नाम निर्देशन के पहले दिन नगरपालिका कांकेर के लिए 7 ने खरीदे आवेदन
कांकेर । नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु आज से नाम निर्देशन पत्र का वितरण प्रारंभ हो गया है। आज प्रथम दिवस नगर पालिका परिषद कांकेर के लिए सात लोगों ने नाम निर्देशन पत्र पार्षद पद हेतु खरीदे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन के पत्र का विक्रय 22 जनवरी से प्रांरभ हो गया है, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी दोपहर 03 बजे तक, मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होना तय है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तथा 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं।