छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा
गणेश विसर्जन के दौरान किशोर रामटेके के द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार करने पर हुई पिटाई व थाने मे हुई एफ आई आर तथाकथित पत्रकार किशोर रामटेके के द्वारा मातृ शक्ति का किया गया अपमान
किरंदुल. किरंदुल लौह नगरी में गणेश विसर्जन के दौरान टेंट हॉउस संचालन कथाकथित पत्रकार किशोर राम टेके दौरा झांकी को अपनी पत्रिकारिता की दबंगई दिखते हुए रोक दिया गया और थाने ले जाने की धमखी देते हुए विवाद करने लगा और कहने लगा कि पितृ पक्ष में कैसे विसर्जन कर रहे हो ।गणेश समिति की महिलाओं ने कहा कि हमने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी है किशोर राम टेके ने कहा कि में पत्रकार हु मुझसे क्यों नही पूछे और मोबाइल फ़ोन से गणेश समिति की महिला की वीडियो बनाते हुए उसके गिरेबान मे हाथ डाल दिया जिसके बाद आक्रोशित जनता और महिलाओं ने तथाकथित पत्रकार की बेदम पिटाई की और चक्का जाम कर दिया और किशोर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोर रामटेके के खिलाफ देर रात मामला पंजीबद्ध कर दिया।आपको बता दे की किशोर रामटेके पेसे से टेंट हॉउस का काम करते है और अपने आपको पत्रकार बोलते है लोगो को परेशान करना इनकी आदत सी बन गई है।जिसका नतीजा उनको भुगतना पड़ा।
दंतेवाड़ा : योजनाओं की लघु फिल्म को देखकर ग्रामीण हुए उत्साहित
एलईडी वेन व कला जत्था ने ग्राम परचेली एवं बेंगलुरू में दिया योजनाओं की जानकारी
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की टीम और एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकास खंडों और गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
नामांकन रैली व आमसभा में भाग लेंगे पीसीसी चीफ बैज
दंतेवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज 19 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुंचकर माता दंतेश्वरी दर्शन करेंगे। दोपहर 2.10 बजे नामांकन रैली एवं आमसभा में भाग लेंगे। दोपहर 3.25 बजे कारली पुलिस लाई हेलीपेड दंतेवाड़ा से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.55 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचकर शाम 4.10 बजे होटल गणपति जगदलपुर पहुंचेगे।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा से 10 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान पर निकली संयुक्त टीम ने 10 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार किया है. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230वीं बटालियन के जवानों की टीम ने हुर्रेपाल और बेचापाल में घेराबंदी की. जवानों से घिरता देख नक्सली भागने की कोशिश करने लगे. जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं. 26 नवंबर को दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके में 14 वाहन जला दिए गए थे. आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप जनमिलिशिया के डिप्टी कमांडर समेत जनमिलिशिया सदस्य पर है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों में ईनामी भी हैं. सभी को रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार चला रहे हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर एलओएस कमांडर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 नक्सली मौजूद हैं. सूचना पाकर बकायदा जवानों की टीम मौके पर पहुंची. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखकर कुछ नक्सली भागने और छिपने लगे. घेराबंदी कर करीब 10 नक्सलियों को पकड़ लिया गया.
10 नक्सलियों को एक साथ किया अरेस्ट
पूछताछ में नक्सलियों ने मोती ओयाम, कारू कड़ती, छोटू हेमला, राजेश कड़ती, सोमारू ओयाम, सुनील माड़वी, माड़का लेकाम, आयतु उर्फ सुपा, कोया हेमला और बचलू मड़काम नाम बताया, एसपी के मुताबिक कुछ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है. 26 नवंबर को आगजनी की घटना में शामिल होने की बात उन्होंने स्वीकार की है. बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट से जवानों और पुलिस वाहनों को निशाना बनाने के भी नक्सली आरोपी हैं. भांसी थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य और जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर भी हैं.
जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम बघेल होंगे शामिल
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 को दंतेवाड़ा और 20 को जगदलपुर में जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
नामांकन पत्र जमा करने से पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की राजीव भवन में बैठक होगी। मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बुधवार को जगदलपुर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा के बाद जनसभा को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कही है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
सीएम बघेल आमसभा में भी होंगे शामिल
आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा में होने जा रही है। मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दंतेवाड़ा में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी 20 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल
गुरुवार पंचमी के बाद कल भाजपा प्रत्याशी चैतराम आटामी भी नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के नामांकन में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी केंद्रीय मंत्री का कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, पर पार्टी स्तर पर इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।
6 प्रत्याशी ले चुके है नामांकन
दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ एक निर्दलीय बारसूर के पूर्व कांग्रेस के ही नगर पंचायत अध्यक्ष रहे अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है। अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लाक अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस के टिकट के 19 दावेदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी, पर पार्टी ने इस बार भी कर्मा परिवार पर ही भरोसा जताया है। अमूलकर ने निर्दलीय फार्म लेकर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है।
दंतेवाड़ा विधानसभा
कुल मतदाता 193000
नगरपालिका 3
नगरपंचायत 2
ब्लाक 4
2018 में भाजपा जीती
उप चुनाव में कांग्रेस जीती
किसको कितने मत मिले 2018 में
भाजपा भीमाराम मंडावी 37990
कांग्रेस देवती कर्मा 35818
नंदाराम सोरी सीपीआई 12195
केशव नेताम बसपा 6119
बल्लूराम भवानी आप 4903
जया कश्यप निर्दलीय 3555
भारतीय पंचायत पार्टी 3154 मत हासिल किए थे।
एएम/एनएस इंडिया द्वारा चित्रकोंडा सेक्टर के गांवो में शुरू हुआ पशु टीकाकरण।
एएम/एनएस इंडिया द्वारा लगभ़ग 4000 मवेशियों का होगा नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार।
दंतेवाड़ा/ किरंदुल,। एएम/एनएस इंडिया द्वारा ब्लाॅक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के सहयोग से "प्रोजेक्ट सफ़ल" के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के पाइपलाइन गांवों में पशु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।जिसके अंतर्गत विभिन्न मवेशियों एवं बकरियों को नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया की सीएसआर टीम, ब्लाॅक पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुजीत दास, और पशुधन निरीक्षकों के साथ ही अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एएम/एनएस इंडिया के इस शिविर के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के लगभ़ग 4000 मवेशियों का नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार किया जायेगा।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र शामिल हैं।
एएम/एनएस इंडिया का यह पहल क्षेत्र के पशुपालकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस टीकाकरण अभियान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार करना और पशुपालकों की सहायता करना है।जिसके द्वारा मवेशियों में बीमारियों की रोकथाम हो सके और उनकी उत्पादकता में वृद्धि की जा सके।
इंद्रावती नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत
दंतेवाड़ा । बारसूर में इंद्रावती नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। ग्रामीण बुधवार को इंद्रावती नदी में नहाने गया था। इस दौरान इंद्रावती नदी में डूबने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मृतक ग्रामीण का नाम बदरू राम कश्यप बताया जा रहा है। वह बारसूर, झारावाया का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरा मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
ऑक्सीजन पार्क में युवक हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बचेली । किरंदुल नगर के वार्ड क्रं. 2 अंतर्गत घड़ी चौक ऑक्सीजन पार्क में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक दिन में राजमिस्त्री व रात्रि में चौकीदारी करता था। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 14 दिसंबर को समत नाग नामक 45 वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। समत नाग चालकी पारा बड़े बचेली का निवासी है।
