कुनकुरी/ नगर पंचायत कुनकुरी में केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के पक्का आवास का सपना पूर्ण हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर पंचायत कुनकुरी क्षेत्रान्तर्गत शहरी में 739 आवास स्वीकृत हुआ है जिसमें से 624 आवास पूर्ण हो चुका है, शेष आवास प्रगतिरत है, जिनका नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर, द्वारा नियमित मॉनिटरिंग एवं क्षेत्र भ्रमण करते हुए किस्तों का भुगतान समय पर किया जा रहा है जिससे आवास निर्माण प्रगति पर है, वही शासन के द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रवीन उपाध्याय ने बताया कि
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत हितग्राही सर्वेक्षण का कार्य नगर में 15 नवंबर से प्रारंभ हुआ है। योजना के तहत पात्र हितग्राही अब अपने पक्के मकान आवास के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं, तथा हितग्राही इस योजना के लिए नगर पंचायत में आकर फार्म भर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और स्कीम गाइडलाइन को शासन द्वारा जारी की गई गूगल लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्का घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक के जीवित माता-पिता के साथ परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक हो। राशनकार्ड, बैंक पासबुक, भूमि के दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल है।