छत्तीसगढ़ / कोरबा

लेमरू, भैंसामुड़ा, रामपुर और केंदई में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर 27 को

 कोरबा । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 27 जून को विकासखंड कोरबा के ग्राम लेमरू कलस्टर में सम्मिलित ग्राम कुटुरूवां, अरसेना, सुर्वे, बड़गांव, देवपहरी, कनसरा, जाताडांड, डोकरमना, कुदरीचिंगर, गढ़उपरोड़ा, बहेरा, रांपा, केरीझेरिया, अरेतरा, लेमरू, कुउबहार, विमलता, रपता और नकिया के लिये हाई स्कूल लेमरू, विकासखंड करतला के ग्राम भैंसामुड़ा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम भैंसामुड़ा, बधवाभांठा (सलिहाभाठा), जोगीपाली (क) और ढनढनी के लिए ग्राम भैंसामुड़ा, विकासखंड  पाली के ग्राम रामपुर कलस्टर में सम्मिलित ग्राम रामपुर, अण्डीकछार, कसियाडीह, झांझ, मुरली और बम्हनीकोना के लिए ग्राम रामपुर और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम केन्दई कलस्टर में सम्मिलित ग्राम अरसिया, नवापारा, धजाक, गिधमुड़ी, कोठीखर्रा, केन्दई, ठुठीपीपर, उचलैंगा, खिरटी, केतमा, पुटा, मदनपुर, मोरगा, पतुरियाडांड और ग्राम साखो के लिए ग्राम केन्दई में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image