छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

चिन्हित गावों में 30 नवंबर को डॉक्टर और उनकी टीम करेंगे इलाज

 सारंगढ़ बिलाईगढ़। मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार के टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 30 नवंबर शनिवार को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम बोंदा, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम मौहापाली और फरसवानी तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम बेंदुआ में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।

प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था होगी।

 

Leave Your Comment

Click to reload image