छत्तीसगढ़ / धमतरी
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों में आयोजित हुई कार्यशाला
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 12 अप्रैल 2024 से 8 जनवरी तक विकासखंड नगरी, धमतरी, कुरूद एवं मगरलोड के स्कूलों में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब जिले के सभी छात्रावास, आश्रम के अधीक्षकों के प्रशिक्षित होने के बाद छात्रावास, आश्रम के सभी छात्र-छात्राओं का 6 जनवरी 2025 से कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अब तक कुल 185 छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभवा का हिस्सा, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य है, अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित एवं अभिव्यक्त करते है, जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है के संबंध में चर्चा की गई।
इसके साथ ही बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना जैसेः- बुलइंग, हिंसा, आर्थिक परेशानी, शैक्षाणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छुट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व एक्टिविटीज जैसे सांप सिढी, भावना चक्र, भावनात्मक पाबंदी इत्यादि के जरिए समझाया गया। गौरतलब है कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ाना तथा परीक्षा व कॅरियर के दबाव आदि को कम कर बेहतर तनाव प्रबन्धन के गुण सीखाना हैं।
पंचायत चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
धमतरी । त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024-25 के तहत रिटर्निंग अधिकारी पंचायत के सहयोग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) नम्रता गांधी ने ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत धमतरी के तहत ग्राम पंचायत भवन मुजगहन, डोमा, देमार, संबलपुर, पुरी, दोनर, छाती, खरेंगा, भोयना, रूद्री और मोंगरागहन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद के ग्राम पंचायत कोर्रा, रामपुर, बगौद, सिहाद, सेमरा बी, जीजामगांव, चटौद, मरौद, सिर्री, नारी, कुहकुहा, मंदरौद और जनपद पंचायत भवन कुरूद के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत मगरलोड के तहत ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर, मोहंदी, मेघा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन कुण्डेल, ग्राम पंचायत भेण्डरी और जनपद पंचायत सभाकक्ष मरगरलोड में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत नगरी के तहत ग्राम पंचायत भवन कुकरेल, केरेगांव, कौहाबाहरा, गट्टासिल्ली, डोंगरडुला, जनपद पंचायत नगरी, ग्राम पंचायत भवन सांकरा, उमरगांव, सिहावा, घठुला, बेलरगांव और ग्राम पंचायत भवन बोराई में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
केरेगांव में साल का पहला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 11 को
धमतरी। आमजनों की मांग, शिकायत और समस्याओं के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस साल का पहला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आगामी 11 जनवरी को नगरी विकासखण्ड के ग्राम केरेगांव में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही 31 जनवरी को कुरूद के कोर्रा, 5 फरवरी को मगरलोड के भोथीडह, 28 फरवरी को धमतरी के छाती, 7 मार्च को नगरी के दुगली, 27 मार्च को कुरूद के कोसमर्रा, 11 अप्रैल को मगरलोड के खिसोरा, 25 अप्रैल को धमतरी के सिवनीखुर्द, 13 मई को नगरी के घठुला, 28 मई को कुरूद के हंचलपुर, 12 जून को मगरलोड के मोहंदी, 27 जून को धमतरी के गुजरा, 11 जुलाई को नगरी के बोराई, 30 जुलाई को कुरूद के सिवनीकला, 7 अगस्त को मगरलोड के भेण्डरी, 28 अगस्त को धमतरी के खरेंगा, 10 सितम्बर को नगरी के टांगापानी, 24 सितम्बर को कुरूद के दर्रा, 9 अक्टूबर को मगरलोड के पाहंदा, 30 अक्टूबर को धमतरी के पोटियाडीह, 12 नवम्बर को नगरी के बाजार कुर्रीडीह, 27 नवम्बर को कुरूद के कोड़ापार, 12 दिसम्बर को मगरलोड के पठार तथा 26 दिसम्बर को धमतरी के भटगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों को आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने किया आदर्श प्रश्न बैंक का किया विमोचन
धमतरी। मिशन अव्वल के तहत जिले में पीएलसी टीम का निर्माण किया गया है। धमतरी जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में इस वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ब्लूप्रिंट के अनुसार जिला पीएलसी टीम और जिले के विषय विशेषज्ञों के द्वारा जिला स्तरीय प्रत्येक विषय का आदर्श प्रश्न पत्र बनाया गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज इस प्रश्न बैंक का विमोचन किया। इस मौके पर कलेक्टर ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि इसे प्रत्येक विद्यार्थी को उपलब्ध कराया जाए, जिससे जिले का मिशन अव्वल सफल हो। साथ ही बोर्ड परीक्षार्थियों के विषयगत समस्या के समाधान हेतु हेल्प डेस्क बनाने का सुझाव दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले, सहायक संचालक एल.डी. चौधरी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं जिला नोडल मिशन अव्वल देवेश सूर्यवंशी, मार्गदर्शक प्राचार्यगण श्रीमति बीनु मैथ्यू, आर.के.गुप्ता, मिनेश अग्रवाल, डी.एन.साहू, संतोष प्रजापति, मनेश सिंह और जिला नोडल पीएलसी व्याख्याता योगेश कुमार यदु उपस्थित रहे।
