महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में बैंकर्स की भूमिका अहम- डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी
मंथन कक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
कोरिया । जिला पंचायत कोरिया के मंथन कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तत्वावधान में एक दिवसीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला स्वसहायता समूहों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंकर्स की भूमिका को स्पष्ट करना और बैंक लिंकेज की प्रक्रिया को सरल बनाना था।
कार्यशाला में जिले के सभी प्रमुख बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ-साथ बिहान से जुड़े कैडर और महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेशनल रिसोर्स पर्सन गगन भुइया ने बैंकर्स को बिहान मिशन की विस्तृत कार्यप्रणाली, समूह बैंक लिंकेज, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत ऋण प्रक्रिया और वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम में राज्य कार्यालय से राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि श्महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें बैंकर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।श् उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले में लगातार महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डॉ. चतुर्वेदी ने बैंकर्स से आग्रह किया कि वे महिला समूहों द्वारा प्रस्तुत ऋण प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें और स्वीकृत राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें ताकि महिलाएं समय पर अपने उद्यम शुरू कर सकें। उन्होंने बिहान टीम और बैंकर्स के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रकरण निर्माण, स्वीकृति प्रक्रिया और ऋण वितरण के विभिन्न चरणों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।