छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार... शिक्षक से पोस्टिंग के नाम पर मांगे थे 30 हजार, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा

 एसीबी की टीम ने कोंडागांव शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखापाल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ पकड़ा है। लेखापाल अरुण कुमार सेठिया पर शिक्षक से 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक कोंडागांव शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के पद पर कार्यरत शिक्षक दिलीप कुमार की पदस्थापना के लिए लेखापाल अरुण सेठिया ने 30 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। मामले की शिक्षक ने एसीबी में शिकायत कर दी।

लेखापाल होगा न्यायालय में पेश

 

बुधवार को 20 हजार रूपए अग्रिम किस्त के रूप में दिया। उसी दौरान एसीबी की टीम ने कोंडागांव समग्र शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखापाल अरुण कुमार सेठिया को कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image