त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान एवं मतगणना, शुष्क दिवस घोषित
कांकेर, । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदान एवं मतगणना के समय जिले में देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों, मदिरा दुकानों से संलग्न अहातों एवं एफ. एल7 (सैनिक कैंटीन) में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 17 फरवरी को प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है।
इसी तरह 20 फरवरी को द्वितीय चरण में होने वाले भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल क्षेत्र की देशी/विदेशी मदिरा दुकान नारायणपुर (भानु.), दुर्गूकोंदल और सैनिक कैंटीन केंवटी में मतदान एवं मतगणना दिवस 18 फरवरी को अपराह्न 03 बजे से 20 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसके अलावा 23 फरवरी को तृतीय चरण के मतदान एवं मतगणना हेतु विदेशी मदिरा दुकान बांदे और सैनिक कैन्टीन अंतागढ़ (कुहचे) में 21 फरवरी के अपराह्न 03 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक उन्होंने शुष्क दिवस घोषित किया है। मतदान एवं मतगणना अवधि में संबंधित क्षेत्र में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।