छत्तीसगढ़ / कोंडागांव
धान उपार्जन केन्द्र बांसकोट के हटाए गए प्रभारी प्रबंधक
कोंडागांव । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन केन्द्र बांसकोट में लापरवाही बरतने एवं धान खरीदी में फर्जी एंट्री कर तथा फर्जी ऋण वितरण कर शासन एवं समिति के साथ धोखाधड़ी करने एवं आर्थिक क्षति पहुंचाने के कारण जसराज शार्दूल को प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के सेवायुक्तों के लिए सेवा नियम 2018 के नियम 16.4 के तहत दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की गयी है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल बैठक के प्रस्ताव क्रमांक 1 में पारित निर्णय के अनुसार जसराज शार्दूल को प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के सेवायुक्तों के लिए सेवा नियम 2018 के नियम 16.5 (3) के तहत् तत्काल प्रभाव से प्रभारी समिति प्रबंधक के पद से हटाया गया है।
कोण्डागांव वार्षिक मेला 4 मार्च से, आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
कोण्डागांव । कोण्डागांव का पारंपरिक मेला (मड़ई) इस वर्ष भी 4 से 9 मार्च तक पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित होगा। मेले के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए मेले के गरिमामय एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मेले में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को अपने दुकानों के सामने अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखना होगा। मेला आयोजन रात 10 बजे तक ही होगा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी रात 10 बजे तक धीमी आवाज में चलाने की अनुमति होगी। कोलाहल अधिनियम के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सभी झूलों का सुरक्षा परीक्षण करने के बाद ही उनके संचालन की अनुमति दी जाए। खाद्य एवं औषधि विभाग को संयुक्त टीम गठित कर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करने और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में देवी परिक्रमा मार्ग को सुव्यवस्थित करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका के सीएमओ को निर्देशित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बेरिकेटिंग के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई, वहीं सुगम यातायात के लिए मंडी के पास, किशोर टॉकीज के पास एवं सुविधानुसार वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने और पार्किंग एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेले में एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी, जबकि पुलिस विभाग कंट्रोल रूम और सहायता केंद्र स्थापित करेगा। साथ ही विद्युत, पेयजल, शौचालय जैसी अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे, मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आरक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
कोंडागांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान ड्यूटी से लौट रहे बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ एक आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य बड़ेराजपुर ब्लॉक में मतदान ड्यूटी से वापस लौटने के दौरान 23 फरवरी की रात लगभग 11 बजे केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग पर ग्राम कोहका मेटा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, इस हादसे में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। केशकाल पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
महाकुंभ जा रही कार पुलिया से गिरी, दो लोगों की मौत, चार घायल
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक कार पुलिया से नीचे गिर गई जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कार सवार लोग कर्नाटक के बेंगलुरु से महाकुंभ मेले में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना आज सुबह लगभग 6:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर फरसगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बोरगांव के पास हुई। अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु से एक परिवार के सदस्य दो कारों में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। कार जब बोरगांव के पास पहुंची तब मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर एक छोटी पुलिया से नीचे गिर गई और एक पेड़ से जा टकराई।
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।’’ अधिकारियों के अनुसार, एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। बाद में पुलिस ने शवों और घायलों को फरसगांव अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
केशकाल में रोज़गार मेला 27 को, 521 पदों पर होगी भर्ती
