कुनकुरी की स्वच्छता दीदी कचरा प्रबंधन से कर रहीं अतिरिक्त कमाई
कुनकुरी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री के मार्गदर्शन से नगर पंचायत कुनकुरी की स्वच्छता दीदी अपशिष्ट से आय अर्जित कर रही हैं। घर-घर कचरा कलेवशन से मिले सूखा कचरा से यह फायदा उन्हें मिला है। दरअसल नगर पंचायत कुनकुरी के 15 वार्डों में एक एसएलआरएम सेंटर है, जहां करीब 33 स्वच्छता दीदी काम कर रहीं हैं। हर दिन सुबह ये डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए निकल पड़ती हैं। घरों से पुट्ठा, प्लास्टिक से बने सामान, टीना-लोहा से बने सामग्री, शीशी बोतल, रद्दी कागज आदि कचरा लेकर एसएलआरएम सेंटर लाती हैं।
इसके बाद इस कचरे से सूखा-गिला कचरा अलग करती हैं। गीले कचरे से खाद बनाने का काम किया जाता है और सूखे कचरे को तोड़कर बड़ी-बड़ी बोरियों में पैक कर रख दिया जाता है। पुट्ठा को बेलिंग मशीन द्वारा बेल किया जाता है। इस सूखे कचरे को हर महीने स्वच्छता दीदीयों द्वारा संबंधित अनुबंधित फर्म को बेचा जाता है। एसएलआरएम सेंटर से सूखा कचरा हर माह बेचा जाता है। यह पैसा समूह के खाते में आती है। यह राशि सभी स्वच्छता दीदी आपस में प्राप्त राशि बटवारा किया जाता है इस संबंध से मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता दीदी के द्वारा नगर के सभी वार्डो में डोर टू डोर कचरा एकत्र किया जाता है जो नगर को साफ रखने में अपना प्रमुख योगदान दे रही है मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय द्वारा नागरिको से निवेदन किया है कि सभी निर्धारित यूजर चार्ज की राशि का अवश्य भुगतान करेंगे जिससे नगर को साफ रखा जा सके