छत्तीसगढ़ / सरगुजा

मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय पहुंचकर बच्चों से मिले कलेक्टर

 अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर विकासखंड बतौली के कुनकुरी स्थित मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नेत्रहीन बच्चों से सरल और सहज ढंग से चर्चा कर बच्चों के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया।  

 मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक के 61 नेत्रहीन बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर ने विद्यालय के अध्ययन कक्ष, कुर्सी-टेबल, संगीत कक्ष, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उन्हें शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने को कहा। साथ ही, अधूरे निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, जनपद सीईओ सहित विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद थे।

Leave Your Comment

Click to reload image