छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव
2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में हो रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राजनांदगांव । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा-2025 कार्यक्रम का आयोजन देशभर में 2 से 15 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत राजनांदगांव जिले में भी जनभागीदारी को प्राथमिकता देते हुए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम ''हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संगÓÓ है। जिसका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना और स्वच्छता के प्रति जनचेतना को सशक्त बनाना। हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न आयोजन होंगे।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा आर्ट से सजाया जाएगा। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगे के स्थानीय इतिहास पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी निर्माण हेतु कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर तीन रंगों के धागों से तिरंगे की बुनाई का प्रदर्शन भी होगा। विद्यालयों में तिरंगे के मूल्यों और उसकी भावना से प्रेरित पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर जनसहभागिता से तिरंगा मेला और तिरंगा कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों और खिलाडिय़ों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। तिरंगा कंसर्ट में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त तिरंगा रैली, बाइक और साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों एवं पुलों पर तिरंगा फहराया जाएगा तथा रोशनी की जाएगी। इसी अवधि में स्वच्छता और जल संरक्षण से संबंधित विविध गतिविधियां भी संपन्न की जाएंगी।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक संस्थाएं, स्व-सहायता समूह और सामाजिक संगठन को अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक परिवार अभियान से जुड़ सकें। निजी क्षेत्र एवं कॉर्पोरेट संस्थाओं को भी उनके सीएसआर संसाधनों के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम में योगदान देने हेतु आमंत्रित किया गया है। डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार को व्यापक बनाया गया है। नागरिकों को www.harghartiranga.com पोर्टल पर जाकर झंडा फहराने की प्रतिज्ञा लेने और अभियान से डिजिटल रूप से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को तिरंगा झंडे की खरीदी एवं पैम्पलेट, स्टिकर, बैनर के माध्यम से प्रचार एवं वितरण हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पोस्ट ऑफिस, स्थानीय स्तर के दुकानों को झंडा बिक्री केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और आवासीय क्षेत्रों में तिरंगा लाइटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी जोन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त पोर्टल पर प्रतिदिन अभियान की प्रगति और गतिविधियों की सतत निगरानी हेतु निर्देश दिए गए है।
देश की आजादी का यह उत्सव देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करने का अवसर : कलेक्टर
- तिरंगा हमारी आन, बान और शान
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देश की आजादी का यह उत्सव हर गांव एवं शहर में मनाया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों को आह्वान किया है कि ''हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संगÓÓ की थीम से जुड़ते हुए हमें अपने घर में स्वच्छता को अपनाएं तथा तिरंगा लहराएं। यह अवसर हमें देश के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा देश के वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करने का भी है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। तिरंगा हमारे स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। देश की एकता और सौहार्द्र को मजबूत बनाने के लिए इस अभियान में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से ''हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग'' इस अभियान में जुडऩे की अपील की है।
तिरंगे का सम्मान और स्वच्छता की संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक अवसर : जिला पंचायत सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि यह नागरिक कर्तव्यों की अभिव्यक्ति है। तिरंगे का सम्मान और स्वच्छता की संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक अवसर है। जिले में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में हर घर तिरंगा अभियान को जनांदोलन के रूप में सफल बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें हर घर तिरंगा लहराएगा और हर आंगन स्वच्छता का संदेश देगा।
जिले में मनाया गया पीएम किसान दिवस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया भुगतान
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया। यह दिन जिले में पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्रम में आज किसानों को शासन की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने किसानों को जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया।
प्रधानमंत्री किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के स्टॉल में ग्राहक सेवा केन्द्र में किसानों को जीरो बैंलेर्स पर प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने, अटल पेंशन योजना का लाभ लेने तथा तुरंत खाता खोलने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में एफपीओ, हिन्दुस्तान फामर्स कंपनी लिमिटेड के परंपरागत देशी चना, ग्रीन राईस, मसुर, धनिया पत्ती, कोदो, चावल, कुटकी जैसे उत्पाद उपलब्ध थे। फसल बीमा पाठशाला अंतर्गत किसानों को शिक्षा से फसल सुरक्षा तथा फसल बीमा कराओ, सुरक्षा कवच पाओ के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी दी गई। किसानों को एग्री स्टेक पोर्टल फार्मर रजिस्ट्री करना के बारे में बताया गया। धान में समन्वित कीट-रोग प्रबंधन, मक्का के महत्व एवं वैज्ञानिक खेती, लघु धान्य फसल, नैनो उर्वरक, पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। किसानों को बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, अनुदान पर डेयरी उद्यमिता विकास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ऑर्गेनिक फुड प्लाजा के स्टॉल में बेल, शर्बत, ज्वार लड्डू, बाजरा लड्डू, ज्वार-बाजरा-रागी लड्डू, मल्टी ग्रेन भाखर बड़ी भी उपलब्ध थे। इसके साथ ही मसुर, चना, छत्तीसगढ़ सरसों -1, इंदरा मटर-01, राजीव लोचन अरहर, गेहूं जीडब्ल्यू 451, धान महामाया सहित विभिन्न किस्में उपलब्ध थी। इस अवसर पर ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया तथा शासन की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षी चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच सुग्रीव साहू, बिसेसर दास साहू, डॉ. विनम्रता जैन, सौरभ कोठारी, रविन्द्र वैष्णव, खिलेश्वर साहू, लीलाधर साहू, रोहित चंद्राकर, कृष्णा तिवारी, श्रीमती मधुसुकृत साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा, अनुविभागीय अधिकारी संतलाल देशलहरे, सहायक संचालक कृषि विरेन्द्र अनंत, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी श्रीमती रूपलता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्नदाता किसानों को सम्मान देने का कार्य : संतोष पाण्डेय
पीएम किसान सम्मान निधि : आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया भुगतान
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया। यह दिन जिले में पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित कार्यक्रम से सांसद संतोष पाण्डेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से अन्नदाता किसानों को सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों को फायदा एवं राहत देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि इस अच्छी बात की चर्चा हर घर एवं गली-महोल्ले में होनी चाहिए। उन्होंने सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राशि मिलने पर सभी किसानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेती किसानी के परंपरागत तरीकों से लेकर आज के आधुनिक दौर में तेजी से बदलाव आए है। फसल जोताई, फसल कटाई, मिसाई, बोनी सहित अन्य कार्यों में खेत-खलिहानों में आधुनिक कृषि यंत्र, ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, स्प्रिंकलर सहित विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है।
अन्नदाता किसानों के उन्नति के लिए शासन द्वारा प्रााथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। किसानों की मेहनत के कारण छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा गया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है, जिससे किसान आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त हो रहे है। उन्होंने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी किसान कार्य करें। उन्होंने जिले में आधुनिक तरीके से जल संरक्षण के लिए रिचार्ज सॉफ्ट एवं इंजेक्टशन वेल की तकनीक को अपनाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुने। यह कार्यक्रम मार्गदर्शक, प्रेरणादायक एवं मनोबल बढ़ाने वाला है। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया तथा किसानों को अरहर मिनी किट, केसीसी कार्ड एवं स्वाईल हेल्थ कार्ड का वितरण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास पथ की ओर अग्रसर है। मेहनतकश अन्नदाताओं के कारण हमें अन्न मिलता है। उनकी मेहनत तथा धान की फसल के कारण छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं लगाएं। ऐसे किसानों ने जिन्होंने ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल लगाई थी, उनके धान की फसल को पानी की कमी के कारण नुकसान तो हुआ ही और बोरवेल का पानी भी समाप्त हो गया। जिले में पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को जल संरक्षण करना है। जल है, तो कल है। उन्होंने सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत राशि मिलने पर शुभकामनाएं दी।
उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक खास योजना है। जिसके अंतर्गत किसानों को उनकी खेती किसानी के दिनों में अप्रैल, अगस्त एवं दिसम्बर में राशि प्रदान की जाती है। पहली किस्त जब किसान खेती की तैयारी के समय व्यस्त रहते है, दूसरी किस्त अगस्त में निदाई, गुड़ाई के समय तथा तीसरी किस्त फसल कटाई के समय प्रदान की जाती है। आज जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया गया है। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षी चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू, सरपंच सुग्रीव साहू, बिसेसर दास साहू, डॉ. विनम्रता जैन, सौरभ कोठारी, रविन्द्र वैष्णव, खिलेश्वर साहू, लीलाधर साहू, रोहित चंद्राकर, कृष्णा तिवारी, श्रीमती मधुसुकृत साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुंजन झा, अनुविभागीय अधिकारी संतलाल देशलहरे, सहायक संचालक कृषि विरेन्द्र अनंत, सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी श्रीमती रूपलता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के किसान एवं नागरिक जुड़े तथा आयोजित कार्यक्रम स्थलों में किसान एवं नागरिकों सहभागिता रही।
उपभोक्ताओं को मिलेगी हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारी
राजनांदगांव सर्किल में 2 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगे
राजनांदगांव । राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में अब तक 2 लाख 8 हजार 907 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह कार्य केंद्र और राज्य सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत हो रहा है। उपभोक्ताओं को अब हर 30 मिनट की बिजली खपत की जानकारी ‘मोर बिजली ऐप’ के माध्यम से मोबाइल पर मिल रही है।
स्मार्ट मीटर से क्या फायदा?
सटीक रीडिंग और बिलिंग
हर आधे घंटे की खपत की जानकारी
पारदर्शिता और त्वरित डेटा
बिजली आपूर्ति में रुकावट या वोल्टेज कम-ज्यादा होने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी
सोलर रूफटॉप के लिए नया मॉडेम खरीदने की जरूरत नहीं
अधिकारियों की अपील
राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर ने बताया कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यह कदम विद्युत मंत्रालय के उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 के अनुरूप है और सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है।
कहां कितने मीटर लगे?
राजनांदगांव जिला: 1,35,539
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला: 57,648
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला: 15,720
कंपनी की चेतावनी
मीटर लगाने वाले कर्मचारी यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड के साथ आते हैं। उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की शिकायत हो तो नजदीकी जोन या वितरण केंद्र से संपर्क करें। पावर कंपनी का दावा है कि स्मार्ट मीटर तकनीक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा, पारदर्शिता और ऊर्जा दक्षता के साथ सटीक बिलिंग की सुविधा देगी।
मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन संपन्न
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025
राजनांदगांव । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन का आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिक निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिर्थियों ने विजेता खिलाडिय़ों एवं टीमों को पुरस्कार वितरण किया तथा प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शरद सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन अंतर्गत दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें 6 जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और महासमुंद के लगभग 517 खिलाड़ी शामिल हुए। राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धा में तीरंदाजी, ऐथलिट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, चेस, जिमनास्टिक, जुडो, टेनिस, शूटिंग, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, फ्री स्टाइल कुश्ती, योगा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। टीम स्पर्धा में बास्केटबाल, फुटबाल, हेण्डबाल, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल खेल प्रतियोगी का आयोजन हुआ। खेल स्पर्धाओं का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, स्टेट हाई स्कूल, गायत्री स्कूल, कमला कॉलेज, बजरंगपुर स्टेडियम एवं मोतीपुर अखाड़ा में हुआ।
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 6 को
राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 6 अगस्त 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में इंजीनियर्स इंटरप्राईजेस रामाधीन मार्ग राजनांदगांव द्वारा फैक्ट्री सुपरवाईजर के 2 पद, लेथ मशीन टर्नर ऑपरेटर के 8 पद, स्लोटर मशीन ऑपरेटर के 2 पद, वेल्डर के 2 पद, हॉरिजेन्टल बोरिंग मशीन ऑपरेटर के 2 पद, हेल्पर के 5 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 पद, मैनेजर के 2 पद एवं शिव शक्ति एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेसेटेटिव के 40 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पद तथा बत्रा पीयूसी एण्ड आरटीओ एडवाईजर ठाकुरटोला नियर टोल प्लाजा राजनांदगांव द्वारा मेकैनिक के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड लाना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
