एसडीएम व् एसडीओपी ने अवैध धान परिवहन रोकने चेकपोस्टों का किया आकस्मिक निरीक्षण
चेकपोस्ट पर अनुपस्थित रहने पर 07 कर्मचारियों को दिया नोटिस
जशपुरनगर । धान उपार्जन प्रारम्भ होने के साथ जशपुर से लगे अन्य राज्यों एवं जिलों से अवैध धान की आवक को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले की सीमा पर चेक पोस्टों की स्थापना की गई है। जिसमें 24 घंटे निगरानी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा राजस्व अधिकारियों द्वारा इन चेक पोस्टों का निरन्तर निरीक्षण कर अवैध धान की आवक पर रोक लगाई जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर ओंकार यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जशपुर चंद्रशेखर परमा द्वारा राज्य की सीमा पर स्थित सकरडेगा, लोदाम, भलमंडा चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी बैरियरों की सूक्ष्मता से जांच करते हुए सभी आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच कर उनकी जानकारी रजिस्टर के द्वारा संधारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कर्मचारियों से चर्चा करते हुए प्रत्येक वाहन की सूक्ष्मता से जांच करने एवं रोस्टर अनुसार समय पर कार्यस्थल पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान चेकपोस्ट पर ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 07 कर्मचारियों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस अवसर पर एसडीएम एवं एसडीओपी ने स्वयं भी वाहनों की जांच की। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों से बातचीत कर अवैध धान के परिवहन को रोकने में सहयोग देने की अपील की साथ ही लोगों से मिलकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।