राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई जाएगी शपथ
नवीन मतदाताओं को बैज लगाकर किया जाएगा स्वागत
कांकेर । राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ली जाने वाली मतदाता शपथ 24 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला कार्यालय प्रांगण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा दिलाई जाएगी। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 02 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर श्री आनंद कुमार धु्रव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी तथा 18 एवं 19 आयु वर्ग के नवीन युवा मतदाताओं को बैज लगाकर स्वागत किया जाएगा एवं ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के 03 उत्कृष्ट बूथ लेवल अधिकारियों एवं 01 प्रोफेसर नोडल ऑफिसर को भी सम्मानित किया जाएगा।