रूपेश लक्ष्मणराव के स्वामित्व की जप्तशुदा वाहन राजसात
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने पवन शक्ति नगर भांदेवाड़ी रोड नागपुर महाराष्ट्र निवासी रूपेश लक्ष्मणराव के स्वामित्व की जप्तशुदा क्सनोन पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 45-डी 1608 को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया है। पुनरीक्षण अवधि समाप्त होने तथा सक्षम न्यायालय से किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की दशा में राजसात किए गए वाहन का गठित समिति द्वारा नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई की जाएगी एवं प्राप्त राशि को छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में खजाना दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी। सक्षम न्यायालय (सत्र न्यायालय राजनांदगांव) से आदेश के विरूद्ध कोई आदेश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।
दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 13 जिलों के 665 तीर्थयात्री करेंगे रामलला के दर्शन
श्री रामलला दर्शन के लिए पहली बार राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से 6 अगस्त को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए होगी रवाना
राजनांदगांव । श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के अंतर्गत दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 13 जिलों के 665 तीर्थ यात्रियों को पहली बार राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से 6 अगस्त 2025 को श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या रवाना होंगे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि 6 अगस्त 2025 को दोनों संभागों के 13 जिलों के तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन के माध्यम से श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार राजनांदगांव से दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के तीर्थयात्री जायेंगे। इसके लिए अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थयात्रा के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के तीर्थयात्रियों के रूकने के लिए अग्रसेन भवन पुराना बस स्टैण्ड के पास व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा, भोजन, नाश्ता, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बस, पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। तीर्थयात्रियों के लिए अग्रसेन भवन में की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर संभाग से आने वाले तीर्थयात्रियों को ठहराने एवं अन्य व्यवस्थाओंं के लिए पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मरड़वार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, पर्यटन, रेल्वे, खाद्य, पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी का किया सघन निरीक्षण
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोभा, सड़क चिरचारी एवं भेजराटोला में एएनएम पदस्थ करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज छुरिया विकासखंड के अंतिम छोर में स्थित दूरस्थ वनांचल ग्राम खोभा, जोब एवं पंडरापानी में जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम खोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोभा, सड़क चिरचारी एवं भेजराटोला में एएनएम पदस्थ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। कलेक्टर ने ग्राम खोभा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवासीय कॉलोनी में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महती योजना है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें आवास योजना के तहत सभी किस्त मिल गई है तथा मनरेगा के तहत पारिश्रमिक भी प्राप्त हो गया है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्राम जोब में हाईस्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल के बच्चों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य को स्कूल में मरम्मत सहित अन्य कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम जोब में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छाग्राही समूह द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छताग्राहियों को यूजर चार्ज संग्रहण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्राम पंडरापानी में जनसामान्य से रूबरू हुए और शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों से खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण से शाला में शिक्षक की पदस्थापना होने से शिक्षकों की कमी दूर हो गई है। शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त होने से ग्रामीण संतुष्ट है। कलेक्टर को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल के आवश्यक मरम्मत कार्य के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्कूल में मरम्मत कार्य के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने जनसामान्य से कहा कि सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्रीकांत कोराम, सीईओ जनपद पंचायत होरी लाल साहू, एसडीओ आरईएस जीपी लारिया सहित सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