कोंडागांव । जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवकों और युवतियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा 27 फरवरी को सुरडोंगर मैदान, केशकाल में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 6 नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में 521 विभिन्न पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जाएगी। इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक-युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को रोजगार मेला में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
एनडीसी के प्रतिनिधिमण्डल ने कोण्डागांव जिले का किया दौरा
टाटामारी के प्राकृतिक सौंदर्य का लिया आनंद, बेलमेटल निर्माण की बारीकियों को जाना
कोण्डागांव । बस्तर प्रवास पर आए राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी), केंद्रीय रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के 18 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने मंगलवार को कोंडागांव जिले में एक दिवसीय प्रावास के दौरान टाटामारी और शिल्पनगरी का भ्रमण किया। इस दल का स्वागत केशकाल नगर स्थित टाटामारी में किया गया। वहां उन्होंने टाटामारी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और इस दौरान टाटामारी की सुंदरता से प्रभावित होकर टाटामारी की व्यू पॉइंट पर इस यात्रा को कैमरे में कैद कर अधिकारियों ने टाटामारी की खुबसुरतवादियों की सराहना की।
साथ ही स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे आजीविका संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया, खासकर समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए अरसा रोटी की सभी अधिकारियों ने तारीफ़ की, जिससे समूह की महिलाओं का मनोबल बढ़ा।
शिल्प नगरी का किया भ्रमण
राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक अध्ययन भ्रमण 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ रक्षा अधिकारी संदीप एस. संधू के नेतृत्व में पहुंचे इस दल का जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद उन्हें कोंडागांव को सांस्कृतिक पहचान दिलाने वाली शिल्प नगरी का भ्रमण कराया गया, जहां कलेक्टर ने बेलमेटल से बनी बस्तर की कलाकृतियों के बारे में जानकारी दी।
सभी प्रतिनिधि इन कलाकृतियों को देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए और उनकी सराहना की। इसके बाद उन्हें बेलमेटल निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई, साथ ही बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव के यात्रा को स्मरणीय बनाने के लिए दल के सभी अधिकारियों को बेलमेटल पर आधारित कॉफी टेबल बुक की प्रति भी भेंट की गई।
इस दौरान डीएफओ एन. गुरूनाथन, जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, एडीएम डीआर ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, एसडीएम केशकाल अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
गाय का सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई गई बछड़े की जान
कोण्डागांव। पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता से एक गाय और उसके बछड़े की जान बचाई गई। ग्राम रानापाल के पशुपालक ईश्वर लाल कोर्राम ने पशु चिकित्सालय मर्दापाल में सूचना दी कि उनकी गाय बुधवार शाम से प्रसव का प्रयास कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी और कमजोरी के कारण बैठ गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ. कृष्ण कुमार ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गाय गर्भाशय के मरोड़ से पीड़ित थी, जिसके कारण सामान्य प्रसव संभव नहीं था। उन्होंने तुरंत डॉ. अनिल कटरावत प्रभारी डटन् फरसगांव से संपर्क किया और सिजेरियन सेक्शन कर सफलतापूर्वक बछड़े को जीवित निकाला गया।
इस जटिल सर्जरी में डॉ. अनिल कटरावत के नेतृत्व में संजीत मरकाम, गोण्डु राम कोर्राम, सनत कोर्राम और वासुदेव साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी सामूहिक प्रयासों से गाय और उसके बछड़े की जान बचाई जा सकी।
पशु चिकित्सा विभाग ने अपील की है कि यदि किसी पशु को प्रसव में कठिनाई हो रही हो तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करें, ताकि समय पर सही उपचार मिल सके और पशु की जान बचाई जा सके।
रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार... शिक्षक से पोस्टिंग के नाम पर मांगे थे 30 हजार, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा
एसीबी की टीम ने कोंडागांव शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखापाल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ पकड़ा है। लेखापाल अरुण कुमार सेठिया पर शिक्षक से 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक कोंडागांव शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत शिक्षक दिलीप कुमार की पदस्थापना के लिए लेखापाल अरुण सेठिया ने 30 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। मामले की शिक्षक ने एसीबी में शिकायत कर दी।
