छत्तीसगढ़ / मुंगेली

10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुंगेली ।  हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पथरिया थाना क्षेत्र के पुछेली गांव की है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुछेली गांव में रहने वाली होमनी गेंदले पिता जितेंद्र गेंदले उम्र 16 वर्ष पथरिया कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा दसवी में पढ़ाई करती थी।

वह पंद्रह दिन पहले अपने गांव पुछेली तबीयत खराब होने के कारण आई हुई थी और एक दिन बाद हास्टल जाने वाली थी, लेकिन घर वालों ने गांव में मातर मेला होने के बाद जाने की बात कही।

शनिवार दोपहर को युवती के माता खाना खाने के लिए अपने किराना दुकान से घर गई। होमनी अपने रुम में थी. उनकी मां ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

फिर युवती के माता ने रूम के पास दरवाजा से झांक कर देखा तो लड़की फांसी के फंदे में झूल रही थी। फिर लड़की के माता ने वहीं दरवाजा के पास बैठकर रोने लगी। रोने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लड़की के पिता दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो देखा कि मयार में दुपट्टा के सहारे उनकी बेटी होमनी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पथरिया भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया । पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image