छत्तीसगढ़ / मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर

एकलव्य आवासीय विद्यालयों प्रवेश के लिए ऑनलाईन तिथियों में संशोधन

 एमसीबी । भारत सरकार जनजातिय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट http://eklavya.ch.nic.in  पर दिनांक 11 नवंबर 2024 से पंजीयन प्रारंभ कर दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया जाना था। उपरोक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से दिनांक 16 फ़रवरी 2025 को आयोजित किया जाना है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की संशोधित तिथि निम्नानुसार है- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाईन भरे गये फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 01 से 08 जनवरी 2025 रात्रि 11ः00 बजे तक, प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 फ़रवरी 2025 तक संशोधन किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image