लेखापाल होगा न्यायालय में पेश
बुधवार को 20 हजार रूपए अग्रिम किस्त के रूप में दिया। उसी दौरान एसीबी की टीम ने कोंडागांव समग्र शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखापाल अरुण कुमार सेठिया को कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एकाउंटेट गिरफ्तार: दिव्यांग शिक्षक से मांगी थी रिश्वत
कोंडागांव। कोंडागांव जिले में एंटी करप्शन टीम ने समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने पदस्थापना के नाम पर एक दिव्यांग शिक्षक से 30 हजार रुपये की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के एकाउंटेट अरूण कुमार सेठिया ने एक दृष्टिबाधित शिक्षक दिलीप कुमार से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दिलीप कुमार ने एसीबी से इसकी शिकायत की। इसके बाद टीम ने आरोपी अरुण कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गणतंत्र दिवस पर राजेंद्र निगम ने बालगृह कोण्डागांव में किया ध्वजारोहण
कोण्डागांव । गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह (बालिका), कोण्डागांव में राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्र गान किए। बालगृह (बालिका) की बालिका ममता एवं साथी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गोमती , अपराजिता, भावना , रामशिला , मंगली , लिलेश्वरी और सिद्धों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी इसके साथ ही प्रिया ने ए मेरे वतन के लोगों ... भावुक गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र कुमार निगम ने कहा कि अपना संविधान लागू होने के बाद से हम 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते रहे है । अपनी न्याय प्रणाली के अंतर्गत सामाजिक सद्भाव , भाईचारा निभाते हुए हमारे उद्योग , व्यापार एवं कृषि के गुणात्मक वृद्धि करते हुए कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है , और हम जल्दी ही तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे । भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमे शपथ लेना चाहिए कि हम देश को एकता, प्रेम और शांति से जोड़े रखेंगे। बालगृह की अधीक्षिका श्रीमति मणि शर्मा ने भी बच्चो से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने के साथ संविधान को जानने और मानने की बात कही । संस्था मे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर बालगृह के समस्त कर्मचारी और बालिकाएं उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य कार्यालय एवँ वाणी वाचन केंद्र रायपुर में परिषद के महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन बालजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती रायपुर में उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा, बालगृह (बालक) माना कैम्प में उपाध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी , कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसन्त हुददार ने ध्वजारोहण किया। सभी जगह बच्चो व कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरण किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोण्डागांव में हुआ आयोजन
कोण्डागांव । कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों और उनके स्वास्थ्य के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध लेखन एवं कविता प्रस्तुत की, जिनके माध्यम से बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर चर्चा की गई। इसके अलावा बालिकाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, समस्याएं और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए शरीर में होने वाले हार्माेनल परिवर्तन, सिकल सेल और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व को भी समझाया।
कक्षा नवमी की छात्राओं रीतू नाग और कुलेश्वरी नेताम ने पोस्टर बनाकर बालिका दिवस के महत्व को दर्शाया, जबकि कक्षा आठवीं की छात्राओं कु लखनदई मरकाम, कु लच्छनतीन नेताम और कु काजल नेताम ने निबंध प्रस्तुत किए। वहीं छाया मरकाम ने बालिका दिवस पर एक प्रेरणादायक कविता पढ़ी।
कार्यक्रम के दौरान, 250 सिटर वाले छात्रावास में बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस परीक्षण में सिकल सेल और एनीमिया के 161 मामलों की जांच की गई, जिसमें 05 एनीमिया के और 16 सिकल सेल के पॉजिटिव मामले सामने आए।
