छत्तीसगढ़ / जशपुर

कुनकुरी के विभिन्न वार्डों में हुआ डामरीकरण कार्य

नगर पंचायत कुनकुरी के विभिन्न वार्डों हेतु शासन द्वारा अधोसंरचना मद् से 170.00 लाख की डामरीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया था, उक्त कार्य नगर के वार्ड क्रमांक 07/ वार्ड क्र. 03, 04, 05, 11, 12, 13 एवं वार्ड क्र. 06 में किया गया, डामरीकरण कार्य होने से नागरिकों को सुविधा प्राप्त हो रही है, सड़क निर्माण, रोड मार्किंग कार्य होने से बड़े शहरों की तर्ज पर नगर की सड़कें लग रही है, इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण कुमार उपाध्याय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार कुनकुरी के विभिन्न वार्डों में डामरीकरण कार्य कराये जाने निर्देश प्राप्त हुआ आदेश के पालन में प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया प्रेषित प्रस्ताव के तारतम्य में मान. उप मुख्यमंत्री महोदय श्री अरूण साव द्वारा नगर पंचायत कुनकुरी के विभिन्न वार्डों हेतु 170.00 लाख की डामरीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है। डामरीकरण कार्य होने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।

नागरिक कृष्णा साहू द्वारा बताया गया कि नगर में डामरीकरण कार्य होने से बड़े शहरों की भांति कुनकुरी का विकास नजर आ रहा है। कृष्णा साहू द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image