कुनकुरी/नगर में चलाया जा रहा विशेष साफ सफाई अभियान
कुनकुरी/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री के मार्गदर्शन से नगर पंचायत कुनकुरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के चौक चौराहे सार्वजनिक स्थलों एवं नाली की विशेष साफ-सफाई कराया जा रहा है, जिसका नियमित निरीक्षण सीएमओ प्रवीण उपाध्याय द्वारा सतत निगरानी करने से सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो रही है। और प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी नियमित साफ सफाई कर कचरे को छटाई के लिए ले जा रहे हैं। नगर पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। लगातार शासन प्रशासन के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सफाई कार्य चलाया जा रहा है। खासकर नगरवासियों की सुविधा के लिए पेयजल की आपूर्ति शौचालय का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के कारण नगर पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थानों का सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ सफाई कर रहे है। नगर पंचायत कुनकुरी की स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन सुबह शाम बाजार में झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे है इस कार्य मे नगर पंचायत कुनकुरी की पूरी टीम सक्रिय है मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह से ही अपनी टीम के साथ वार्डो के निरीक्षण में निकल जाते है उनको सुबह वार्डो में निरीक्षण करते देखा जा सकता है इस सम्बंध से मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा किया गया गया उनके द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार सुबह वार्डो और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है नागरिको को सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्ययोजना बनाई जा रही है नागरिको से नगर को स्वच्छ रखने की अपील किया है साथ ही नागरिको से निवेदन किया गया है कि कचरा इधर उधर ना फेके कचरा स्वच्छता दीदी को प्रदान करें तथा निर्धारित यूजर चार्ज स्वछता दीदी को प्रदान करें जिससे नगर साफ और स्वच्छ बनेगा ,सी एम ओ ने बताया कि नगर पंचायत आगामी स्वछता सर्वेक्षण की सभी पूर्ण आवश्क तैयारी कर रहा है जिसके कारण नगर पंचायत को आगामी सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त होगा जिसके लिए सभी आवश्यक कार्य किया जा रहा है