डॉ. आर. के. सिंह ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध और कविता लेखन के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने सभी बालिकाओं को निःशुल्क सेनिटरी पैड वितरित किए। इस अवसर पर, सुश्री नीतू कर्माकर ने माहवारी से संबंधित बीमारियों, साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पिरामल स्वास्थ्य के श्री शशी बरमन ने टी.बी. के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम ने बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेन्द्र बघेल, महामारी विशेषज्ञ झम्मनलाल वर्मा, डीपीएचएनओ नीतू कर्माकर, आरबीएस के. से डॉ. आशिष मसीह, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एव आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों को किया सम्मानित
कोण्डागांव । 36 वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत ‘सारथी सम्मान दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को विकासनगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने उत्कृष्ट कार्य के लिए वाहन चालकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालकों का सम्मान हुआ, जिनका व्यवहार व आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हो और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहतर जानकारी हो।
उल्लेखनीय है कि 01 से 31 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत हाट बाजार में नुक्कड़-नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
यातायात पुलिस कोण्डागांव द्वारा जानकारी दी गई कि देश एवं प्रदेश की विकास यात्रा में वाहन सारथियों द्वारा सतत् यात्री, सामाग्री परिवहन से सक्रिय सहभागिता की मान्यता एवं प्रेरणा स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय, अशासकीय, व्यावसायिक, निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में सलंग्न और कार्यरत उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्मविश्वास अभिवृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों के उत्साहवर्द्धन के लिए आयोजित सारथी दिवस के अवसर पर समस्त बस, टैक्सी, ऑटो सहित अपने निजी वाहन चालकों तथा परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने वाहन से महत्वपुर्ण घरेलु कार्यों को संपादित करने वाले परिवार को भी उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप धन्यवाद कहने, पुष्प भेंट करने, शुभकामनाएं देने या किसी सम्मानजनक तरीके से अभिवादन के साथ प्रोत्साहन करने का अनुरोध किया गया।
कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से की मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कोण्डागांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया और नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक एक वोट बहूमुल्य होता है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसमें सभी मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता अत्यंत जरूरी है। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। खासकर युवा मतदाताओं से कहा कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं अमूल्या सिंह ठाकुर, हिमांश उसेण्डी, रवि कुमार जांगड़े, प्रियंका मण्डावी, वशिता मानिकपुरी और हियांश उसेण्डी को ईपिक कार्ड प्रदाय किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोतर महाविद्यालय कोण्डागांव के प्रोफेसर शशिभूषण कन्नौजे, फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 82 केशकल से बूथ लेवल अधिकारी भोज कुमार जैन और विधानसभा क्षेत्र 83 माकडी़ बूथ लेवल अधिकरी नम्मू राम पटेल को सम्मानित किया गया।
साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में स्वीप गतिविधियों के संचालन में सहयोग हेतु नियुक्त कैम्पस अम्बैसडर छात्र-छात्राओं में शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोतर महाविद्यालय कोण्डागांव से मनेश कुमार यादव, सूर्यप्रकाश साहू, महेश बघेल केशकाल दण्डकारणय शासकीय महाविद्यालय केशकाल से मिथुन, अमृता, चैतूगांयता शासकीय महाविद्यालय फरसगांव से मुकेश कोर्राम, ज्योति जैन, नवीन शासकीय महाविद्यालय धनोरा से मुकेश्वर कश्यप, रूखमणी, नवीन शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुरी से तुलेश एवं चेतना बघेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित बीएलओ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला
कोंडागांव। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर कोण्डागांव के सभा कक्ष में महिलाओं के प्रति बड़ते हुए यौन उत्पीड़न को रोकथाम एवं LGBTQIA+ समुदाय के अधिकारों एवं चुनौती के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु सर्वप्रथम समस्त न्यायाधीशगण के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात इस दौरान विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के द्वारा बताया गया की LGBTQIA+ समुदाय क्या है उनके अधिकार क्या है तथा ट्रांसजेण्डर प्रोटेक्शन राईट एक्ट 2019 के अंतर्गत समुदाय के अधिकार एवं चुनौती के संबंध में बताया कि उन्हें सम्मान और समानता का अधिकार है। किसी की पहचान एवं लैंगिकता के आधार पर भेदभाव मानवता के खिलाफ है।
