शौहर की नृशंस हत्या, पहले खिलाईं नींद की गोलियां, फिर हाथ-पैर बांधकर घोंट दिया गला, बेटी ने खोला राज
अंबिकापुर। एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के चक्कर में इन दिनों शादीशुदा जिंदगियां तबाह हो रही हैं। कभी पति या पत्नी की हत्या हो रही है तो कभी प्रेमी की। ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के लुंड्रा से सामने आया है। यहां एक महिला का किसी और से अवैध संबंध चल रहा है। यह बात जब पति को पता चली तो उसने उसे ही रास्ते से हटा दिया।
खाने में उसे नींद की गोलियां दे दी। इससे पति को तत्काल नींद आ गई। इसके बाद पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के सामने उसके हाथ-पैर खाट से बांध दिए और सिर को पॉलीथिन से ढंक दिया। फिर अपने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पति की हत्या (Murder in illegal relation) करने के बाद वह बेटी को लेकर रात में दूसरे घर चली गई। इस दौरान उसने बेटी से कहा कि अब्बू सो रहे हैं, तुम्हे भी नींद आ रही होगी। इसके बाद दोनों सो गए। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से पति को नींद की गोलियां खिला रही थी। पति के सो जाने के बाद प्रेमी से मिलने जाया करती थी।