छत्तीसगढ़ / रायगढ़

छत्तीसगढ़ का बजट प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है- प्रदेश चेम्बर

 रायगढ़।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार जो कार्य कर रही है वह आने वाले दिनों में प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रायगढ़ अध्यक्ष हीरा मोटवानी एवं महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज जो बजट पेश किया है वह भी दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें वित्त का आबंटन इस तरह से किया गया है कि प्रदेश में बेहतर आधारभूत संरचना के साथ-साथ सरल एवं उम्दा प्रशासन, तकनीक का उपयोग, साथ-साथ औद्योगिक संवर्धन जिसे गति के नाम दिया गया है। जिससे न केवल लोगों को सुविधा होगी बल्कि औद्योगिक क्षेत्र के संवर्धन के  साथ बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी।

इसी तरह महतारी वंदन योजना ,नर्सिंग कॉलेज ,फिजियोथेरेपी कॉलेज, फार्मास्यूटिकल पार्क ,मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना प्रदेश के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक उम्दा सड़कों का जाल प्रदेश की राजधानी को स्टेट कैपिटल रीजन बनाना मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना ,छोटे व्यापारियों के पुराने वेट एवं सेल टैक्स की माफी ,संपत्ति हस्तांतरण में लगने वाले स्टांप ड्यूटी में छूट जैसे निर्णय स्वागत योग्य है।  कुल मिलाकर यह बजट आने वाले दिनों में प्रदेश की तरक्की में अपनी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी की बजट में समाधान स्कीम की भी घोषणा हो जाएगी परंतु वह नहीं हो पाई है अतः वित्त मंत्री जी से निवेदन है कि वह जल्दी से जल्दी अपने घोषणा पत्र के अनुसार समाधान स्कीम को भी लागू करवाएं  ।

Leave Your Comment

Click to reload image