छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

पंचायत चुनाव के लिए बलौदाबाजार में आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

 बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय  निर्वाचन दीपक सोनी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024- 25 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष पद हेतु प्रवर्गवार  सीटों की आरक्षण की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा मे जिला पंचायत सदस्य के कुल 18 निर्वाचन क्षेत्रों हेतु प्रवर्गवार आरक्षण लॉटरी पद्धति से की गई जिसमें क्षेत्र क्रमांक 1 व 9 अनुसूचित जाति महिला,क्षेत्र क्रमांक 13 व 14 अनुसूचित जाति मुक्त, क्षेत्र क्रमांक 16 व 17 अनुसूचित जनजाति महिला एवं क्षेत्र क्रमांक 6 अनुसूचित जनजाति मुक्त, क्षेत्र क्रमांक 12 व 15 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं क्षेत्र क्रमांक 12 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, क्षेत्र क्रमांक 2,7,8,11,18 सामान्य महिला एवं क्षेत्र क्रमांक 3,4,5,व 10 सामान्य मुक्त शामिल हैं।

 

इसीतरह जिले के कुल 5 जनपद पंचायतों मे अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की कार्यवाही की गई जिसमें जनपद पंचायत भाटापारा अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत कसडोल अनुसूचित जनजाति महिला, जनपद पंचायत बलौदाबाजार व  पलारी सामान्य महिला एवं जनपद पंचायत सिमगा सामान्य मुक्त शामिल है।

 

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, उप संचालक पंचायत सुरेश कुमार कंवर  सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि  उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image