजय पाण्डे ने स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया था। यह अभियान अब केवल एक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान में नगर निगम की टीम के साथ-साथ पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर तथा शहर के गणमान्य नागरिक भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल शामिल हुए और अनुपमा चैक के पास दुकानदारों और नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने का महत्व बताया।
महापौर पाण्डे ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन आना नहीं है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदार और सजग बनाना है। जब तक जन सहभागिता नहीं होगी, तब तक स्थायी स्वच्छता संभव नहीं। लेकिन जिस तरह से जनता जुड़ रही है, वह संकेत है कि हम जल्द ही बड़ा परिवर्तन देखने वाले हैं। नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता एक आदत है, जिसे अपनाने में समय लगता है, लेकिन जगदलपुरवासी जिस तरह इस अभियान को अपना रहे हैं, वह निश्चित ही प्रेरणादायी है। नगर निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान दिन-प्रतिदिन सशक्त होता जा रहा है। अब यह केवल नगर निगम का कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि हर घर, हर गली, हर बाजार की आवाज बन चुका है। लोगों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक महस्के, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद हरीश पारेख, रोशन सिसोदिया, आशा साहू, उर्मिला यादव, पूनम सिन्हा, गायत्री बघेल, स्वच्छता एंबेसडर रामनरेश पांडे, विधु शेखर झा, नलिन शुक्ला, कोटेश्वर नायडू, आदि उपस्थित रहे।
तुरेनार में फिश फीड मिल, स्थानीय रोजगार और सस्ती फीड का स्रोत
जगदलपुर । प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत जगदलपुर के तुरेनार गांव में एक अत्याधुनिक मत्स्य आहार इकाई मत्स्य पालकों और पशुपालकों को उचित दरों पर मछली और पशु आहार उपलब्ध करा रही है। इससे उनकी उत्पादकता बढ़ रही है और किसानों की आय में इजाफा हो रहा है। इसके अतिरिक्त इस मिल ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं। बस्तर निवासी शिवदुलारी द्वारा तुरेनार में स्थापित यह फीड मिल एक सफल उदाहरण है कि कैसे विभागीय योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर सकती हैं।
उत्पादन और आय में वृद्धि
तुरेनार की फीड मिल वर्तमान में प्रति माह 50 टन फ्लोटिंग फिश फीड का उत्पादन कर रही है। बाजार में प्रतिस्पर्धा के बावजूद, मिल फीड की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है। मछली आहार के अलावा, यह इकाई बड़ी मात्रा में पशु आहार और कुक्कुट आहार का भी उत्पादन कर रही है, जिससे जिले के पशुपालक किसानों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। अब तक इस मिल ने 200 टन मत्स्य आहार, 20 टन पशु आहार और 25 टन कुक्कुट आहार का उत्पादन और विक्रय किया है। इससे मत्स्य आहार से 76 लाख रुपए, पशु आहार से 5 लाख 20 हजार रुपए और कुक्कुट आहार से 8 लाख रुपए की उल्लेखनीय आय हुई है। उत्पादित फीड जिले के भीतर और बाहर के मत्स्य पालकों, पशुपालकों और संबंधित सरकारी संस्थाओं को बेची जा रही है, जो इस पहल की व्यापक पहुंच और सफलता को दर्शाता है।
भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना मछली पालन क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। वर्ष 2020-21 में शुरू की गई यह योजना मछली पालन को प्रोत्साहित करने और नवीनतम तकनीकों को अपनाने में किसानों की मदद करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत वित्तीय सहायता देती है।
योजना के तहत अब तक जिले में 986 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, जिससे मछली उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और किसानों की आय बढ़ी है। इन लाभार्थियों ने निजी भूमि पर तालाब निर्माण, बायो-फ्लॉक पद्धति से मछलीपालन, खुदरा मछली बिक्री के लिए मोटरसाइकिल-सह-आइसबॉक्स, फिश फीड मिल की स्थापना और सजावटी मछली संवर्धन जैसी नवीन तकनीकों को अपनाया है। बचत सह-राहत योजना ने भी मछुआरों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत इन नवीन पहलों से मछलीपालन क्षेत्र में न केवल उत्पादन बढ़ रहा है, बल्कि किसानों की आय में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है।
रामलला दर्शन के लिए बस्तर जिले के 87 तीर्थ यात्री रवाना
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत 5 अगस्त की शाम को बस्तर जिले के कुल 87 तीर्थ यात्रियों को टाउन हॉल के सामने बस से रवाना किया गया। जिला पंचायत प्रतीक जैन ने श्रीरामलला दर्शन योजना के यात्रियों को पुष्प भेंट कर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। जिले में श्रीरामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य रामाश्रय सिंह एवं अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है. जिले से विगत वर्ष से अब तक 609 तीर्थ यात्रियों को अयोध्या धाम यात्रा से लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, अति. कार्यपालन अधिकारी बीरेंद्र बहादुर सहित जिला पंचायत कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चित्रकोट जलप्रपात के अद्भुत सौंदर्य का लिया आनंद
जगदलपुर। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चित्रकोट जलप्रपात के अद्भुत सौंदर्य का आनंद लिया। उन्होंने X पोस्ट में कहा, आज बस्तर प्रवास के दौरान प्रकृति की अनुपम धरोहर चित्रकोट जलप्रपात के अद्भुत सौंदर्य का आनंद लिया।
यह दृश्य न केवल आंखों को आनंदित करता है, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन की अपार संभावनाओं को भी दर्शाता है।
इस दौरान साथ में महापौर संजय पाण्डे, CGMSC के चेयरमैन दीपक म्हस्के , विभाग के अध्यक्ष अमित कटारिया सहित पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता साथी एवं स्टाफ के साथियों के साथ यादगार पल को कैमरे में कैद किया।