डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में प्रवेश, आवेदन 30 तक
कोंडागांव । जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् जिले में संचालित 5 डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें आर.टी.ई. एवं शासकीय कोटा के तहत इंट्री क्लास में 30 सीट निर्धारित है। इसके साथ ही के.जी. 2 से कक्षा 8 वीं तक रिक्त सीट पर एडमिशन दिया जा रहा है। उक्त कक्षाओं के रिक्त सीट में प्रवेश के लिए संबंधित संस्थाओं से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने सहित प्रतिपूर्ति कर 30 मई 2025 तक जमा किया जा सकता है। के.जी. 1 हेतु आयु सीमा 3 से 4 वर्ष के बच्चों को लिये जाने का प्रावधान है। जिसमें आरटीई 12 1 (सी) में प्रवेश के लिए 04 आवश्यक दस्तावेज में से जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा के नीचे प्रमाण पत्र, सरकारी अस्पताल से प्रमाण पत्र या चाइल्ड वेलफेयर समिति की सूची में पात्रता शामिल है। आवेदन करते समय मोबाईल नम्बर अपने घर परिवार के सदस्यों का दें ताकि समय पर सूचना प्राप्त हो सके।