छत्तीसगढ़ / सरगुजा

संभागायुक्त ने सुशासन तिहार अंतर्गत रघुनाथ नगर का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही पर जताई नाराजगी

 अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा ने सुशासन तिहार 2025  के अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कमियां पाए जाने पर संभागायुक्त आयुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाड्रफनगर पर नाराज़गी जताई।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने देखा कि ग्राम पंचायत में समाधान पेटी व्यवस्थित रूप से नहीं लगाई गई है। साथ ही, प्रचार-प्रसार में कमी, पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्रों की अनुपलब्धता, भ्रमण दल का गठन न होना, और आवेदन पत्र भरवाने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित न करना जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं।

 
 

इसके अतिरिक्त, आयुक्त ने ग्राम बेबदी का भी दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मार्च माह का राशन अब तक 171 हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर आयुक्त ने नाराज़गी प्रकट करते हुए ज़िला खाद्य अधिकारी बलरामपुर को तत्काल समस्या का निराकरण कर आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave Your Comment

Click to reload image