अग्निपथ योजना: युवाओं को मिली वायु सेना में जीवन, कैरियर व अन्य पहलुओं की जानकारी
धमतरी । वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में जीवन प्रक्रिया, कैरियर की प्रगति और अन्य पहलुओं की जानकारी देने आज स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थिति सामुदायिक भवन धमतरी में कार्यशाला आयोजित की गई। वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को बेहतर वित्तीय पैकेज के साथ ही सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। जिले के युवाओं को बेहतर अवसर मिले, इसके लिए जूनियर वारंट ऑफिसर सुशांत सिंह और जितेंद्र प्रसाद ने स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को देश की रक्षा, आसमान की रक्षा करने के साथ ही वायु सेना के कार्यों की जानकारी दी और देश की सेवा के लिए आगे आने प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में बच्चों को सवाल जवाब के माध्यम से वायु सेना की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्नों से अवगत कराया गया। बच्चों ने बडे ही उत्सुकता से प्रश्नों का जवाब एवं सवाल किया और बच्चों के सवालों का अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के पहले दिन आज पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए वायुसेना के अधिकारियों द्वारा 8 अक्टूबर 1932 को करांची वायुसेना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को दसवीं और बारहवीं के बाद कैरियर के बारे में बताया गया कि वायुसेना अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए बच्चों को देश सेवा का जज्बा होना चाहिए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में आज नूतन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, नगरपालिका स्कूल धमतरी, सेजस मगरलोड, हटकेशर, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, इसके लिए ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो गई है, जो कि 27 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अविवाहित ऐसे महिला और पुरूष जो भारत का नागरिक हो, उसकी आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष तक, लम्बाई 152 से.मी. तथा शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, आईटीआई अथवा किसी भी विषय में डिप्लोमा में 50 प्रतिशत अंक तथा इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण हो, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर बी.एस.मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले, समग्री शिक्षा के सोनवानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय के जिले में प्रवास पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करें : कलेक्टर
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त पत्रों की विभागवार समीक्षा की और आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्हांने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धमतरी जिले में प्रवास संभावित है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रवास पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कलेक्टर ने दी है।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑक्शन के तहत वाहनों की नीलामी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ऐसे वेंडर जो वाहन क्रय करने के बाद राशि जमा नहीं है, उन वेंडरों को ब्लैक लिस्ट करने कहा। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में रखी निष्प्रयोजित सामग्री को जल्द से जल्द बेचने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन समितियों में खरीदी पूर्ण हो चुकी है, उन्हें बंद किया जाए तथा धान के उठाव में तेजी लाई जाए। बैठक में कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि, आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही जाति प्रमाण पत्रों के प्रगति के बारे में पूछा। उन्होंने महतारी वंदन योजना के तहत जिन महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है, उसकी जानकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सूखे बोर के स्थान पर नए बोर स्वीकृत कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस सप्ताह पूर्ण हो हुए आवासों की यूजर चार्ज वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल संचयन के लिए रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य वॉटर स्ट्रक्चर की जानकारी कलेक्टर ने ली। कलेक्टर गांधी ने परीक्षा पूर्व बच्चों की तैयारी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार मरम्मत करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 15 जनवरी को ग्राम दुगली में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से जनमन योजना के तहत बीते एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी, इसक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, रामकुमार कृपाल, आयुक्त नगरनिगम प्रिया गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सुनीं जनदर्शन में लोगों की समस्या, मांग और शिकायत
