छत्तीसगढ़ / जशपुर

धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

 जशपुरनगर। बगीचा पुलिस ने जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नासीर अली को धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा के दुर्गा मंदिर के पुजारी भूपेंद्र पाठक ने बगीचा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

दर्ज शिकायत में बताया है कि व3 जनवरी की सुबह 6 से 7 बजे के बीच जब वह मंदिर में पूजा कर रहे थे, इसी दौरान बगीचा के रौनी रोड निवासी नासीर अली मंदिर पहुंचा और उससे अभद्रता करते हुए पूजा में व्यवधान खड़ी करने लगा। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने ज़ब उसे रोकने की कोशिश की तब उसने श्रद्धालुओं से भी अभद्रता की।

 


पुजारी भूपेंद्र पाठक का आरोप है किन नासीन अली ने चिल्लाते हुए पूजा-पाठ और लाउड स्पीकर बंद करने के लिए हंगामा करने लगा। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (2),299 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करते हुए नासीर अली को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image