छत्तीसगढ़ / कोरिया

सांसद चिंतामणि महराज ने कोरिया में फहराया तिरंगा

 कोरिया । 76वें गणतंत्र दिवस पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला।

गणतंत्र की शक्ति और माओवाद पर प्रहार
सांसद महराज ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का गणतंत्र अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की मजबूती के कारण दुनिया में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवाद की चुनौती को कम करने के लिए सरकार ने सुरक्षा बलों और विकास योजनाओं के माध्यम से निर्णायक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा ‘गणतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों को हमारी सरकार ने विफल किया है। पिछले एक साल में 260 से अधिक नक्सलियों का खात्मा हुआ है, जिससे बस्तर और अन्य क्षेत्रों में विकास के नए द्वार खुले हैं‘।

विकसित छत्तीसगढ़ का विजन
महराज ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष में विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा, वर्ष 2047 में जब भारत की स्वतंत्रता के 100 साल पूरे होंगे, तब एक सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा। सरकार ने जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर पारदर्शिता और ईमानदारी का परिचय दिया है।

संविधान की महत्ता पर जोर
उन्होंने संविधान को पवित्र दस्तावेज बताते हुए कहा कि यह मानवता और समानता के आदर्शों का प्रतीक है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के विचारों ने इस संविधान को मजबूत आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा हमारी जिम्मेदारी है कि इस धरोहर को सहेजें और आने वाली पीढ़ियों को इसके महत्व से अवगत कराएं।

शुभ संकल्प, सच्चाई, ईमानदारी और पुरखों की परंपरा है

 


उन्होंने कहा कि हमारे पास शुभ संकल्प है। सच्चाई है। ईमानदारी है और पुरखों की परंपरा से आई शक्ति है। हम आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ेंगे और हर बाधा को पार कर एक उज्ज्वल सशक्त विकसित छत्तीसगढ़ के अपने सपने को मूर्त रूप देंगे। अंत में उन्होंने अथर्ववेद का मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कृतं में दक्षिणे हस्ते जयो मे सव्य आहितः। कार्य का शुभ संकल्प मन में हो तो सफलता जरूर मिलती है।

 


कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया के संचालक सौरभ सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर डीडी मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत पटेल, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, बड़ी संख्या में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image