बिना भेदभाव के उनके अधिकारों को दिलाने तथा उनके दैनिक दिनचर्या में आने वाली चुनौतियों के संबंध में जानकारी दी गई एवं मनिषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव के द्वारा यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की सुरक्षित कार्यस्थल न केवल महिलाओं की गरिमा की रक्षा करता है बल्कि एक सकारात्मक उत्पादक वातावरण का निर्माण करता है। उक्त अधिनियम का पालन सभी महिलाओं का पालन कर हम महिलाओं को समान अवसर और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं।
सााथ ही मास्टर ट्रेनिंग के लिए डाॅ. भुनेश्वरी पैंकरा डी.एस.पी. कोण्डागांव, नरेन्द्र सोनी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सावेत्री मरकाम महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ललिता लकरा उप संचालक समाज कल्याण विभाग से मानसिक रूप से असक्षम और दिव्यांगजनों के संबंध में एवं स्वास्थ्य विभाग से मधु बघेल क्लीनिकल सायकोलाॅजिस्ट के द्वारा मनो-न्याय के संबंध में, अनुराधा मेश्राम, पारस मानिकपुरी संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कोण्डागांव के द्वारा जो पंचायत गांव स्तर पर होने वाले महिलाओं पर लैंगिक उत्पीड़न एवं उन्हें रोकने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा कार्यक्रम की सम्मापन की घोषणा करते हुए बताया की इस अधिनियम के उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनका समाधान करना तथा ऐसे उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए तंत्र प्रदान करना है एवं इस लैंगिक उत्पीड़न को रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इस कार्यशाला के अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पाॅक्सो कोण्डागांव, श्रीमान विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) कोण्डागांव, मनिषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व अधिकार मित्र उपस्थित थे।
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न की रोकथाम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला
कोंडागांव । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर कोण्डागांव के सभा कक्ष में महिलाओं के प्रति बड़ते हुए यौन उत्पीड़न को रोकथाम एवं LGBTQIA+ समुदाय के अधिकारों एवं चुनौती के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु सर्वप्रथम समस्त न्यायाधीशगण के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात इस दौरान विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव के द्वारा बताया गया की LGBTQIA+ समुदाय क्या है उनके अधिकार क्या है तथा ट्रांसजेण्डर प्रोटेक्शन राईट एक्ट 2019 के अंतर्गत समुदाय के अधिकार एवं चुनौती के संबंध में बताया कि उन्हें सम्मान और समानता का अधिकार है। किसी की पहचान एवं लैंगिकता के आधार पर भेदभाव मानवता के खिलाफ है।
बिना भेदभाव के उनके अधिकारों को दिलाने तथा उनके दैनिक दिनचर्या में आने वाली चुनौतियों के संबंध में जानकारी दी गई एवं मनिषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव के द्वारा यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की सुरक्षित कार्यस्थल न केवल महिलाओं की गरिमा की रक्षा करता है बल्कि एक सकारात्मक उत्पादक वातावरण का निर्माण करता है। उक्त अधिनियम का पालन सभी महिलाओं का पालन कर हम महिलाओं को समान अवसर और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं
सााथ ही मास्टर ट्रेनिंग के लिए डाॅ. भुनेश्वरी पैंकरा डी.एस.पी. कोण्डागांव, नरेन्द्र सोनी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सावेत्री मरकाम महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ललिता लकरा उप संचालक समाज कल्याण विभाग से मानसिक रूप से असक्षम और दिव्यांगजनों के संबंध में एवं स्वास्थ्य विभाग से मधु बघेल क्लीनिकल सायकोलाॅजिस्ट के द्वारा मनो-न्याय के संबंध में, अनुराधा मेश्राम, पारस मानिकपुरी संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कोण्डागांव के द्वारा जो पंचायत गांव स्तर पर होने वाले महिलाओं पर लैंगिक उत्पीड़न एवं उन्हें रोकने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा कार्यक्रम की सम्मापन की घोषणा करते हुए बताया की इस अधिनियम के उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनका समाधान करना तथा ऐसे उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए तंत्र प्रदान करना है एवं इस लैंगिक उत्पीड़न को रोकने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इस कार्यशाला के अवसर पर कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पाॅक्सो कोण्डागांव, श्रीमान विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) कोण्डागांव, मनिषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व अधिकार मित्र उपस्थित थे।