खैरागढ़ रोड बना 'मौत का रास्ता':
खैरागढ़ रोड बना 'मौत का रास्ता':
ग्राम बिरेझर में पेड़ों की कटाई की शिकायत
वन विभाग के अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण
राजनांदगांव । समाचार पत्र में प्रकाशित फैक्ट्री के लिए वृंदा प्राइवेट कंपनी ने की दो दर्जन से ज्यादा पेड़ों की कटाई, ग्रामीण नाराज, प्रशासन से होगी शिकायत खबर भ्रामक एवं तथ्यों से परे है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बिरेझर में खबर में उल्लेखित स्थल का निरीक्षण किया गया तथा पंचों की उपस्थिति में प्रतिवेदन एवं पंचनामा बनाया गया। प्रतिवेदन के अनुसार केवल 6 पेड़ों को चिन्हित किया गया था। वृंदा इंजीनियर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगाव को पत्र लिखकर पेड़ों को हटाने या स्थानांतरित करने हेतु निवेदन किया गया था। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बीरेझर को औद्योगिक इकाई स्थापना हेतु एनओसी के लिए लिखित रूप से निवेदन किया गया है।
2 अगस्त को मनाया जाएगा पीएम किसान दिवस
प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 20वीं किस्त के रूप में जिले के 105252 किसानों को किया जाएगा 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रूपए के साथ सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने जिले के किसानों एवं नागरिकों से पीएम किसान दिवस के अवसर पर 2 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यक्रम से मोबाईल, लेपटॉप से ब्रॉडकास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से शामिल होने अथवा निकटतम आयोजित कार्यक्रम स्थल में सहभागी बनने की अपील की है।
नगर पंचायत घुमका के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 14 अगस्त को
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार नगर पंचायत घुमका के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षित करने की कार्रवाई 14 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्धारित कर व लॉट डालकर की जाएगी। नगर पंचायत घुमका के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई में नागरिक उपस्थित हो सकते है।
आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत जिले के आपदा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत तालाब के पानी में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए एवं राजनांदगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से 2 मकान आंशिक क्षति होने पर 8 हजार रूपए, अतिवृष्टि से 2 केला फसल क्षति होने पर 28 लाख 441 रूपए, तालाब के पानी में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए, सर्पदंश से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए तथा डोंगरगांव तहसील अंतर्गत आग से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए, अतिवृष्टि से 6 मकान आंशिक क्षति होने पर 20 हजार रूपए, आग से 2 मकान आंशिक क्षति होने पर 8 हजार रूपए व छुरिया तहसील अंतर्गत सर्पदंश से 2 जनहानि होने पर 8 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जप्तशुदा वाहन राजसात
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने डीएसएम लालपेठ कालोनी चंद्रपुर महाराष्ट्र निवासी सैय्यद तौसिफ के स्वामित्व की जप्तशुदा स्कार्पियों डीआई बीएसआईआई वाहन क्रमांक एमएच 34 एल 7777 को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया है। पुनरीक्षण अवधि समाप्त होने तथा सक्षम न्यायालय से किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की दशा में राजसात किए गए वाहन का गठित समिति द्वारा नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई की जाएगी एवं प्राप्त राशि को छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में खजाना दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी। सक्षम न्यायालय (सत्र न्यायालय राजनांदगांव) से आदेश के विरूद्ध कोई आदेश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।
खेल में अनुशासन और नियम बहुत महत्वपूर्ण : किरण वैष्णव
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन का हुआ शुभारंभ