धमतरी । जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित दूर-दराज से लोग अपनी समस्या, शिकायत और मांग संबंधी प्रकरणों को लेकर आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। कलेक्टर नम्रता गांधी ने बारी-बारी से लोगों की समस्या, मांग और शिकायत संबंधी आवेदनों को संवेदनशीलता से प्राप्त किया तथा गंभीरतपूर्वक उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में आज बिजली तार हआने, धान बेचने हेतु टोकन, वन अधिकार पत्र प्रदाय करने, शासकीय भूमि की अवैध विक्रय पर रोक लगाने, फसल चोरों पर कार्रवाई करने, मेन रोड पासिंग में डिवाइडर बनाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, भूमि पर कब्जा हटाने, वेतन दिलाने, निलंबन से बहाल करने, तालाब का पट्टा जारी करने, किसान सम्मान राशि दिलाने, नलजल कनेक्शन प्रदाय करने, राशन कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता स्वीकृत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, मानदेय दिलाने और सीमाकन करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
मनरेगा के तहत विशेषज्ञों ने मेट-फील्ड कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
धमतरी । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मेट एवं फील्ड कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेट का दायित्व एवं भूमिका, ग्राम पंचायत से समन्वय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का प्रस्तुतीकरण, जल संरक्षण संवर्धन एवं टूल्स (अटल भूजल योजना), अनुमेय कार्य एवं मनरेगा का दिशा-निर्देश और एनएमएमएस कार्य का प्रस्तुतीकरण, सोशल ऑडिट एवं हमारी भूमिका, सात पंजी, जॉब कार्ड एवं रोजगार, दिवस अभिसरण कार्य, आजीविका प्लान एवं आदर्श ग्राम पंचायत जैसी विषयों के माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने मेट प्रशिक्षण का महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनरेगा कार्य स्थल पर नाप जोख करना, श्रमिकों की उपस्थिति भरना मेट का दायित्व होता है। मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए छाया, पानी, चिकित्सा एवं शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी श्रमिकों को अवश्य दी जावें। श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी करने, श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रपत्र भरवाने, प्राप्ति रसीद देने, श्रमिक को ग्रुप टास्क अनुसार कार्य करवाने में मेट अपनी भूमिका अवश्य निभाएं।
मनरेगा श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा का उपबंध है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कार्य करने का अधिकार। जो एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पंचायतों में नहरें, तालाब, डबरी, कुंआ, आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस गोदाम, महतारी सदन जैसे परिसंपत्ति का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पर्यावरण सुरक्षा, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने, ग्रामीण शहरी प्रवास को कम करने और सामाजिक इक्विटी को बढ़ावा देने में योजना मददगार साबित हो रहा है। इन सारी चीजों को समझने में मेटों की भूमिका अग्रणी होनी चाहिए। पंचायतों में प्रत्येक माह के सात तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। रोजगार दिवस पर 50 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले जॉब कार्डधारी की पहचान कर उनकी सूची बनाने तथा योजनांतर्गत हितग्राहियों द्वारा 25 दिवसों के रोजगार की मांग का आवेदन प्राप्त कर 75 दिवस के रोजगार दिवसों की कार्य योजना के अनुरुप कार्य प्रारंभ कराए जाने की भी जानकारी विस्तार से दी गई।
मेट प्रशिक्षण सत्र में नागरिक सूचना पटल की उपयोगिता और उसमें प्रदर्शित की जाने वाले जानकारी एवं उसकी सुरक्षा के प्रति प्रत्येक ग्रामीण की प्रतिबद्धता के बारे में बताया गया। वहीं सात पंजी अद्यतन की स्थिति से भी विशेषज्ञों द्वारा मेटों को अवगत कराया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत श्रमिकों के अधिकार एवं हकदारियां, योजना बनाने का अधिकार, पांच किलोमीटर के दायरे में काम करने का अधिकार, कार्य स्थल पर सुविधाओं का अधिकार, समय बद्ध शिकायत निवारण का अधिकार समवर्ती सामाजिक संपरीक्षा और महात्मा गांधी नरेगा में हुए संपूर्ण व्यय की सामाजिक संपरीक्षा करने का अधिकार के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जल संरक्षण संवर्धन एवं टूल्स (अटल भूजल योजना) के बारे में जानकारी दी गई कि जल संरक्षण में जल संसाधनों की जिम्मेदारी से और कुशलता पूर्वक उपयोग करना शामिल है ताकि जल की बर्बादी को कम किया जा सके भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसकी उपलब्धता को बनाए रखा जा सके। जनसंख्या वृद्धि और आर्थिक विकास के कारण पानी की बढ़ती मांग के कारण कई क्षेत्रों में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल संरक्षण करके हम इस दबाव को कम कर सकते हैं। आजीविका प्लान एवं आदर्श ग्राम पंचायत गोद लिए गए गांवों के विकास के लिए एक अनूठा सहयोग है। चिन्हीत गांव में संसाधनों और विशेषज्ञता का विशेष ध्यान रखकर कार्य कराई जावें। प्रशिक्षण में सहायक परियोजना अधिकारी धरम सिंह, जय वर्मा डीपीएम एन.आर.एल.एम., हितेश सिन्हा प्रोग्रामर, जनपद पंचायत सीईओ दीपक ठाकुर, अमित सेन, दिव्या ठाकुर, करुणा सागर पटेल, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, स्वयं सेवी संस्था प्रदान, ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा मेट, पीआरपी( बिहान) एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
