छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

ईव्हीएम से मत डालने मिडिया प्रतिनिधियों का कार्यशाला आयोजित

नारायणपुर। नगरपालिका के आम निर्वाचन 2025 ई. व्ही. एम. के माध्यम से कराया जाएगा। ईव्हीएम. के माध्यम से अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु निर्वाचन के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में मिडिया प्रतिनिधियों का कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में आईबीसी  24 के संवाददाता असफाक अहमद, आकाशवाणी के संवाददाता प्रमोद पोटाई, अनादी टीवी के संवाददाता अनामिका विश्वास, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, मास्टर ट्रेर्नस भगवानदास चांडक, ग्वालसिंह ठाकुर, कमलेश सिंह उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image