छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह माननीय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी के द्वारा श्रीमती शेफाली घोष को सम्मान

 छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह माननीय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी के द्वारा श्रीमती शेफाली घोष को सम्मान


टी जी बी मीडिया डायरेक्टर पुष्पा साहू जी व मीडिया परिवार अमित भांडेकर जी का आभार


बिलासपुर - दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय गायन नृत्य टैलेंट  फैशन शो दिव्यांगों को सम्मानएवं सम्मान समारोह कार्यक्रम डॉक्टर जेठू साहू रिसोर्ट में टीजीबी मीडिया द्वारा 28 एवं 29 जून दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह रखा गया जिसमें बिलासपुर छत्तीसगढ़ से शेफाली घोष अनीता दुआ चुन्नी मोरिया और छाया ठकराल को जजमेंट का अवसर मिला। और हम सभी को राज्य स्तरीय 29 जून को सम्मान भी किया गया श्रीमती शेफाली घोष सम्मान पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है और उन्होंने  कहा समाज के लिए राष्ट्र के लिए 30-35 साल से लगातार निस्वार्थ काम कर रहे हैं। आज टीजीबी मीडिया द्वारा राज्य स्तरीय मुझे सम्मान मिला है यह मां दुर्गा देवी का आशीर्वाद है हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।इस प्रकार का सम्मान बीच-बीच में होते रहना चाहिए।इससे सभी लोगों का उत्साह वर्धन होता है। और लोग आगे बढ़ चढ़कर समाज सेवा में आगे आकर काम करते हैं।29 जून सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक माननीय केंद्र मंत्री तोखन साहू जी द्वारा हरिहर ऑक्सीजोन में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण कर हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका का अवलोकन हमारे आदरणीय श्री भुवन वर्मा, और शंकर यादव जी के नेतृत्व में हुआ। एवं महिला विंग सभी ड्रेस कोड में नक्षत्र वाटिका के आउटर में अशोक का पेड़ का रोपण कर संरक्षण का भी संकल्प लिए।3.500 पौधों का रोपण कर निरंतर सेवा कर एक उद्यान के रूप में विकसित किया जा चुका है।प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति, अनिल टाह जी, डॉ विनोद तिवारी संरक्षक, पीके पंचायती, लक्ष्मी नारायण स्वर्णकार इंजीनियर, प्रदीप कोस्टा इंजीनियर उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिल टाह वास्तु नवग्रह नक्षत्र वाटिका के निर्माण और उसकी आम जीवन के महत्व पर प्रकाश डालें। प्रोफेसर एडीएन बाजपेई डॉ विनोद तिवारी पीके पंचायती ने भी संबोधित कर हरिहर परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दिए प्रोफेसर एडीएन वाजपेई को दीर्घकालीन एकेडमिक सेवा के लिए सप्त ऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया। पर्यावरण क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य करने के लिए पौधा प्रेमी योद्धा दुजराम को हरिहर छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भवन वर्मा डॉक्टर शंकर यादव श्री राम यादव ने किया। इस अवसर पर रेखा मदन मोहन गुल्ला, संतोषी भुवन वर्मा, शेफाली निर्मल घोष, प्रीति हितेश चौहान, संजय वर्मा, ममता गुप्ता, श्रीराम यादव, सुनील पूर्णिमा झा, तारा किरण साहू, किशोर विद्या दुबे, आरती अजय रजक, पंकज सीमा कुंभज, प्रमोद गंगासाहू, शिव संध्या सारथी, लता गुप्ता, कल्पना गुप्ता, मोहित श्रीवास, ओपी गुप्ता, योगेश संतोष, निर्मल अग्रवाल, शेखर शर्मा, सतीश वर्मा, चिंतामणि साहू, कालू गंभीर, वंश गुप्ता, डीएस पो पोरते, अरविंद दादा, शिव शंकर अग्रवाल, डॉ सचिन पांडे, मोरध्वज साहू, शाहित भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image