प्रेक्षक ने किया माहुरबंदपारा मतदान केन्द्र का निरीक्षण
मतदान संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कांकेर । नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक कुमार विश्वरंजन (भा.प्र.से.2020) ने आज माहुरबंदपारा स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ड्यूटीरत कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा मतदान केन्द्रों और निर्वाचन संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत हुए। उन्होंने मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने और निर्धारित समय में निर्वाचन प्रक्रिया बेहतर ढंग से संपादित करने हेतु मतदान कर्मचारी को निर्देशित किया।