छत्तीसगढ़ / कोरिया

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कोरिया जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

कोरिया। देश के इतिहास में 30 जनवरी का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा दिल्ली के बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

इसी अवसर पर आज जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता, अपर कलेक्टर डी.डी. मंडावी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अधिकारियों ने महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग पर चलकर हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।



Leave Your Comment

Click to reload image