छत्तीसगढ़ / कांकेर

बीहड़ क्षेत्र के ग्राम मातला ब में जिला प्रशासन ने लगाया जनसमस्या निवारण शिविर

 ग्रामीणों से मिले 107 आवेदन

 कांकेर । कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज अंतागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मातला ब में किया गया, जहां ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 107 आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों के स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने कहा कि अंतागढ़ विकासखंड का यह दूरस्थ और बीहड़ क्षेत्र में स्थित मातला ब में जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं और मांगों से अवगत होने जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित मूलभूत आवश्यकताओं पर केंद्रित योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करना शासन की पहली प्राथमिकता है। शिविर में ग्रामीणों को जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े और अपर कलेक्टर बी एस उईके ने भी संबोधित किया। 

इस दौरान अतिथियों के द्वारा बुधनी बाई और मानकी कावड़े की गोद भराई रस्म कराई गई तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 हितग्राही को छड़ी वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क औषधि प्राप्त की। इसके अलावा अन्य विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्रतानुसार उनका लाभ लेने की अपील की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्यामा पट्टावी, जनपद उपाध्यक्ष भुवन लाल जैन, जनपद सदस्य जुगेर कोमरा, लक्ष्मण उसेंडी, सरपंच मातला ब कामो बाई पोटाई सहित आसपास के ग्रामों के जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image