निकाय-पंचायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
कांकेर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार के शिकायत एवं समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है,
जिसका दूरभाष नम्बर 07868-241126 है। नगरीय निकाय के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन की प्रक्रिया आगामी 27 जनवरी से प्रारंभ होगी।