छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

कलेक्टर-एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों को किया सम्मानित

 कोण्डागांव । 36 वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत ‘सारथी सम्मान दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को विकासनगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने उत्कृष्ट कार्य के लिए वाहन चालकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालकों का सम्मान हुआ, जिनका व्यवहार व आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हो और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहतर जानकारी हो।

उल्लेखनीय है कि 01 से 31 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत हाट बाजार में नुक्कड़-नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

यातायात पुलिस कोण्डागांव द्वारा जानकारी दी गई कि देश एवं प्रदेश की विकास यात्रा में वाहन सारथियों द्वारा सतत् यात्री, सामाग्री परिवहन से सक्रिय सहभागिता की मान्यता एवं प्रेरणा स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय, अशासकीय, व्यावसायिक, निजी संस्थानों सहित व्यक्तिगत वाहनों में सलंग्न और कार्यरत उत्तम वाहन चालकों के सम्मान के साथ उनके आत्मविश्वास अभिवृद्धि एवं भविष्य में नियमों के अनुपालन से सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों के उत्साहवर्द्धन के लिए आयोजित सारथी दिवस के अवसर पर समस्त बस, टैक्सी, ऑटो सहित अपने निजी वाहन चालकों तथा परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने वाहन से महत्वपुर्ण घरेलु कार्यों को संपादित करने वाले परिवार को भी उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप धन्यवाद कहने, पुष्प भेंट करने, शुभकामनाएं देने या किसी सम्मानजनक तरीके से अभिवादन के साथ प्रोत्साहन करने का अनुरोध किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image