धमतरी। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद एवं धमतरी के फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि इसके तहत 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथलेबल अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं का नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधित करने की कार्यवाही की गई।
इस क्रम में ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या शादी, विवाह अथवा अन्य कारणों से मतदान केन्द्र के अंतर्गत निवास नहीं करते हैं, उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपन करने की कार्यवाही की गयी। इस कार्य में सहयोग हेतु 16 अगस्त 2024 एवं 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 09 नवम्बर 2024 शनिवार एवं 10 नवम्बर 2024 रविवार, 16 नवम्बर 2024 शनिवार, तथा 17 नवम्बर 2024 रविवार को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के अतिरिक्त शेष अर्हता तिथि 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 एवं 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के भी आवेदन प्राप्त किये गये। महाविद्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन भी किये गये। आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किये गये एवं 06 जनवरी 2025 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया।
मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं अद्यतीकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रारंभिक प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 6 लाख 33 हजार 382 थी, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 835, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 22 हजार 538 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 9 थी। अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 43 हजार 443 हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 14 हजार 875 है, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 28 हजार 562 हैं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 6 हैं। अंतिम प्रकाशन के समय मतदाताओं सख्या में एक लाख 61 वृद्धि हुई, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या में 4 हजार 40 वृद्धि हुई, जबकि महिला मतदाताओं में 6 हजार 24 वृद्धि हुई तथा तृतीय लिंग मतदाताओं में 3 की कमी आई है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत जोड़े गये मतदाताओं की संख्या 16 हजार 654 तथा कुल विलोपित किये गये मतदाताओं की संख्या 6 हजार 593 है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत् 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18-19 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 12 हजार 22 थी तथा 06 जनवरी 2025 की स्थिति में 16 हजार 968 हो गयी है, जिसमें 4 हजार 946 मतादाताओं की संख्या में वृद्धि हुई। इसी तरह 20-29 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में एक लाख 39 हजार 806 थी, जो कि 06 जनवरी 2025 की स्थिति में एक लाख 46 हजार 515 हो गयी है, जिसमें 6 हजार 709 मतदाताओं की वृद्धि हुई। वरिष्ठ मतदाता 80़ की संख्या 5 हजार 571 थी। वरिष्ठ मतदाताओं की मृत्यु व अन्य कारण होने पर 258 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये। इस तरह 06 जनवरी 2025 की स्थिति में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 5 हजार 313 है। इसके साथ ही 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में दिव्यांग मतदाताओं के रूप में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 6 हजार 828 थी, जो कि 6 जनवरी 2025 की स्थिति में 6 हजार 963 हो गयी है, पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 135 वृद्धि हुई।
धमतरी जिले का नरहरा जल प्रपात बना आकर्षण का केन्द्र
धमतरी। घने जंगल में चट्टानों के बीच से गिरता दुधिया रंग का पानी यह खूबसूरत नजारा है, धमतरी जिले में मौजूद नरहरा धाम का। इसे ऋषि मारकंडे की तपोभूमि के तौर पर भी जाना जाता है. नगरी विकासखण्ड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित नरहराधाम प्राकृतिक जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से उभारा गया है। इसकी खासियत यह है कि नरहरा धाम को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ इसमें ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें निश्चित आय और रोजगार मुहैया हो।
