छत्तीसगढ़ / गौरेला पेंड्रा मरवाही

पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने किया गौरेला थाना का आकस्मिक निरीक्षण

सीसीटीएनएस में एंट्री एवम् बीएनएस के तहत ई साक्ष्य एवं आईओ मितान के सम्बन्ध में सभी विवेचकों की ली गई मीटिंग

पोर्टल में आई शिकायतों का 07 दिवस में निराकरण के दिए निर्देश

थाना लेवल पर करें फाइनेशियल फ्राड की शिकायतें दर्ज

गौरेला: पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता ने आज थाना गौरेला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस में शत प्रतिशत एंट्री हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए,  उपस्थित सभी विवेचकों को निर्देश दिया गया कि मोबाइल में  ई साक्ष्य एवं आईओ मितान डाउनलोड होना चाहिए । बीएनएस के जांच विवेचना में ई साक्ष्य एवं आईओ मीतान ऐप का उपयोग पूर्ण रूप से किया जाए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सभी विवेचकों को ई साक्ष्य एवं आईओ मितान के बारे में विस्तार से बताया गया। एवं डिजिटल साक्ष्य का उपयोग करने पर जोर देने हेतु सख्त हिदायत दी गई। शासकीय पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का निराकरण 07 दिन में किया जावे। फाइनेशियल फ्राड की शिकायतें थाना लेवल पर प्राप्त होने पर शिकायतें थाना में दर्ज किया जावे।
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image