बचेली व किरंदुल क्षेत्र में आरएस उद्योग कंपनी जो कि पार्क बनाने का कार्य कर रही है, इसी कंपनी में समत नाग पिछले 8 महिनों से बचेली में राज मिस्त्री का कार्य कर रहा था। वहीं किरंदुल घड़ी चौक में ऑक्सीजन पार्क बनाने का कार्य भी यही कंपनी कर रही है, इसमें भी समत कार्य कर रहा था, उसे अभी सिर्फ 22 दिन ही हुये थे।
वह दिन में मिस्त्री व रात्रि में चौकीदारी करता था। मृतक युवक की पत्नी भी साथ में काम करती है जो कि बचेली से आना-जाना करती है।
शुक्रवार की सुबह जब मृतक की पत्नी कार्यस्थल पर पहुंची तो समत को जमीन पर लेटा पाया। जिसके बाद कंपनी वालों को बताया, फिर कंपनी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
उसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि शव के पास गिलास व बोतल पाया गया है। साथ ही रॉड को मोडऩे वाला औजार भी शव के पास पड़ा हुआ था, जिसमें खून लगा था। मृतक के सिर एवं कान के पास गंभीर चोट है। किरंदुल में डॉक्टर की व्यवस्था न होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिसको दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।
पुलिस जांच में जुटी है। साथ में कार्य करने वाले मजदूर साथी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं नगर के बीच में इस तरह घटना होने से आसपास के लोगों समेत नगर में दहशत का माहौल है। मृतक के तीन बच्चे हंै, दो लडक़ी व एक लडक़ा है।
बताया जा रहा है कि मृतक के भाई संतूराम नाग का समत से रात्रि करीब 8.30 बजे फोन पर बातचीत भी हुई थी। ऐसा लग रहा है कि देर रात में किसी अज्ञात द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मिनी कार्निवल ने जमाया रंग
दंतेवाड़ा, मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में 13 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी कार्निवल की धूम रही। जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मिनी कार्निवल के तहत कॉरिडोर स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, लोक गायनों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नर्तक दलों तथा कर्मचारियों द्वारा दी गई।
इस क्रम में मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर ’’वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखे गये थे। और परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा जुम्बा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वही दूसरी ओर इंडोर खेल के तहत मितानिनें कुर्सी दौड़ में भाग ले रही थी। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना हुनर दिखाया। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। कॉरिडोर में ’सेल्फी जोन’ भी स्थापित थे जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनरों में हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति संकल्प जाहिर किया। इसके अलावा जिला कार्यालय पदस्थ शिवशंकर राव द्वारा हाथ की सफाई के साथ जादुई खेलों का प्रदर्शन कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री विद्यापीठ ने नुक्कड़ नाटक और गीत, शासकीय कन्या परिसर पातररास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रों ने, डमी मतदान केंद्र एवं वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा लोक नर्तक दलों में मोखपाल ग्राम के लोक नर्तक दल ने उत्साहपूर्ण नृत्यों और रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। मिनी कार्निवल के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कार्निवल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों और लोक नर्तक दलों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कलेक्टर ने इसके साथ ही मौजूद लोगों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निवार्चन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि में अपरम्परागत फसलों को बढ़ावा देने का आग्रह
दंतेवाड़ा । कलेक्टर चतुर्वेदी ने आज ब्लॉक गीदम अंतर्गत उन्नत कृषि कर रहे प्रगतिशील कृषकों की खेती का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने कृषकों से चर्चा करते हुए उन्हें कृषि की उन्नत विधियां एवं तकनीक अपनाने पर बल देते हुए क्षेत्र में अपरम्परागत फसलों को भी बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कृषकों से यह भी कहा कि वे अपने आस-पास के अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस क्रम में कलेक्टर ग्राम घोटपाल पहुंचकर कृषक धनीराम की कृषि भूमि का अवलोकन किया यहां उक्त कृषक द्वारा अपने खेत में आधुनिक विधि से करेला शाक का उत्पादन किया जा रहा है। इसे देखकर कलेक्टर ने उक्त कृषक को प्रोत्साहित करते हुए अन्य किसानों को भी इसी प्रकार सुविधा देने तथा क्षेत्र में क्लस्टर बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां एक अन्य कृषक लक्ष्मण द्वारा की जा रही टमाटर की खेती को भी देखा। तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पुरनतराई में कृषक ‘‘मारोराम‘‘ के यहां मसूर दाल की उन्नत खेती का अवलोकन किया और उसका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य कृषकों को भी इसी प्रकार अनुसरण करने की समझाइश दी।
इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान क्रम में कलेक्टर बड़े तुमनार स्थित पटेल पारा के प्रगतिशील कृषक चामसिंह और मुराराम से भी मिले और उनकी सब्जी बाड़ी में विधि से लगाये गये फसलों का भी जायजा लिया। उक्त कृषकों ने अपनी कृषि में विभागीय मार्गदर्शन से ‘‘जीवामृत एवं हंडीदवा‘‘ जैसी जैविक पद्धतियों का प्रयोग किया हुआ है। और ये कृषक डंकिनी नदी के कछार तट पर पंप के सहारे सिंचाई कर शाक-सब्जी की उत्पादन कर रहे है। इस मौके पर कलेक्टर ने उक्त कृषकों से जैविक खेती की पद्धतियों से अवगत होकर कृषि विभाग को इसी प्रकार 3-4 किसानों के बीच गौमूत्र संग्रहण हेतु पक्का फ्लोर बनाने के निर्देश दिये। उक्त कृषकों द्वारा अपनी भूमि के कुछ हिस्से पर अन्नानस फल पौधे का भी रोपण किया हुआ है। इससे प्रभावित होकर कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को अन्य कृषक परिवारों की आय वृद्धि हेतु प्रगतिशील कृषि तरीकों के उपयोग पर प्रोत्साहन देने, और उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि और उन्नत कृषि यंत्र के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर ग्राम हिरानार स्थित कड़कनाथ मुर्गी पालन हब एवं वृद्धाश्रम भी पहुंचे जहां उन्होंने कड़कनाथ मुर्गी पालन में रोजगार संभावनाओं पर भी जानकारी ली। वहां वृद्धआश्रम में रह रहे बच्चों के लिए पुस्तकों और मेज इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को भी कहा। इस मौके पर उप संचालक कृषि सूरज कुमार पंसारी, सहायक संचालक उद्यान डिकलेश कुमार, भूमगादी संस्था से आकाश वडावे सहित आर एस नेताम, मनीष कुंजाम आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
ASI कर रहा था तस्करी, वन संपदा पर खाकी ने मारी सेंध! फॉरेस्ट की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
दंतेवाड़ा. बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है. टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है. जिसका नाम शोभी राम नेताम है. जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है.

वन विभाग को खबर मिली कि रात को बारसूर के सातधार से एक ट्रक सागौन चिरान की तस्करी होने वाली है. इस पर डीएफओ दिनेश पटेल और अशोक सोनवानी ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजा. जहां टीम ने तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा. वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है, उसकी कीमत लाखों में है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. वहीं सागौन की लकड़ी से भरे लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

किरन्दुल के फुटबाल ग्राउंड में डीजे डांडिया नाइट्स की रही धूम
आज रंगारंग कार्यक्रम, ओपन गरबा - ग्रुप प्रतियोगिता और फायर शो के साथ होगा भव्य समापन ।
स्व. रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया तीसरे दिन के आयोजन का शुभारंभ ।
किरन्दुल : नगर में नवरात्रि के इस पावन पर्व में पूरा शहर आज माता के भक्ति में डूबा हुआ है तो वही नगरवासी भी रास गरबा का आनंद लेने फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित डीजे डांडिया नाइट्स के कार्यक्रम मे पहुँच रहे है । अपने शानदार दूसरे वर्ष के आयोजन में ही यह डांडिया नाइट्स कार्यक्रम आज नगरवासियों का सबसे पसंदीदा कार्यक्रम बन चुका है और किरन्दुल बचेली सहित समूचे जिले भर से लोग भारतीय परिधानों में अपनी संस्कृति की जलक देते हुए गरबा करने इस आयोजन में आ रहे है । विगत 3दिनों से चल रहे इस आयोजन का आज भव्य समापन कार्यक्रम होगा जिसमें समस्त नागरिको के लिए ओपन गरबा के साथ ग्रुप प्रतियोगिता और प्राइज वितरण भी रखा गया ।
डीजे डांडिया नाइट्स के आयोजन समिति द्वारा तीसरे दिन के कार्यक्रम में भारतीय उद्योग के जनक रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मातारानी की आरती के साथ किरन्दुल नगरवासियो को रास गरबा की गीतों में खुद डांडिया करवाया । किरन्दुल नगर के सभी वर्ग के लोग इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । आज फायर शो और प्राइज वितरण के साथ इस आयोजन का समापन किया जाएगा ।
डीजे डांडिया नाइट्स आयोजन समिति के संरक्षक राहुल महाजन ने बताया कि यह आयोजन किरन्दुल नगर के समस्त युवाओ द्वारा करवया जाता है और हमे नगर के हर वर्ग का समर्थन मिलता है और समस्त नगरवासियो को एक मंच पर लाने का सपने को साकार करता है ।
*एनएमडीसी किरंदुल ने आपदा पीड़ितों को प्रदान की मुआवजा* 266 आपदा पीड़ितों को मुआवजा दी गई.
