छत्तीसगढ़ / कोरबा

आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत, तीन किसानों को नुकसान

 कोरबा । जिले के छुईडोडा सोल्वा गांव में मंगलवार दोपहर मौसम की मार से बड़ा नुकसान हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन किसानों — रामलाल, दुलार और अमर सिंह — को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है। मंगलवार को भी सुबह से हल्की बारिश जारी थी। किसान रोज की तरह बकरियों को चराने पास के मैदान में ले गए थे। करीब एक घंटे तक बकरियां चरती रहीं, इसी दौरान बिजली चमकने लगी और डर के मारे सभी बकरियां एक पेड़ के नीचे जुट गईं। अचानक तेज आवाज के साथ बिजली उसी पेड़ पर गिरी और सभी बकरियां झुलसकर मर गईं।

किस्मत से किसान थोड़ी दूरी पर एक अन्य पेड़ के नीचे खड़े थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी गई है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और मुआवजा देने की प्रक्रिया राजस्व परिपत्र के तहत चल रही है। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image