नरहरा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर उसका प्रबंधन एवं नियंत्रण का प्राधिकार ग्राम समिति अथवा ग्रामसभा ग्राम कोटरवाही एवं झूरातराई के ग्रामीणों को दिया गया। यहां पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग तैयार किया गया है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है। पर्यटन क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, टुरिस्ट गाइड आदि का संचालन स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों का समूह द्वारा की जा रही है। धमतरी जिला मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर यह नरहरा धाम कुकरेल से बिरझुली जाने वाली पक्की सड़क के बाद कोटरवाही से 5 किलोमीटर है। जलप्रपात का स्वरूप पूरी तरह से प्राकृतिक है और आसपास का पूरा पानी बहकर आगे बढ़ने के दौरान नरहरा धाम में जलप्रपात का स्वरूप लेता है। चट्टानों के ऊपर से पानी का बहाव साफ जाहिर करता है कि पानी के तेज बहाव में चट्टानों को काटकर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य दिया है यह पानी आगे बढ़कर महानदी में जाकर मिलता है। नरहरा धाम पर्यटन के दृष्टि से ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां कभी ऋषि मारकंडे तप किया करते थे और यह जगह उनका तपस्थली हुआ करता था। इसी जगह पर माता नारेश्वरी देवी का मंदिर भी स्थापित किया गया है। रोजाना यहां सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है।
धमतरी जिले के ईको टूरिज्म का मॉडल बना जबर्रा
पर्यटकों का स्वागत 20 सदस्यों का समूह जबर्रा हिलर्स करते हैं
धमतरी । शांत घने जंगल के बीच पहाड़ में ट्रेकिंग का मजा, कलकल बहती नदी के किनारे सैर, फुर्सत के पल बिताने रेस्ट हाउस, वन औषधियों से उपचार का तरीका बताने वैद्य, पर्वतों की सैरगाह का आनंद देने गाइड, आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाने लोगों का समूह और आदिवासी व्यंजनों की मिठास, यह सब कुछ शहर के कोलाहल से दूर धमतरी जिले के वनांचल नगरी विकासखण्ड के जबर्रा में है। इसे प्रशासन के द्वारा ईको टूरिज्म के तौर पर विकसित किया गया है। यह जिला मुख्यालय धमतरी से ग्राम जबर्रा 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
ईको फ्रेंडली टूरिज्म का सीधा अर्थ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना पर्यटन का विकास करना है, फिर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ दिया गया है। खास बात है कि प्रकृति का सान्निध्य लेने ना केवल देश के बल्कि विदेशों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यहां दिल्ली, पुणे, बेंगलुरू, नागपुर, रायपुर, राजस्थान सहित विदेशी नीदरलैंड, ऑष्ट्रेलिया, अमेरिका, पोलैंड, जापान, लंदन और श्रीलंका से पर्यटक आते हैं। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 सदस्यों का समूह बना है, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया और इन युवाओं को जबर्रा हिलर्स नाम से जाना जाता है। इन युवाओं द्वारा जबर्रा पहुंचने वाले पर्यटकों को ना केवल ठहरने, खाने और गाईड की व्यवस्था करता है, बल्कि पर्यटकों का जोर-शोर से स्वागत किया जाता है। पर्यटकों को जबर्रा के पर्वत, नदी की सैर कराने के साथ ही वनौषधि की जानकारी दी जाती है। इससे इन युवाओं का आय का जरिया तो बना ही है, बल्कि पर्यटकों को सुविधा भी मिल रही है। वनांचल नगरी के जबर्रा में 300 से अधिक प्रकार की वनौषधि मिलती है। जबर्रा का रोमांच दुगली से जबर्रा का 13 किलोमीटर का रास्ता पकड़ने के साथ ही शुरू हो जाता है। घने जंगलों के बीच बसा जबर्रा जंगल 5352 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जहां 300 से अधिक प्रकार की वनौषधि है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना : कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई
नगरी में आयोजित बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज प्रमुखों से की अधिकारियों ने चर्चा
धमतरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के नगरी और मगरलोड के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या समृद्धि, महतारी वंदन योजना, जनधन खाता, जन्म प्रमाण पत्र, कुपोषण मुक्ति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार कार्ड, पेंशन योजना, राशन, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, फसल बीमा, सिकलसेल, सुरक्षा बीमा योजना, ऋण पुस्तिका इत्यादि से लाभान्वित किया जा रहा है। कोई भी कमार परिवार किसी भी योजना से वंचित ना रहे और और इनका कमार बसाहटों में शत्-प्रतिशत क्र्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसके मद्देनजर आज नगरी स्थित साहू सदन में कमार समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति नोडल अधिकारियों और समाज प्रमुखों से आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शासन, समाज, सहभागिता दिखाते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना को शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे। कमार समाज द्वारा बैठक में शासन को धन्यवाद देते हुए आगामी समय मे हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना लाभ दिलाने की सहमति दी गयी। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