किरंदुल। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के 11 सी खदान पहाड़ी की ओर से बीते 21 जुलाई को भारी बारिश में सैलाब के रूप में बहकर आये आयरन ओर के मलवे
कई घर में घुस गए थे।जिसमें कई लोगों का घर बहने के साथ ही उन्हें काफी आर्थिक क्षति हुई थीं।जिसके बाद से जिला प्रशासन,एनएमडीसी व स्थानीय प्रशासन
द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा था।साथ ही 179 आपदा पीड़ितों को 20 - 20 हजार की तत्काल सहायता राशि का चेक के माध्यम से भुगतान किया गया था
एवम पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार एसडीएम,तहसीलदार एवम अधिकारियों द्वारा हुए नुकसान का आंकलन
कर सोमवार को एनएमडीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन के सहयोग से बीआईओपी स्कूल ओडिटोरियम में 266 आपदा पीड़ितों को मुआवजा प्रदान की गई।मौके पर
तहसीलदार बचेली जीबेश सोरी,तहसीलदार कुआकोंडा महेश कश्यप,एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक बी के माधव उपस्थित थे।
कर्मचारी कर रहे मतदाताओं को जागरूक
दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार और सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा मोलसनार में स्वीप कार्यक्रम के तहत 150 घरो में जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के अलावा संकल्प पत्र भरकर हस्ताक्षर लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा ग्राम धुरली में डोर-टू-डोर सर्वे संपर्क खाद्य विभाग द्वारा ग्रामों में सभी हितग्राहियों के राशन कार्ड में स्वीप का सील लगा कर मतदान के दिन अनिवार्य रूप से वोट करने की शपथ दिलाई जा रही है।
दंतेवाड़ा जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य जारी
दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य जारी है। इस कड़ी में अब तक संचालित आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 5 से 29 जून को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 3 हजार 5 सौ 21 पौधे रोपित किये जा चुके है। जिसके तहत दंतेवाड़ा में 396, गीदम में 2099, कुआकोण्डा में 489 तथा कटेकल्याण में 537 पौधे रोपित किए है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जवानो की हौसला अफजाई करने के लिए भेजा मंत्रीगणों को
मुख्यमंत्री की भेजी मिठाई लेकर जवानों के बीच पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम
मंत्रियों ने जवानों की पीठ थप-थपाकर हौसला अफजाई की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रीगणों के हाथों मिठाई भेजकर नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों की हौसला अफजाई की। उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर की सीमा से लगे थुलथुली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाज जवानों का मुंह मीठा कराकर उनका हौसला बढ़ाया।
मंत्रीगणों ने दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में जवानों से भेंटकर बस्तर में शानदार कार्य के लिए आईजी पी. सुंदरराज, नारायणपुर दंतेवाड़ा एसपी, डीआरजी, एसटीएफ सहित पुलिस के सभी अधिकारियों की प्रशंसा की व एनकाउंटर का नेतृत्व कर रहे एएसपी से उनके अनुभव सुने व डीआरजी के महिला जवानों से भी स्थिति की जानकारी ली।
जवानों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैं यहां आप सबके पास देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश लेकर आया हूं। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा आप लोगों को शुभकामना स्वरूप भेजी गई मिठाई देने आया हूं। आप सब दंतेश्वरी माई के बेटे और बेटियां हैं और आपने जो कार्य किया है, इसके बाद किसी को कोई संदेह नहीं है कि आपकी भुजाओ की ताकत से बस्तर में मंडराने वाला नक्सली आतंक जल्द ही खत्म होगा। गृह मंत्री ने जवानों को आश्वस्त किया कि सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। बस्तर में विकास के लिए सरकार कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देगी। उन्होंने बस्तर के भटके नौजवानों से अपील की कि वे मुख्यधारा में लौटे। उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि प्रदेश व देश के विकास में बाधक किसी भी शक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा की आम बस्तरियों के विकास के लिए राशन दुकान, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़के ,बिजली आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। इससे बस्तर विकास की गति में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