शिशु संरक्षण माह 21 फरवरी तक
कोंडागांव । कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में शिशु संरक्षण माह 21 फरवरी 2025 तक आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंग ने बताया कि शिशु सरंक्षण माह का जिला स्तरीय उद्घाटन 21 जनवरी 2025 को विकासखण्ड माकड़ी में जिला टीकाकरण अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसका उददेश्य बच्चों में होने वाले आंख से संबंधित रोग मोतियाबिन्द, रंतौधी, बिटॉट स्पॉट एवं खून की कमी को दूर करना है। इस दौरान शिशु स्वस्थ्य संर्वधन से संबंधित गतिविधियां में विटामिन ए सिरप 9 माह से 5 वर्ष के बच्चो को 6 माह के अंतराल में पिलाया जाता है। साथ ही आयरन फोलिक एसिड सिरप बच्चो में पोषण के स्तर की जांच के लिए वजन लेकर पोषण आहार के विषय में पालक को जानकारी दी जाती है। जिले में विटामिन ए के हितग्राही लक्षित 51 हजार 498 बच्चे एवं आयरन फोसिक एसिड के सिरप के हितग्राही लक्षित 59 हजार 502 बच्चे हैं।
बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट व लीगल सर्विस यूनिट मनो-न्याय के संबंध में हुआ कार्यशाला
कोण्डागांव । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान की उपस्थिति एवं अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर कोण्डागांव के सभाकक्ष में बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट व लीगल सर्विस यूनिट मनो-न्याय के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रधान न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप एवं उपस्थित न्यायाधीशगण के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान प्रधान न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश कोण्डागांव रमा शंकर प्रसाद एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पॉक्सो कोण्डागांव कमलेश कुमार जुर्री के द्वारा बताया कि बच्चों के बाल अधिकार जो शारीरिक और मानसिक अपरिपक्वता के आधार पर बच्चों को विशेष देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। विशेष रूप से सामाजिक, आर्थिक रूप से वंचित लोगो और अन्य कमजोर समूहों को मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान किया जा रहा है एवं किसी भी बच्चों को मुकदमा दायर करने या बचाव के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवाएं प्रदान किया जा रहा है। यह सभी के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता और पहूंचविहिन क्षेत्र के लोगों को कानूनी सेवाएं प्रदान करने एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित बच्चों को मैत्रिपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2024 के तहत् लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन दिव्यांगजन व मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए क्या-क्या लाभ होती हं,ै उनके संबंध में प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्यशाला में आये हुए समस्त विभाग के प्रशिक्षणकर्ताओं को निर्देशित किया गया। साथ ही मास्टर ट्रेनिंग के लिए नरेन्द्र सोनी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, एवं सौरभ तिवारी परीविक्षा अधिकारी, यादवेन्द्र सिंह यादव व्याख्याता, एवं ललिता लकरा उप संचालक समाज कल्याण विभाग से मानसिक रूप से असक्षम और दिव्यांगजनों के संबंध में एवं स्वास्थ्य विभाग से मधु बघेल क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट के द्वारा मनो-न्याय के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बताया कि बाल कल्याण में आवासित बालको, सम्प्रेषण गृह, स्पेशल हॉम्स, बाल न्यायालय, देख-रेख व सुरक्षा की आवश्यकता वाले बाककों, अपराधों से पीड़ित बालकों, बाल श्रम में रिस्क्यू किए गये बालकों, विधि से संघर्षरत बालकों, अपराध से पीड़ित बालकों, गुमशुदा बालकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला के अवसर पर बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट मनो-न्याय कमेटी के अध्यक्ष उमा शंकर मिश्रा (सेवा निवृत्त न्यायाधीश कोण्डागांव, कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पॉक्सो कोण्डागांव, विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, मनिषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं कु0 गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं अधिवक्तागण तथा कोण्डगांव जिले के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्र शामिल रहे।