छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

गणतंत्र दिवस की मुख्य अतिथि होंगी विधायक लता उसेण्डी

 नारायणपुर । जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी होंगे। जिला स्तर पर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। 9.30 बजे हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़कर जनता के नाम मुख्यमंत्री संदेश का वाचन करेंगे। 10 बजे मार्चपास्ट संपन्न होने के पश्चात् दल के प्रभारियों के साथ परिचय प्राप्त कर फोटा सेशन किया जाएगा। 10.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएग। 10.25 बजे स्कूल छात्रा छात्राओं द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, तत्पश्चात राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभाग द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक दलों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image