माय भारत पोर्टल के जरिए शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम में युवा ले सकेंगे हिस्सा
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025
धमतरी। भारत सरकार द्वारा शासन के विभिन्न विभागों में स्नातक युवाओं के लिए एक्सपरिमेंटल लर्निंग अपॉर्चुनिटी की शुरूआत की गई है, जो कि माय भारत पोर्टल पर उपलब्ध है। यह एक शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम है। इसके अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न विभागों की भांति भारतीय डाक विभाग में भी इंटर्नशिप की योजना है। भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी 6 संभागों में यह इंटर्नशिप योजना उपलब्ध है। उप संभागीय निरीक्षक, धमतरी डाक उप संभाग श्री परमेश्वर कुमार साहू ने बताया कि रायपुर डाक संभाग में अधिकतम 50 युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान किया जाएगा, जिसमें प्रति कार्यदिवस 4 घंटे की उपस्थिति हेतु दो हजार पांच सौ रूपये स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।
प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 16 को
ऑफलाईन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 जनवरी
धमतरी । केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसई) के तहत फरवरी 2025 में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित कक्षा आठवीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को नवमीं से बारहवीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक-एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति केन्द्र सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति योजना के तहत 16 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑफलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। पूर्व में उक्त परीक्षा एवं फार्म भरने की प्रक्रिया राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) रायपुर के माध्यम से होती थी। छ०ग० राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस परीक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त, स्थानीय निकाय के स्कूल में कक्षा आठवीं के ऐसे विद्यार्थी जो पिछली कथा कक्षा सातवीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत (एससी-एसटी हेतु 5 प्रतिशत छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हों, साथ ही विद्यार्थी के माता-पिता अथवा पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रूपये से अधिक ना हो। केन्द्रीय, नवोदय, निजी एवं आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होगें।
परीक्षा के गाध्यम से चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उक्त एनएमएमएसई 2024-25 की परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं आवेदन पत्र का प्रारूप व परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं 66 परीक्षा केंद्राध्यक्षों को भेजी गई है एवं मण्डल की वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त संबंध में सचिव, श्रीमती पुष्या साहू, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाएंगे।
दावा-आपत्ति 30 दिवस के भीतर
मामला बालक के वैधानिक पालक/अभिभावक होने का
धमतरी। जिले के कुरूद तहसील अंतर्गत ग्राम चरोटा में एक नवजात शिशु को बोरी में भरकर नाली के पास छोड़ दिया गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से समुचित ईलाज के बाद बालक कल्याण समिति धमतरी के आदेश पर शिशु को एक जनवरी 2025 से अस्थायी संरक्षण हेतु विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर में रखा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि बालक के वैधानिक पालक/ अभिभावक होने का दावा-आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, वे 30 दिवस के भीतर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अथवा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण कांकेर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियत समयावधि के बाद प्राप्त दावा/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा बच्चे को दत्तक ग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।
श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की दिव्य स्मृति को राम पुस्तिका बनाएगी चीरस्थाई-: प्रीतेश गांधी*
राम नाम लिखने हेतु 30 हजार रामकुंजी का कथा वाचक श्री रमेश भाई ओझा ने किया शुभारंभ
95 लीटर महुआ शराब जब्त
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के मार्गदर्शन मे ग्राम सलोनी के मुडहौर नाला के पास नगरी ब्लाक में कार्यवाही करते हुए 95 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया एवं लगभग 1800 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया।
इसके साथ ही अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम, आबकारी उप निरीक्षक अजय मारकण्डे , दयाराम गोटे, आशीष ध्रुव,आबकारी प्रधान आरक्षक मुरली सोनी ,राजेश यादव, आबकारी आरक्षक प्रशांत यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।