राजनांदगांव । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन का शुभारंभ आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव शामिल हुई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि खेल में अनुशासन और नियम बहुत महत्वपूर्ण होता है। अनुशासन और नियम के साथ लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए। अनुशासन ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निखारता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अनुशासन और नियम का पालन करते हुए खेल में हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेल में दो पहलू होते हैं, हार और जीत। लेकिन हार होने पर निराश नहीं होना चाहिए मेहनत हमेशा करने के लिए कहा। मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि अच्छा संघर्ष करेंगे तो परिणाम भी बहुत अच्छा आएगा। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीम स्पर्धाओं में प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वे अपनी टीम को विजयी बनाएं। उसी तरह एकल खेल प्रतियोगिता में स्वयं को जीतना होता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हार और जीत के लिए एक-एक सेकेण्ड बहुत महत्वपूर्ण होता है। लक्ष्य एवं उद्देश्य बनाकर ख्रेल में प्रथम स्थान के लिए खेलना चाहिए। सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने कहा।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव ने स्कूली खिलाडिय़ों को नशापान से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नशापान से दूर रहेगे तो निश्चित ही अपने जीवन में अच्छा कार्य करेंगे और अच्छा व्यक्ति बनेंगे। उन्होंने कहा कि खेल के साथ शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा का लाभ हर समय और हर क्षण मिलता है। शिक्षा हमेशा साथ देती है। उन्होंने बच्चों को तेज गति से वाहन नहीं चलाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु के बाद ही टू-व्हीलर चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी दृढ़ता, उद्देश्य, लक्ष्य और अनुशासन के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करें और अपने माता-पिता, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें। इसके लिए सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शपथ दिलाई।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 मध्य क्षेत्र संभाग क्रमांक 2 स्तरीय आयोजन के अंतर्गत दो दिवसीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 6 जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और महासमुंद के लगभग 517 खिलाड़ी शामिल होंगे। राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धा में तिरंदाजी, ऐथलिट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, चेस, जिमनास्टिक, जुडो, टेनिस, शूटिंग, टेबल टेनिस, ताईक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, फ्री स्टाइल कुश्ती, योगा की प्रतियोगिता होगी। टीम स्पर्धा में बास्केटबाल, फुटबाल, हेण्डबाल, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल खेल प्रतियोगी होगी। खेल स्पर्धाएं दिग्विजय स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, स्टेट हाई स्कूल, गायत्री स्कूल, कमला कॉलेज, बजरंगपुर स्टेडियम एवं मोतीपुर अखाड़ा में प्रतियोगिताएं होगी। कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती अमृता सिन्हा, जनप्रतिनिधि रविन्द्र वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन
राजनांदगांव । श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एसओपी अंतर्गत आने वाले जिले के ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मोबाईल कैम्प के माध्यम से शासन द्वारा श्रमिक वर्ग हेतु संचालित श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही निर्माण श्रमिकों, असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कैम्प में आवेदनों तथा पंजीयन में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। हितग्राही श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप, नजदीकी लोकसेवा केन्द्र एवं इंटरनेट कैपे के माध्यम से कर सकते है। श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं के संबंध में अन्य जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र के हेल्प लाईन नंबर व टोल फ्री नंबर 0771-3505050 पर संपर्क कर सकते है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2025 में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। श्रमिक मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक पंजीयन एवं योजना की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 5 अगस्त को ग्राम देवादा, 7 अगस्त को ग्राम भेड़ीकला, 12 अगस्त को चिखली वार्ड (निर्माण कार्य), 18 अगस्त को ग्राम महाराजपुर, 21 अगस्त को संत रविदास वार्ड, 29 अगस्त को ग्राम रेंगाकठेरा में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड में 4 अगस्त को ग्राम सलोनी, 6 अगस्त को लाल बहादुर नगर, 11 अगस्त को ग्राम मुसराकला, 13 अगस्त को ग्राम सिवनीकला, 20 अगस्त को ग्राम खुर्सीपार, 22 अगस्त को ग्राम मुरमुंदा एवं डोंगरगांव विकासखंड में 5 अगस्त को ग्राम मनेरी, 12 अगस्त को ग्राम जंतर, 14 अगस्त को ग्राम तुमड़ीबोड़, 20 अगस्त को ग्राम सुखरी, 22 अगस्त को ग्राम घोरदा तथा छुरिया विकासखंड में 4 अगस्त को ग्राम झिथराटोला, 6 अगस्त को ग्राम हालेकोसा, 20 अगस्त को ग्राम घोरतालाब में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।