माओवादियों से लोहा लेने वाले जांबाज जवानों से हुए रूबरू उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
जवानों के साहस को सराहा और उनकी हौसला अफजाई
रायपुर : उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि एवं आदि विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वनमंत्री श्री केदार कश्यप आज दंतेवाड़ा पहुंचे। दंतेवाड़ा के कारली स्थित रक्षित केन्द्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं मंत्रीद्वय ने सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से मुलाकात की और उनके साहसिक और सफल ऑपरेशन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
गौरतलब है कि बीते 04 अक्टूबर को दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नेन्दूर व थुलथुली में माओवादियों के विरूद्व सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादियों से हुई मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस से 31 माओवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में पुलिस बलों द्वारा डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित 18 पुरुष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। मारे गए माओवादियों में 25 लाख का इनामी डीकेएसजेडसी एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल थी।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से अब तक हुई 15 शिनाख्तगी में डीकेएसजेडसी के अलावा दो कैडर 8 लाख इनामी डीबीसीएम एवं 9 कैडर पीएलजीए कंपनी 6 माओवादियों भी शामिल है। इस घटना में 01 नग एलएमजी, 04 नग एके 47, 06 नग एसएलआर, 03 नग इन्सास, 2 नग थ्री नॉट थ्री सहित अन्य हथियार बरामद हुए।
पुलिस बल के जवानों की टीम दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी 6, इंद्रावती एरिया कमेटी, प्लाटून 16 इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों के आने की सूचना के आधार पर सर्चिग ऑपरेशन के लिए निकले थे। इस संयुक्त टीम में दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ शामिल थे। भारी बरसात में उफनते नदी नालों और माड़ की पहाड़ियों को पार कर पुलिस जवानों की टीम नक्सलियों के जमा होने वाले इलाके में पहुंची, और यहां हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 31 माओवादियों को मार गिराया। यह सुरक्षा बलों के लिए बहुत बड़ी सफलता है। इस बड़े ऑपरेशन में एक मात्र जवान घायल जवान के अलावा अन्य सभी जवान सुरक्षित रहे। इस अवसर पर पुलिस बल नेतृत्व कर रहे एडिशनल एसपी श्री स्मृतिक राजनाला पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि मैं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आया हूूॅ, आपके अदभूत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी। इस अभियान से आपने देश और दुनिया की सोच बदली है, और मॉ दंतेश्वरी की कृपा इस भीषण मुठभेड़ में किसी भी जवान को कोई हानि नहीं हुई। बस्तर शांति का टापू रहा है, परन्तु कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यह की शांति भंग हुई है। हमारे सुरक्षा बल और पुलिस के जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले है।
कृषि एवं आदिवासी विकास विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम इस सफल ऑपरेशन को विजय दिवस की संज्ञा देते हुए कहा कि इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि इस सफल ऑपरेशन की चर्चा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में है। इससे माओवाद मुक्त बस्तर अभियान को एक नयी गति मिली है। इसके लिए सुरक्षा बलों सहित आईजी, डीआईजी तथा कलेक्टर, एसपी सभी बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा श्री चौतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुनीता भास्कर सहित बस्तर आईजी सुंदरराज पी,डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, डीएफओ श्री सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके.बर्मन सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।